Saturday, December 14, 2024

भाजपा सरकार के कुशासन से जनता में मचा है त्राहिमाम, 18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी यूपी विधानसभा का घेराव।


 

प्रमोद सिन्हा गाजीपुर

गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कुशासन और गलत नीतियों की वजह से आज जनता त्राहिमाम कर रही है, अधिकारी निरंकुश हैं भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर हैं, किसान खेत की बजाय सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं के पास न नौकरी है न कोई काम, टैक्स के नाम पर सरकार जनता को लूट रही है, सरकार काम की जगह जुमलेबाजी कर रही है और अपने गुजराती धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यूपी में बिजली विभाग का ठेका गुजराती कंपनियों को, सीवर का ठेका गुजराती कंपनियों को, आज प्रदेश में बिजली की दर इतनी ज्यादा हो चुकी है कि प्रदेश का हर उपभोक्ता परेशान है, काम करने वाले भी परेशान हैं। प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन ने कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में  बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का वृहद स्तर पर घेराव किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें बड़ी संख्या में गाजीपुर के  कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ घेराव के लिए पहुचेंगे जिसका समर्थन काo जिलाध्यक्ष सुनील राम और काo शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ मौजूद कांग्रेस जनों ने भी किया और कहा कि गांव गांव से लोग लखनऊ पहुंचकर घेराव में शामिल होंगे। इसके बाद इन्हीं मुद्दों पर लंका स्थित कैंप कार्यालय में राघवेंद्र प्रताप सिंह और फसाहत हुसैन बाबू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा सरकार आम जन के साथ गलत कर रही है, आमजन की बजाय पूंजीपतियों के लिए कम करने वाली इस सरकार के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ विधान सभा का बड़े पैमाने पर घेराव होगा, जिसमें गाजीपुर के हर ब्लॉक से और आप पास के सभी जनपदों से लोग घेराव में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा सरकार को उनकी कुनीतियों के चलते आम जन और हर वर्ग परेशान है, सिर्फ भाजपा सरकार के चंद पिछलग्गू पूंजीपति ही सरकार से लाभ ले रहे हैं, इन्हीं सबका विरोध कांग्रेस सड़क से सदन तक कर रही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एआईसीसी सदस्य रविकांत राय डॉक्टर मारकंडेय सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक नारायण मिश्रा जनार्दन राय पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह एवं हामिद अली विद्याधर पांडे राजीव सिंह चंद्रिका सिंह महबूब निशा आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश पांडे मोहम्मद राशिद गुलवास यादव अखिलेश यादव करुणा निधि राय मोहम्मद इस्लाम अब्दुल्ला अजय कुमार दुबे डॉ सुमेर कुशवाहा रतन तिवारी प्रमिला देवी बृजेश कुमार श्याम नारायण लखन श्रीवास्तव मुसाफिर बिन्द अरविंद कुमार मौर्य ईनर्मल यादव वीरेंद्र कुमार राय सीताराम राय झुन्ना शर्मा राजेंद्र सिंह यादव राघवेंद्र चतुर्वेदी शशि भूषण राय आशुतोष कुमार सिंह सदानंद गुप्ता किरण आलोक यादव कुंदन खरवार इरफान अखिलेश यादव राजेंद्र प्रसाद बिंद आदि सैकड़ो के संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sunday, November 24, 2024

भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन (लता) का हुआ विस्तार


 बुलंदशहर भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन लता का आज नयागांव स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संगठन का विस्तार करते हुए संगठन के पीआरओ डॉक्टर चेतन मंगा ने बताया कि हमारा संगठन गरीब मजदूर व किसानों के हित को देखते हए बनाया गया है। हम अपने संगठन के हर कार्यकर्ता व सभी के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए प्रितपाल सिंह व विनोद गुप्ता को संरक्षक अभिभावक,शबाहुल हुसैन राष्ट्रीय प्रभारी , अरुण कुमार राष्ट्रीय सचिव, संजय कुमार गौतम राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कुलदीप कुमार सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री व मीडिया प्रभारी , प्रिया मंगा उर्फ हेमलता महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर चेतन मंगा राष्ट्रीय  पीआरओ बनाए गए

