Tuesday, August 26, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 लैपटॉप, एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


बुलंदशहर अवगत कराना है कि दिनांक 17.07.2025 को वादीया आयुषी सिन्हा पुत्री विनय कुमार निवासी म0न0 बी 144  यमुनापुरम भूड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने साइबर थाना पर तहरीर दी कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। जिसके  पश्चात आवेदिका को कॉल आया एंव वादिया से ICICI बैंक में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से  विभिन्न विभिन्न खातो में लगभग 2,16,800/- रुपये डलवा लिये। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना बुलन्दशहर पर मुअसं- 29/2025 धारा 318(4),338,336(3), 340(2),61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। 

उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार व सचिन कुमार को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर व 12 मोबाइल कीपेड व 02 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया वह अपने अन्य साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेटर चलाते है  तथा  फ्रर्जी  सिम खरीदते है। कीपेड मोबाइल फोन से कॉल करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैक खाते मे पैसे डलवाते है। बेरोजगार व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपना आदि से खरीदते है तथा आवश्यकता अनुसार नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1. मनीष कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद  निवासी ग्राम बेतिया  मनुवापुर जिला पश्चिम  चम्पारण (बिहार)

2.      सचिन कुमार  पुत्र श्री हिम्मत सिंह निवासी सींघना कीथम  थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

1. 02 लैपटॉप

2. 12 मोबाइल फोन कीपेड (भिन्न-भिन्न कम्पनी)

3.       02 स्मार्ट मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी)

4.       12 एक्टिविटी सिम 

5. 01 प्रिंटर (एचपी कम्पनी)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. राजेश चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम 

2.निरीक्षक सलाउद्दीन थाना साइबर क्राइम

3. उ0 नि0 पंकज चौधरी

4.है0का0 राकेश शर्मा, का0  पंकज कुमार  




मीडिया सेल बुलन्दशहर

नोएडा से चुराई गाड़ी को सूचना के आधार पर भूड चौराहे पर पकड़ा एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ने

 बुलन्दशह जिला नियंत्रण कक्ष बुल



न्दशहर में नियुक्त है0का0 अजीत कुमार व प्रधान परिचालक उ0नि0 जावेद अली अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा परी चौक जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी की गयी एक सफेद रंग की अर्टिगा गाडी की प्राप्त सूचना पर तत्काल चैकिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष से पूर्ण सजगता एवं तत्तपरता के साथ आर टी सैट से सी0क्यू0 करते हुए गाडी की घेराबन्दी की कार्यवाही करायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त सफेद अर्टिगा गाडी को  भूड चौराहे पर पकड लिया गया। जिसके कम्र मे आज दिनांक 25.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय मे जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी/कर्माचारीगण को उतसाहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य मे इसी प्रकार मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

साइबर अपराधो से निपटने के लिये परिक्षेत्रीय पुलिस को किया जा रहा प्रशिक्षित

 .                

             मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय

               Cytrain प्रशिक्षण

▪️परिक्षेत्र मे 786 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो ने प्राप्त किया Cytrain (Cyber Crime Training) प्रशिक्षण

▪️  1050 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी प्रशिक्षणरत


                  *पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी


ने बताया कि साइबर अपराध एक जटिल प्रवृत्ति का अपराध है, इसमें साइबर अपराधी तकनीक का प्रयोग कर आम जनता से वित्तीय धोखाधड़ी एवं अन्य प्रकार के साइबर अपराध करते हैं। साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों से निपटने की दिशा में कार्यकारी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सही व समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाना शासन एवं मुख्यालय का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर अपराध से सम्बन्धित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु *राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) के सहयोग से ऑनलाइन पोर्टल Cytrain* प्रारम्भ किया गया है जिसके माध्यम से साइबर अपराध, साइबर स्वच्छता तथा साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण समस्त पुलिस कर्मियो को प्राप्त कराया जाना है। 


➡️ इसी क्रम मे परिक्षेत्र के जनपदो में साइबर हैल्प डेस्क, साइबर थाना, थाना प्रभारी, साइबर सम्बन्धी विवेचनाओ के विवेचक, राजपत्रित अधिकारियों व अन्य सभी को प्रशिक्षण प्राप्त कराया जा रहा है। मेरठ परिक्षेत्र के जनपदो मे 786 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा Cytrain प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 1050 प्रशिक्षणरत हैं ।