Sunday, September 1, 2024

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।


जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चोला पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम सहित गिरफ्तार किये गये। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1 देवा पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

2.महेन्द्र कुमार पुत्र भीमसैन निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी-

1. 04 भगोने एल्यूमीनियम (चोरी किये गये)।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30-08-2024 को थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नैथला हसनपुर में टैन्ट की दुकान से एल्यूमीनियम के भगोने चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना चोला पर मुअसं-178/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोला। 

2.उ0नि0 गय्यूर अहमद।

3.का0 अंकुर चौहान, का0 कुल्दीप कुमार। 

मीडिया सेल बुलंदशहर

Monday, August 12, 2024

रजिस्ट्रेशन की समस्या को लेकर चेयरमैन बार काउंसिल से मिले मोहित कुमार सक्सेना

बुलंदशहर :-  बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन  श्री शिवकिशोर गौड जी से खुर्जा स्थित फार्म हाउस पर अधिवक्ताओं के नए रजिस्ट्रेशन के संबंध में व आधिवक्तो को मिलने वाली सुविधाओं  तथा अधिवक्ताओं के प्रति सरकार के रवैये को लेकर मोहित कुमार सक्सेना एडवोकेट सह - सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर व बार के सदस्य अशोक वर्धन एवं मनीष प्रताप सिंह तथा कार्यकारणी सदस्य  शैलेंद्र किशोर सहित अन्य  अधिवक्ताओं द्वारा उक्त विषयो पर चर्चा की गई। 



Friday, July 26, 2024

बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने ओयो होटल पर मारा छापा तीन जोडे व स्टाफ लिया हिरासत में सूत्र

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट 



बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग

बुलंदशहर कोतवाली नगर के एक oyo होटल मे कोतवाली नगर पुलिस ने मारा छापा।मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन जोड़ो की लिया हिरासत में ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक युवकों के होटल मे होने की पुलिस को मिली थी सूचना।अब देखना यह होगा की क्या पुलिस द्वारा की जाती है कार्यवाही या होगा कोई बड़ा खेल क्योंकि जब मौके से ओयो होटल से पुलिस ने की है गिरफ्तारी तो जांच का विषय कैसा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस ने सीसीटीवी डीबीआर भी कोतवाली नगर पुलिस न ली कब्जे में नगर मे सैकड़ो की तादात मे चल रहे है oyo होटल क्या पुलिस सभी पर करेगी कार्यवाही या ऐसे ही चलेगा खेल।Oyo होटल की आड़ मे खुले आम चल रहा है सेक्स रेकेट का खेल पुलिस बनी अनजान या कुछ और ?क्या कोतवाली नगर पुलिस इस मामले को रफा दफा करने का बना चुकी है प्लान या होगी कार्यवाही:- सूत्र 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा होटल स्टॉफ को भी लिया गया है हिरासत मे

Monday, July 22, 2024

यातायात एडवाइजरी ::-कांवड़ यात्रा वर्ष-2024 का रूट मैप



 बुलंदशहर:- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष श्रावण मास 2024 में दिनांक 22.07.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक तथा श्रावण महाशिवरात्रि मुख्य पर्व 02.08.2024 को मनाया जाना प्रस्तावित है। श्रवण महाशिवरात्रि / कांवड यात्रा के दौरान भारी संख्या में कावंडियों का आवागमन होगा, जिसके दृष्टिगत यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन कर समस्त भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन निम्नलिखित प्रारूपानुसार किया जाना प्रस्तावित है।*

  सम्बन्धित थाना प्रभारी/निरीक्षक यातायात डायवर्जन वाले मार्ग पर समुचित पुलिस बल तैनात कर (कांवड़ यात्रा में आने वाले वाहनो को छोडकर) डायवर्जन का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। 

डायवर्जन का दिनांक एवं समय

भारी/हल्के मालवाहक

1:-दिनांक 21.07.2024 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 06.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।

2:-दिनांक 11.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 13.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।

3:-दिनांक 18.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 20.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।

1- दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुँआ (गाजियाबाद), दादरी से सिकन्द्राबाद व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद)- सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, गंगा वैराजपुल, नरौरा (चौकी गंगा बैराज थाना गुन्नौर) जनपद सम्भल, अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जायेगें।

2- मेरठ, हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन एन0एच0-24 से होते हुये डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा, शिकारपुर तिराहा से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल, नरौरा)- (चौकी गंगाबैराज थाना गुन्नौर जनपद सम्भल) बबराला होकर जायेगें।

3- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, भूड चौराहा, सिकन्द्राबाद (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये जायेगे।

4- अलीगढ की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन खुर्जा, सिकन्द्राबाद (चौकी जोखाबाद) से- (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये जायेगे। 

5- बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ होकर दिल्ली जायेगे।

6-- मुरादाबाद, सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन गंवा (थाना रजपुरा), बबराला, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर होकर आयेगे। 

*डायवर्जन प्लान छोटे/हल्के वाहन:-*

1. दिल्ली गाजियाबाद से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जाने वाला यातायात :दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जोखाबाद) सिकन्द्राबाद, भूड चौराहा, बाईपास बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिबाई, नरौरा (गंगा बैराज पुल) गुन्नौर, बबराला होते हुये अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर की ओर जायेगें ।

2. मेरठ हापुड से रामपुर सम्भल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात :- मेरठ हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात सोना फ्लाई ओवर से एन०एच०-334 से दाहिनी लेन में आकर गुलावठी, मिट्ठेपुर, जैनपुर, भूड चौराहा, बाईपास बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिवाई, नरौरा होकर जायेगें ।

3. बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से आने मेरठ, हापुड जाने वाला यातायातः- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से आने वाले हल्के वाहन मेरठ, हापुड को जाने वाला यातायात नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, सलेमपुर, शिकापुर तिराहा, बाईपास, भूड चौराहा (एन0एच0-334 की बाई लेन) भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर गुलावठी (एन0एच0-334) की बाई लेन से होता हुआ सोना फ्लाईओवर, ततारपुर, टियाला से होकर जायेगें ।

4. अलीगढ की ओर से मेरठ, हापुड जाने वाला यातायात :-अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड की ओर जाने वाले हल्के वाहन (एन0एच0-91 बाई लाईन) से अरनियाँ, खुर्जा बाईपास, खुर्जा देहात, कोतवाली देहात बुलन्दशहर, भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर (एन०एच०-334 की बाई लाईन) से गुलावठी से एन०एच० होते हुये सोना फ्लाई ओवर, ततारपुर, टियाला होते हुये जायेगें ।

5. बरेली, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः- बरेली, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें ।

6. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन :- मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन गंवा (रजपुरा) बबराला सम्भल, नरौरा, डिबाई, शिकापुर, शिकारपुर तिराहा से होकर बुलन्दशहर आ सकेगें।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्तासनुसार भारी वाहनों (यथा निजी /रोड़वेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) तथा हल्के वाहनों (यथा जीप, पिक-अप, छोटा हाथी इत्यादि मालवाहक वाहन) का निर्धारित तिथि के अनुसार प्रभावी डायवर्जन कराने का कष्ट करे ताकि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर और कावड़ यात्रा सकुशल सम्पादित की जा सके।

यातायात पुलिस बुलन्दशहर जनहित में जारी 


Monday, July 1, 2024

स्विमिंग पुल पर अधिकारियों के सील के बाद स्विमिंग पुल संचालक ने अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जियां

 बुलंदशहर जैसे-तैसे तो अधिकारियों ने अवैध स्विमिंग पुल संचालकों पर सील लगाकर कार्रवाई की लेकिन अधिकारियों ने सील लगाने के बाद शायद? स्विमिंग पुल संचालकों को सील लगाने के बाद स्विमिंग पुल संचालन करने की साइड से स्विमिंग पुल संचालन करने की अनुमति दे दी हो? आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ग्यासपुर आदि जगहों पर अवैध स्विमिंग पुल संचालकों पर कारवाई प्रशासन के द्वारा हुई थी लेकिन स्विमिंग पुल संचालक भी प्रशासन की कारवाई को ग्यासपुर स्विमिंग पुल संचालक ठेंगा दिखाते नजर आए। देखें सील लगने के बाद स्विमिंग पुल संचालक किस तरह से अपने स्विमिंग पुल का संचालन कर रहे हैं शायद फिर अधिकारी सोए कुंभकरण की नींद या कुछ और???