➡️ जनपद मेरठ मे 223 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 354 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 03 राजपत्रित अधिकारी, 01 थाना प्रभारी, 58 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 161 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 13 राजपत्रित अधिकारी, 27 थाना प्रभारी, 211 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 103 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद बुलन्दशहर मे 314 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 147 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 02 राजपत्रित अधिकारी, 14 थाना प्रभारी, 73 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 225 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 10 राजपत्रित अधिकारी, 16 थाना प्रभारी, 58 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 63 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद बागपत मे 158 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 518 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 02 राजपत्रित अधिकारी, 05 थाना प्रभारी, 15 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 136 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 05 राजपत्रित अधिकारी, 06 थाना प्रभारी, 269 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 238 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद हापुड़ मे 91 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 31 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 05 राजपत्रित अधिकारी, 06 थाना प्रभारी, 11 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 69 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 02 राजपत्रित अधिकारी, 05 थाना प्रभारी, 12 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 12 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।


      _डीआईजी  ने बताया कि बदलते हुए डिजिटल परिदृश्य मे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो जैसे- साइबर धोखाधड़ी, साइबर स्टाकिंग, साइबर बुलिंग, फिसिंग, पहचान की चोरी आदि से निपटने के लिये पुलिस अधिकारियो को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए यह एक व्यापक पहल है ।_ 


 

मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ।

02 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान ,अवैध असलहा व कारतूस,चाकू बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.08.2025 को थाना ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम कुटवाया के पास खाली पडी कालोनी से 02 शातिर चोरो को चोरी की 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर व अवैध असलहा कारतूस,चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1- ललित पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम पलाखे थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

2- बब्लू पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

बरामदगी का विवरण-

1. 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर

2. 01 अवैध तमंचा मय कारतूस

3. 01 अवैध चाकू

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद उपरोक्त सामान को दिनांक 07.08.2025 को थाना ककोड क्षेत्रान्तर्गत से वादी के फार्म हाउस ग्राम खडूपुरा से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना ककोड पर मुअसं 262/25 धारा 305(2) बीएनएस पंजीकृत है अभियुक्तों की गिरप्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। 

अभियुक्त ललित का आपराधिक इतिहास-

1- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

2- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

अभियुक्त बब्लू का आपराधिक इतिहास-

1- मुअसं-1205/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

2- मुअसं-138/18 धारा 147,148,149,307,323,506 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

3- मुअसं-115/19 धारा 147,148,149,307,504 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

4- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

5- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- कवीश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड़।

2.उ0नि0 अभ्येन्द्र कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार,उ0नि0 अतुल झा

3.है0का0 चन्द्रवीर सिंह ,का0 आकाश कुमार,का0 दिनेश कुमार


मीडिया सेल बुलन्दशहर

Thursday, August 21, 2025

बुलंदशहर डीएम के जांच के लिए लिखा गया पत्र डाक में चढ़ने के बाद कैसे हुआ गायब बताएं सीएमओ बुलंदशहर

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट।    सीएमएसडी स्टोर में नियमानुसार आखिर क्यों नहीं की गई तैनाती, शिकायत कर्ता ने कमिश्नर से लिखित में की शिकायत-                       डीएम का पत्र सीएमओ कार्यालय से आखिर कैसे हुआ गुम किसकी रही मिलीभगत आखिर जिम्मेदार कौन

बुलंदशहर:- स्वास्थ्य विभाग में रोज कुछ न कुछ कारनामे सामने आते रहते हैं। जैसे अब चीफ फार्मासिस्ट के पद पर नियम के विरुद्ध तैनाती का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से शिकायतकर्ता ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता  की शिकायत पर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर डीएम को एक लिखित पत्र भेजा। उस लिखित पत्र का बुलंदशहर डीएम ने संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर सीएमओ को जांच करने के लिए एक लिखित पत्र भेजा, लेकिन सोचने की बात यह है कि कार्यालय से आखिर डाक में चढ़ने के बाद लिखित पत्र कहां गुम हो गया आखिर उसे जमीन खां गई या आसमान ( सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार)। आखिर सीएमओ को पत्र क्यों नहीं मिला है,? या जांच से बचाने के लिए मिली भगत से किया गया यह खेल??