Saturday, June 15, 2024

शैशव शर्मा पुत्र डौली शर्मा एडवोकेट ने प्रदर्शन के बल पर स्टेट चैंपियनशिप में बनाई जगह

 बुलंदशहर (कुलदीप सक्सेना)  : 22वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में जिले की द्रोणाचार्य इंडोर शूटिंग रेंज के 11 निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टेट चैंपियनशिप में जगह बनाई। शुक्रवार को शर्मा इंटर कालेज में इन निशानेबाजों का स्वागत किया गया। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि अयोध्या में दस से 12 जून तक यह चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें शैशव शर्मा पुत्र डौली शर्मा एडवोकेट , तनिष्क त्यागी, देव प्रवीन, अरुण कुमार, व रचित चौधरी, दक्ष शर्मा, केशव राघव, दिवस शर्मा, अनन्या शर्मा, रुद्रांश शर्मा आदि का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं।



Friday, June 7, 2024

ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने संगठन का किया विस्तार


कुलदीप कुमार सक्सेना 


 बुलंदशहर ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने संगठन का विस्तार करते हुए मोहम्मद असलम खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर बुलंदशहर, दिल्ली, बिजनौर हरिद्वार आदि क्षेत्रों से पत्रकारों ने भाग लिया। ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनवर अहमद नूर ने अपने भाषण में कहा कि पत्रकारों के हित में हमारा यह संगठन काफी समय से कार्य कर रहा है जिसके अभी तक लगभग 20000 से ऊपर कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं यह संगठन पूर्ण रूप से पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है और करता रहेगा। मीटिंग में मौजूद एडवोकेट प्रेस क्लब के संस्थापक कुलदीप कुमार सक्सेना ने पत्रकारों के दर्द कुछ इस तरह से कहा की देश में वैसे तो पत्रकारों के लिए बहुत सारे संगठन बने हैं लेकिन जब पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की बात आती है तो संगठन अपना हाथ झाड़कर अलग दिखाई देते हैं। पत्रकार का दुश्मन ना तो कोई अधिकारी है और नाही पब्लिक पत्रकार का दुश्मन पत्रकार ही होता है जो अपने आप को बड़ा कहते हैं और अधिकारी को भ्रम में लेकर पत्रकार पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराते है एडवोकेट प्रेस क्लब के संस्थापक कुलदीप कुमार सक्सेना ने अपने शब्दों में एक बात और कहीं की जब बड़े बैनर के पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होता है तो बड़े बैनर के मालिक अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि हमने तो इस पत्रकार को पहले ही हटा दिया था जबकि उन बड़े बैनर के पत्रकारों को बुलंदशहर की हिस्ट्री पता होनी चाहिए की एक बड़े बैनर के ब्यूरो चीफ पर बुलंदशहर की एक जिलाधिकारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार। वही ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने पत्रकारों के दर्द को समझते हुए अपने शब्द यूं कहें कि मैं पहले पत्रकार होकर दूसरे संगठन से जुड़ा हुआ था मेरे द्वारा हरिद्वार में पत्रकारिता करते हुए पत्रकार हित में कार्य किए गए जिसको देखते हुए मैंने अपना संगठन तैयार किया और आज मेरे संगठन में लगभग 20000 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं अगर मेरे संगठन के कार्यकर्ता के साथ अकस्मात कोई घटना घटित होती है तो हमारे संगठन के कार्यकर्ता उसकी मदद के लिए उसके पास मात्र आधा घंटे से लेकर 1 घंटे मे उसके पास मौजूद होते हैं जो उसकी हर तरह से संभव मदद करने को तैयार रहते हैं अगर हमारे संगठन के पत्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो हमारे संगठन की तरफ से पत्रकार के परिजन को₹100000 की सहायता प्रदान की जाती है साथ ही सरकार से भी हर तरह की मदद परिजनों को दिलवाई जाती है। अगर हमारे संगठन के किसी भी पत्रकार साथी पर किसी भी थाने में अगर मुकदमा पंजीकृत होता है तो उसको न्याय दिलाने के लिए हमारा संगठन हर तरह से संभव मदद के लिए तैयार रहता है चाहे उसमें थाने का ही घेराव क्यों न करना पड़े। वही बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बनाए गए पत्रकार असलम खान ने कहां की मैं पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय तैयार रहूंगा पहले तो मैं प्रयास करूंगा कि मामला मेरे स्तर से ही निपट जाए अगर मेरे स्तर से मामला नहीं सुलझ पाता है तो मैं तत्काल अपनी राष्ट्रीय कमेटी को सूचित करूंगा उनके स्तर से मामले को खत्म कराया जाएगा चाहे किसी भी अधिकारी को फोन कॉल क्यों ना करवानी पड़ जाए। अगर जब भी मामला नहीं सूलझ पाता है तो फिर हमारा संगठन धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर सलमान जिला अध्यक्ष हरिद्वार, यदा शर्मा, तिरछी नजर के संपादक फारूक मंसूरी, आदिल मंसूरी, नौशाद सैफी, वसीम, मोहम्मद राशिद, काजल लोधी, वसीम सैफी, शैलेंद्र, कपिल राघव आदि पत्रकारों ने भाग लिया।

Wednesday, May 22, 2024

कोतवाली नगर पुलिस ने 6 सौदागर सहित 6 खरीदारों को किया गिरफ्तार

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट 



बुलंदशहर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 शातिर अपराधी/तस्कर गिरफ्तार, कब्जें से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस, नकदी व मोबाइल फोन बरामद। 

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22-05-2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास से  अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 06 अभियुक्तों को अवैध असलहा, कारतूस व नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर अवैध असलहा खरीदने आये 06 अन्य अभियुक्तों को बदनौरा पुल के पास से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों  की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 410/24 धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

आदिल खान पुत्र मोहसिन अहमद निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर। साहिल अल्वी पुत्र इरफान निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर। मो0 आजम पुत्र जावेद खान निवासी शमशाद मार्केट लोको कालोनी गली न0 3 नयी आबादी थाना सिविल लाइन अलीगढ।दानिश पुत्र असलम निवासी ततारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। मोनिश पुत्र असलम निवासी ततारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। रजी अल्वी पुत्र असलम निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। मो0 शोएब पुत्र मो0 यासमीन निवासी ट्रान्सफार्मर वाली गली बीसा कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। सतेन्द्र पुत्र नेमपाल निवासी दोस्तपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।दीपांशु चौधरी पुत्र सुरेन्द्र पास निवासी नीमखेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।हिमांशू चौधरी पुत्र राजकुमार निवासी नीमखेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।नदीम पुत्र चाँद खाँ निवासी ढकौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।अजीम अंसारी पुत्र इरशाद निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।ब

बरामदगी

1- 07 पिस्टल 32 बोर मय 10 जिंदा कारतूस

2- 05 तमंचे 315 बोर मय 05 जिंदा कारतूस

3- 11,500/- रूपये नकद 

4- 10 मोबाइल फोन ( भिन्न-भिन्न कम्पनी)


गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वे थाना खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी अभियुक्त बिलाल व रिजवान से कम दामों में अवैध पिस्टल/तमंचे खरीदकर अवैध रूप से दिल्ली NCR क्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ, हापुड, मेरठ में ऊँचे दामों पर बिक्री कर तस्करी करते है। जिनका प्रयोग हत्या, लूट, डकैती एवं अपहरण जैसे जघन्य अपराधो में किया जाना स्वीकार किया है तथा पंजाब में सिद्धु मुसे वाला हत्याकांड में प्रयुक्त हुए असलाह की सप्लाई में अभियुक्त रिजवान की संदिग्धता/संलिप्तता होने के सम्बन्ध में केन्द्रीय जाँच एजेन्सी द्वारा जाँच की जा रही है, अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अस्लाह की खरीद फरोक्त करते है। इनका गिरोह काफी समय से सक्रिय है अभियुक्तगण के सरगना बिलाल व रिजवान की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा है। फरार अभियुक्त बिलाल व रिजवान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशू चौधरी उपरोक्त थाना कोतवाली नगर मे पंजीकृत मुअस- 408/24 धारा 147/148/323/504/379 भादवि मे वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशू का आपराधिक इतिहास-