सूत्रों से मिली जानकारी व सबूतों के आधार पर न्यू हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता विनय सिंह ने मेरठ कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2024 के अक्टूबर में तत्कालीन सीएमएसडी स्टोर इंचार्च/ चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया सेवानिवृत्त हो गए। नियमानुसार सीएमएसडी स्टोर का प्रभार चीफ फार्मासिस्ट को दिया जाता है, लेकिन सीएमओ ने नियमों को दरकिनार करते हुए फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को चीफ फार्मासिस्ट का कार्यभार दे दिया। जबकि विभाग में कई चीफ फार्मासिस्ट मौजूद हैं। अधिवक्ता ने कमिश्नर से जांच कर कार्यवाही की मांग की। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने बुलंदशहर डीएम श्रुति शर्मा को शिकायती पत्र फार्रवार्ड करते हुए जांच के निर्देश दिए। जिस पर बुलंदशहर डीएम ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। आपको बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह में यह शिकायती पत्र सीएमओ कार्यालय की डाक में पहुंच गया, लेकिन उसके बाद शिकायती पत्र गुम हो गया या मिली भगत करके हटा दिया गया। यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत कई बड़े अफसरों को भी भेजा गया। बुलंदशहर डीएम द्वारा भेजे शिकायती पत्र का डाक में चढ़ने के बाद गुम होने का मामला बुलंदशहर जिले के सभी अस्पतालों में चर्चा का विषय बन गया है। जब इसकी जानकारी पत्रकारों के द्वारा सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे से ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया था, लेकिन जांच पत्र नहीं मिला। हाईकोर्ट में तारीख के चलते बाहर रहना पड़ा। गुरुवार को पत्र को दिखवाता हूं अगर पत्र नहीं मिलता है तो स्टाफ को कारण बताओं नोटिस जारी कर आख्या ली जाएगी। वहीं फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का कहना है कि चीफ फार्मासिस्ट का चार्ज किसी और के पास ही है। मेरी तैनाती सहयोग के लिए ही लगाई गई है। लेकिन सवाल तो यह उठता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही विभाग में हुई तो कैसे??



चाकू दिखा कर महिला के मित्र ने महिला से किया दुष्कर्म, बहन भाई के रिश्ते को किया कलंकित





आरोपी कथित पत्रकार ने बहन भाई के रिश्ते को किया कलंकित


मैरिस रोड इलाके के होटल में वारदात, आरोपी कथित पत्रकार पुनीत शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने कहा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल...

आरोपी कथित पत्रकार बुलंदशहर में खुलेआम कर रहा पत्रकारिता नहीं है उसे उच्च अधिकारियों का डर आखिर क्यों