1. मुअसं- 128/22 धारा 379/411 भादवि थाना चोला जनपद बुलन्दशहर। 

2. मुअसं- 699/22 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

3. मुअसं- 808/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।

4. मुअसं- 855/22 धारा 136/137 विद्युत अधि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

5. मुअसं- 949/22 धारा 380/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

6. मुअसं- 937/22 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

7. मुअसं- 942/22 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

8. मुअसं- 943/22 धारा 380/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

9. मुअसं- 945/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

10. मुअसं- 946/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

11. मुअसं- 947/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

12. मुअसं- 948/22 धारा 380/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

13. मुअसं- 954/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

14. मुअसं- 55/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

15. मुअसं- 410/24 धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।

*गिरफ्तार अभियुक्त दीपांशू का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 903/21 धारा 411/420 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

2. मुअसं- 410/24 धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।

*गिरफ्तार अभियुक्त आदिल खान, साहिल अल्वी, मो0 आजम, दानिश, मोनिश, रजी अल्वी, मो0 शोएब, सतेन्द्र, नदीम, अजीम अंसारी  का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 410/24 धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

1. अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर

2. उ0नि0 मुनेशपाल सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सोलंकी ,उ0नि0 रघुवीर सिंह, उ0नि0यू0टी0 अनिल कुमार, उ0नि0यू0टी0 शैलेन्द्र यादव, उ0नि0यू0टी0 सचिन चाहर, उ0नि0यू0टी0 उपेन्द्र कुमार

3. है0का0  कपिल कुमार ,है0का0 मोहित कुमार व है0का0 कुलदीप राठी


Friday, April 19, 2024

लकड़ी माफियाओं का आंतक , प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान कर मंडी में धड़ल्ले से बेचते हैं लकड़ी

 


आखिर प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान पर अंकुश न लग पाने का अहम कारण है क्या, घूंसखोरी तो नहीं ?

चर्चा आम है कि मिलेगी ठेकेदार व आढ़तियों से भरपूर मिठाई तो कहां कर पाएंगे वनकर्मी कार्यवाही 

सूचना मिलने पर हरकत में आया उड़नदस्ता धरदबोचे लकड़ी माफिया

सूत्रों से मिली जानकारी


के अनुसार सदर रेंज के डिप्टी के द्वारा अपनी साख बचाने के लिए गाड़ी को मौके से लिया पकड़ आखिर करवाई क्या??

बिना पत्रकारों की सूचना के वनकर्मी नहीं करते कोई करवाई ठेकेदार को बता देते हैं पत्रकार का नाम कराते हैं दुश्मनी???

बुलंदशहर - हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर लकड़ी माफिया सुधरने को तैयार नहीं लगते, अभी गत दिनों कोतवाली नगर की मामन पुलिस चौकी प्रभारी द्बारा प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान को मौके पर पहुंच लकड़ी माफियाओं सहित मौके से अवैध कटान की हुई लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपनी गिरफ्त में लेकर बेझिझक कार्यवाही की गई जिसको लोगों ने सराहा क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि पुलिस ने बिना किसी दबाव में आए वो कार्यवाही की जो करनी चाहिए, इससे लकड़ी माफियाओं और लकड़ी मंडी में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा लेकिन आज भी भटवाड़ा के जंगल में किसी बाग में बेखौफ होकर हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर आम के पेडों पर आरा चला दिया गया ,जिसकी सूचना वन विभाग के  डीएफओ, रैंजर और कंजिवेटर आदि को लोकेशन सहित विडियो भेजी गई , हालांकि रैंजर ने चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन कुछ लोगों में अपराधी को सजा दिलाने का जनून होता है और हुआ भी यही वन विभाग का उड़नदस्ता की टीम भटवाड़ा के जंगल में हो रहे आम के पेडों के अवैध कटान पर पहुंची और अपनी जिम्मेदारी का कुछ तो एहसास कराया, सवाल यह नहीं कि लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होगी क्या,अहम सवाल उठता है यह कि आखिर होता ही क्यों है सरकार द्बारा प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान, अब इसके 2 कारण हो सकते हैं पहला वनकर्मी और पुलिस अपने दायित्व को नहीं निभा पा रहे हैं अब इसके पीछे या तो दबाव पड़ता है मूकदर्शक बने रहने का या फिर हो सकती है घूंसखोरी ! है तो अटपटा लेकिन सूचना मिलने के बाबजूद वनकर्मी जब लकड़ी माफियाओं पर शिकंजा कसने में रहते हैं नाकाम और लकड़ी मंडी की निगरानी से झाड़ते हैं पल्ला तो इसके पीछे आखिर हकीकत हो सकती है क्या ?