डिबाई (नीरज सुदामा)! नगर की महिला संग उसके दोस्त ने मैरिस रोड इलाके के होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनकर महिला को किया बदनाम। महिला ने क्वार्सी थाने में आरोपी कथित मीडिया कर्मी पुनीत शर्मा जोकि अपने आप को न्यूज इण्डिया चैनल का बुलंदशहर जिला संपादक बताता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हे। महिला ने बताया कि उसकी अलीगढ़ में रिश्तेदार हे। वह उपचार के लिए अलीगढ़ आती रहती हे। आरोपी कथित मीडिया कर्मी मोहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद डिबाई निवासी पुनीत शर्मा की उसके पति से दोस्ती है। घर भी आना जाना है। पिछले माह की 17 जुलाई को महिला अपने बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में अलीगढ़ आई थी आरोपी को इसकी जानकारी हो गई। उसने महिला को फोन करके कहा कि वह उसे उसके पति के विषय में मिलकर कुछ बताना चाहता है। वह अभी रासलगंज के निकट आ जाओ। महिला अपने पति का दोस्त और उसे बहन मानने के विश्वास पर रासलगंज पहुंची। आरोप है कि बातों में लगाकर वह महिला को सेंटर प्वाइंट अलीगढ़ मेल रोज इन होटल में कमरा नंबर 302 में ले गया। और कमरे का दरवाजा लोक कर दिया महिला ने जब पुनीत शर्मा से कहा कि भईया ये क्या कर रहे हो आप ने मेरे पति के बारे में कुछ बताने एवं व्यापार संबंधित वार्ता के लिए बुलाया परन्तु कमरा लोक कियू कर रहे हो तो पुनीत ने अपनी जेब से एक चाकू निकाल कर उसको चुप चाप बैठने को कहा और बोला कि में तुझे जान से मार डालूंगा या में जैसा केहू बेसा कर और बोला यहां कमरा मैने अपने व अपनी पत्नी के नाम से बुक कराया हे में तुझको मार भी दूंगा तो कुछ पता नहीं चलेगा। महिला ने बताया कि चाकू दिखा कर मेरे साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाई। और मैने जब पुनीत से कहा कि तुमने मेरी जिंदगी खराब कर दी और में तुमको अपना भाई मानती थी अब में अपने पति और पुलिस को जाकर बताऊंगी। पुनीत ने कहा कि अगर तूने अपने पति या पुलिस को कोई बात बताई तो में वीडियो वायरल कर तेरा और तेरे पति का जीना हराम कर दूंगा। अगले दिन 18 जुलाई को फिर पुनीत ने उसी जगह बुलाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। और बोला कि अगर आएगी आज तो में वीडियो डिलीट कर दूंगा। महिला डर के मारे उसके बताए हुए वहीं स्थान पर पहुंची। होटल में रात भर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला रात भर रोटी रही और आरोपी से गुहार लगाती रही की अब वीडियो डिलीट कर दो और मुझे जाने दो। पर आरोपी ने वीडियो डिलीट ना की और उसको होटल के बाहर थोड़ी दूर पर जाकर छोड़ आया। महिला किसी को कुछ ना बताते हुए अपने बच्चों को लेकर डिबाई अपने घर पहुंची और मोबाइल बंद कर दिया। 25 जुलाई को मोबाइल ऑन किया तो पुनीत का व्हाट्सएप मैसेज आया उस समय महिला ने अपने पति को पूरा प्रकरण बताया। महिला के पति ने आरोपी की पत्नी शिकायत की तो आरोपी ने महिला का वीडियो मोहल्ले के लोगों को दिखाकर उसे बदनाम कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी।

Wednesday, August 20, 2025

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि:



MBBS प्रथम वर्ष के छात्र को शोध हेतु ICMR से राष्ट्रीय अनुदान

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलन्दशहर को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उदय राज भाटिया,प्रथम वर्ष एम.बी.बी.एस. छात्र, का चयन प्रतिष्ठित आईसीएमआर शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (STS) परियोजना के लिए हुआ है। उनका *शोध विषय है – “क्षय रोग (टीबी) रोगियों में औषधि-प्रेरित दुष्प्रभावों के कारण होने वाले आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय।”*

यह शोध कार्य डॉ. सौरभ शर्मा, सह-प्राध्यापक, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा।


इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्र व उनके मार्गदर्शक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “यह उपलब्धि हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी। यह हमारे कॉलेज के लिए विशेष गर्व का विषय है, जिसने वर्ष 2024 में अपना पहला एम.बी.बी.एस. बैच प्रारंभ किया है।”


यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक क्षमता और शोध व नवाचार को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है

Tuesday, August 19, 2025

प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त सोनू को कराया दोषमुक्त :- मोहित कुमार सक्सैना एडवोकेट

बुलंदशहर :- आज तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित  बुलंदशहर न्यायालय से अपर जिला जज महोदय शिवानंद द्वारा सत्र वाद संख्या 25/2019 ,सरकार बनाम अमित आदि , धारा :- 307,506,120 भारतीय दंड संहिता , थाना :- खानपुर में आदेश पारित किया गया जिसमें अभियुक्त सोनू की तरफ से प्रभावी पैरवी अजय कुमार लोधी एडवोकेट, मोहित कुमार सक्सैना एडवोकेट, वीरेश सिंह एडवोकेट,अमन गुप्ता एडवोकेट (गुप्ता स्वीट्स वाले), गुड्डू कुमार एडवोकेट द्वारा की गयी और अन्य अभियुक्तों की तरफ से अन्य अधिवक्ताओं ने अपना प्रयास किया जिसमें आज न्यायालय द्वारा अभियुक्त अमित और जयकुमार उर्फ जैका को 7 वर्ष का कारावास और 40 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया और वहीं अभियुक्त सोनू को दोषमुक्त किया गया है। उक्त मामले में अभियुक्त सोनू के अधिवक्ता अजय कुमार लोधी ,मोहित कुमार सक्सैना,अमन गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे मुवक्किल को गलत तरीके से पुलिस द्वारा फसाया गया था। जिसमें आज हमें सफलता मिली है और हर अधिवक्ता का कार्य है अपने केस में पूरी तरह से मेहनत करना बाकी नतीजे कभी आपके पक्ष में होते है कभी आपके विपक्ष में होते है उससे एक अधिवक्ता को नहीं घबराना चाहिए। आज के नतीजे हमारे पक्ष में है आज न्यायालय द्वारा हमारे मुवक्किल को न्याय दिया गया है सभी लोग खुश हैं।