बड़े धड़ल्ले से जब लकड़ी माफियाओं और आढ़तियों से सुनने को मिलता है कि लकड़ी कटती आई है और कटेगी, बडा अजीब लगता है लेकिन उनकी बात में दम है ! मेरा अपना अनुभव भी है और मानना भी है कि सरकार ऐसे कानून बनाती ही क्यों है कि जिनको अमलीजामा पहनाने में दिखती है नाकाम !

Monday, April 15, 2024

वैलिमपुरा के जंगल से पुलिस की फेंटम ने अवैध कटान की लकड़ी ले जाते ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज


 

पुलिस लगातार करे कार्रवाई तो अवैध रूप से कटान पर लग सकती है रोक 

बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस अवैध कटान कार्रवाई पर बधाई की पात्र 

 बुलंदशहर अवैध रूप से पेड़ों का कटान बुलंदशहर क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि पेड़ कटान होने की सूचना वन विभाग को ना हो ऐसा नहीं हो सकता?? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर सदर में वन विभाग की नाक के नीचे वैलिमपुरा के जंगल में चल रहे कटान की सूचना वन विभाग को ना हो ऐसा नहीं हो सकता कारण वन विभाग के नाक के नीचे चल रहे कटान का खुलेआम होना जबकि सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया को नजराना पहुंचने के बाद ही कटान लगाया गया था सबसे बड़ी बात यह भी है की आम पर बोर आने के बाद वन विभाग की तरफ से आम की लकड़ी काटने की कोई परमिशन नहीं दी जाती है सूत्र? वैलिमपुरा के जंगल मैं हो रहे अवैध कटान की सूचना पर पहुंची फैंटम पुलिस ने आस मोहम्मद नामक युवक की ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास चौकी पर पहुंचाया। सूत्रों के द्वारा जानकारी दी गई है की यह कटान खालिद नामक युवक के द्वारा कराया गया था सूत्रों ने लकड़ी काटने वाले ठेकेदार का नाम बाबू मचकोली बताया है। जैसा की हमने पिछले हफ्ते की खबर में जानकारी दी थी कि डिप्टी रोहन तेवतिया का एक नया फार्मूला अवैध पेड़ कटान के लिए निकाला है जिसमें डिप्टी रोहन तेवतिया द्वारा बताया गया है कि एक , एक पेड़ काटा करो वह भी रात में अगर कोई आपके पास आता है तो एक पेड़ की पेनल्टी₹2000 लगाकर रसीद काट दी जाएगी उसी रसीद पर एक, एक करके पूरा जंगल साफ कर दिया करो अगर हमारे पास कोई शिकायत आएगी तो हम कह देंगे कि उसकी रसीद काट दी गई है जिसकी वजह से अवैध कटान वालों के हौसले बुलंद है। पिछले हफ्ते सूत्रों से जानकारी में आया था बुलंदशहर के मामन रोड एन यू एस स्कूल के सामने आम के बाग में कटान जारी है और नीले कलर के ट्रैक्टर में आम की लकड़ी भरी जा रही है जो ट्रैक्टर आस मोहम्मद नामक युवक का बताया वही ठेकेदार का नाम खालिद बताया है जिसकी जानकारी एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह को दी गई थी जिसके बाद वन विभाग के द्वारा दो पेड़ों की पेनल्टी लगाकर अपनी इति श्री कर ली थी। लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आम के बाग में यह देखने की जहमत नहीं उठाई कि वहां पर कितने पेड़ों का अवैध कटान हुआ था और कितने पेड़ मौके पर मौजूद खड़े थे वन विभाग की लापरवाही की वजह से लकड़ी माफिया के द्वारा वहां पर और पेड़ों का कटान भी कर दिया गया सूत्र।अब देखना यह होगा कि अवैध रूप से हो रहे कटान पर व डिप्टी रोहन तेवतिया पर डीएफओ विनीता सिंह जांच कर क्या कार्रवाई करतीं हैं अगर डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सारे पत्ते खुलकर सामने आ जाएंगे इससे पहले रोहन तेवतिया खुर्जा क्षेत्र में तैनात थे वहां पर भी रोहन तेवतिया के द्वारा अवैध पेड़ों का कटान कराया गया था जिसकी पूर्व में भी डीएफओ व आईजीआरएस पोर्टल के द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन डीएफओ विनीता सिंह के द्वारा रोहन तेवतिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी अब उन्हें बुलंदशहर का चार्ज दिया गया है आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया पर क्यों मेहरबान है यह सोचने का विषय है???