Wednesday, May 28, 2025

नौकरी के नाम पर ठगी करने व दुष्कर्म के आरोपियो पर मामला दर्ज

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट - प्रथम गौतमबुद्ध नगर की अदालत ने दिया है केस दर्ज आदेश

  बुलंदशहर (नि०प्र) :- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम गौतमबुद्ध नगर की अदालत ने नौकरी के नाम पर युवती से रुपये ठगने और दुस्कर्म करने वाले आरोपियो पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा निवासी युवती कोचिंग करती है । उसकी मुलाकात सिकंदराबाद के ककोड़ निवासी प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले श्यौराज शर्मा से हुई। उन्होंने कहा कि बड़ा बेटा प्रदीप शर्मा लखनऊ में प्रशासनिक अधिकारी और बेटी बबली शर्मा स्पेशल पुलिस अधिकारी है। कहा कि परिचित अरुण कुमार की कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाई है। झांसे में आई युवती ने प्रदीप से अपने भाई की नौकरी लगवाने की बात कही। आरोपितों ने नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये मांगे। युवती ने स्वजन से बात कर अरुण के माध्यम से एक लाख रुपये दे दिए। काफी समय तक

नौकरी नहीं लगने पर पीड़िता ने संपर्क किया तो आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। युवती और उसके स्वजन को आरोपितों ने लखनऊ बुलाया। जहां पर उससे एग्रीमेंट कराकर और रुपये दिए । जो ज्वाइनिंग लेटर दिया वह भी फर्जी निकला। पीड़िता ने रुपये लौटाने का कहा। पीड़िता का आरोप है कि अरुण उसे प्रदीप से रुपये दिलाने के बहाने बुला ले गया। कासना क्षेत्र में पहुंची जहां पर प्रदीप शर्मा और प्रदीप सिंह नामक युवक ने सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। कोर्ट के आदेश पर ईकोटेक कोतवाली में प्रदीप शर्मा, प्रदीप सिंह  समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



Saturday, December 14, 2024

भाजपा सरकार के कुशासन से जनता में मचा है त्राहिमाम, 18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी यूपी विधानसभा का घेराव।


 