नोट:-1 अगर डिप्टी रोहन तेवतिया मौके पर पहुंचे थे तो वहां की वीडियो ग्राफी कितने पेड़ काटे गए थे कितने पेड़ बाकी थे।

2



आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया के खिलाफ जांच बैठाने में क्यों हो रही है असफल??

3 आखिर लगातार हो रहे अवैध कटान पर डीएफओ विनीता सिंह क्यों है चुप??

4 आवास विकास में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली जो कॉमर्शियल में हो रही है प्रयोग वन विभाग की डीएफओ विनीता सिंह आखिर कितने की लगाएंगी पेनल्टी क्या करेंगी कार्रवाई??

Monday, April 8, 2024

बुलंदशहर सदर क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध पेड़ों का कटान

फाइल फोटो


 कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर अवैध रूप से पेड़ों का कटान बुलंदशहर क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर सदर में तैनात डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया ने एक नया फार्मूला अवैध पेड़ कटान के लिए निकाला है जिसमें डिप्टी रोहन तेवतिया द्वारा बताया गया है कि एक , एक पेड़ काटा करो वह भी रात में अगर कोई आपके पास आता है तो एक पेड़ की पेनल्टी₹2000 लगाकर रसीद काट दी जाएगी उसी रसीद पर एक, एक करके पूरा जंगल साफ कर दिया करो अगर हमारे पास कोई शिकायत आएगी तो हम कह देंगे कि उसकी रसीद काट दी गई है जिसकी वजह से अवैध कटान वालों के हौसले बुलंद है ऐसा ही एक मामला आज सूत्रों से जानकारी में आया कि बुलंदशहर के मामन रोड एन यू एस स्कूल के सामने आम के बाग में कटान जारी है और नीले कलर के ट्रैक्टर में आम की लकड़ी भरी जा रही है जो ट्रैक्टर आस मोहम्मद नामक युवक का बताया वही ठेकेदार का नाम खालिद बताया है जिसकी जानकारी एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह को दी गई है अब देखना यह होगा कि अवैध रूप से हो रहे कटान पर एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह जांच कर क्या कार्रवाई करती हैं अगर डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सारे पत्ते खुलकर सामने आ जाएंगे इससे पहले रोहन तेवतिया खुर्जा क्षेत्र में तैनात थे वहां पर भी रोहन तेवतिया के द्वारा अवैध पेड़ों का कटान कराया गया था जिसकी पूर्व में भी डीएफओ व आईजीआरएस पोर्टल के द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन डीएफओ विनीता सिंह के द्वारा रोहन तेवतिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी अब उन्हें बुलंदशहर का चार्ज दिया गया है आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया पर क्यों मेहरबान है यह सोचने का विषय है???