प्रमोद सिन्हा गाजीपुर

गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कुशासन और गलत नीतियों की वजह से आज जनता त्राहिमाम कर रही है, अधिकारी निरंकुश हैं भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर हैं, किसान खेत की बजाय सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं के पास न नौकरी है न कोई काम, टैक्स के नाम पर सरकार जनता को लूट रही है, सरकार काम की जगह जुमलेबाजी कर रही है और अपने गुजराती धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यूपी में बिजली विभाग का ठेका गुजराती कंपनियों को, सीवर का ठेका गुजराती कंपनियों को, आज प्रदेश में बिजली की दर इतनी ज्यादा हो चुकी है कि प्रदेश का हर उपभोक्ता परेशान है, काम करने वाले भी परेशान हैं। प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन ने कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में  बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का वृहद स्तर पर घेराव किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें बड़ी संख्या में गाजीपुर के  कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ घेराव के लिए पहुचेंगे जिसका समर्थन काo जिलाध्यक्ष सुनील राम और काo शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ मौजूद कांग्रेस जनों ने भी किया और कहा कि गांव गांव से लोग लखनऊ पहुंचकर घेराव में शामिल होंगे। इसके बाद इन्हीं मुद्दों पर लंका स्थित कैंप कार्यालय में राघवेंद्र प्रताप सिंह और फसाहत हुसैन बाबू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा सरकार आम जन के साथ गलत कर रही है, आमजन की बजाय पूंजीपतियों के लिए कम करने वाली इस सरकार के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ विधान सभा का बड़े पैमाने पर घेराव होगा, जिसमें गाजीपुर के हर ब्लॉक से और आप पास के सभी जनपदों से लोग घेराव में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा सरकार को उनकी कुनीतियों के चलते आम जन और हर वर्ग परेशान है, सिर्फ भाजपा सरकार के चंद पिछलग्गू पूंजीपति ही सरकार से लाभ ले रहे हैं, इन्हीं सबका विरोध कांग्रेस सड़क से सदन तक कर रही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एआईसीसी सदस्य रविकांत राय डॉक्टर मारकंडेय सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक नारायण मिश्रा जनार्दन राय पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह एवं हामिद अली विद्याधर पांडे राजीव सिंह चंद्रिका सिंह महबूब निशा आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश पांडे मोहम्मद राशिद गुलवास यादव अखिलेश यादव करुणा निधि राय मोहम्मद इस्लाम अब्दुल्ला अजय कुमार दुबे डॉ सुमेर कुशवाहा रतन तिवारी प्रमिला देवी बृजेश कुमार श्याम नारायण लखन श्रीवास्तव मुसाफिर बिन्द अरविंद कुमार मौर्य ईनर्मल यादव वीरेंद्र कुमार राय सीताराम राय झुन्ना शर्मा राजेंद्र सिंह यादव राघवेंद्र चतुर्वेदी शशि भूषण राय आशुतोष कुमार सिंह सदानंद गुप्ता किरण आलोक यादव कुंदन खरवार इरफान अखिलेश यादव राजेंद्र प्रसाद बिंद आदि सैकड़ो के संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sunday, November 24, 2024

भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन (लता) का हुआ विस्तार


 बुलंदशहर भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन लता का आज नयागांव स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संगठन का विस्तार करते हुए संगठन के पीआरओ डॉक्टर चेतन मंगा ने बताया कि हमारा संगठन गरीब मजदूर व किसानों के हित को देखते हए बनाया गया है। हम अपने संगठन के हर कार्यकर्ता व सभी के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए प्रितपाल सिंह व विनोद गुप्ता को संरक्षक अभिभावक,शबाहुल हुसैन राष्ट्रीय प्रभारी , अरुण कुमार राष्ट्रीय सचिव, संजय कुमार गौतम राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कुलदीप कुमार सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री व मीडिया प्रभारी , प्रिया मंगा उर्फ हेमलता महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर चेतन मंगा राष्ट्रीय  पीआरओ बनाए गए

Sunday, September 1, 2024

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।


जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चोला पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम सहित गिरफ्तार किये गये। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1 देवा पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

2.महेन्द्र कुमार पुत्र भीमसैन निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी-

1. 04 भगोने एल्यूमीनियम (चोरी किये गये)।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30-08-2024 को थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नैथला हसनपुर में टैन्ट की दुकान से एल्यूमीनियम के भगोने चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना चोला पर मुअसं-178/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोला। 

2.उ0नि0 गय्यूर अहमद।

3.का0 अंकुर चौहान, का0 कुल्दीप कुमार। 

मीडिया सेल बुलंदशहर

Monday, August 12, 2024

रजिस्ट्रेशन की समस्या को लेकर चेयरमैन बार काउंसिल से मिले मोहित कुमार सक्सेना

बुलंदशहर :-  बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन  श्री शिवकिशोर गौड जी से खुर्जा स्थित फार्म हाउस पर अधिवक्ताओं के नए रजिस्ट्रेशन के संबंध में व आधिवक्तो को मिलने वाली सुविधाओं  तथा अधिवक्ताओं के प्रति सरकार के रवैये को लेकर मोहित कुमार सक्सेना एडवोकेट सह - सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर व बार के सदस्य अशोक वर्धन एवं मनीष प्रताप सिंह तथा कार्यकारणी सदस्य  शैलेंद्र किशोर सहित अन्य  अधिवक्ताओं द्वारा उक्त विषयो पर चर्चा की गई।