Monday, September 30, 2019

बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग बुलंदशहर जिले में नहीं थम रहा सरकारी राशन का काला कारोबार जिला पूर्ति अधिकारी मौन आखिर क्यों

बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग
कुलदीप कुमार सक्सेना सब एडिटर


बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की नई मंडी चौकी क्षेत्र में नहीं थम रहा सरकारी राशन का काला कारोबार आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही एक राइस मिल के अंदर लगभग 622 कट्टे गेहूं चावल के मिले थे जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उक्त गोदाम को सील कर लगभग 4 व्यक्तियों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन उसके बाद भी मंडी चौकी क्षेत्र में खुलेआम सरकारी सस्ते गल्ले का कारोबार किया जा रहा है आखिर इतनी बड़ी तादाद में सरकारी राशन कहां से उपलब्ध होता है इसमें कितने राशन डीलर व जहां से राशन सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंचता है उक्त स्थान से भी कौन-कौन अधिकारी मिला हुआ है इसकी जांच भी होनी निहायत जरूरी है आखिर अंदर से लेकर बाहर तक कौन-कौन इसमें दोषी हैं इस सरकारी राशन खेल के कारोबार पर बुलंदशहर मैं कब लगेगी लगाम या यूं ही चलता रहेगा सरकारी राशन का काला कारोबार??????????


बुलंदशहर थाना औरंगाबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि में प्रभारी न्यूज़ औरंगाबाद अवधेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस टीम के क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधियों एवं गस्त संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे गस्त करते हुए पवसरा रोड मढका मन्दिर पहुंचे तू सामने से कुछ मोटरसाइकिल की आने की आवाज सुनाई दी जिन्हें पुलिस ने टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया पुलिस को देख कर बाइक सवार पीछे मुड़कर मोटरसाइकिल से भागने लगे हड़बड़ाहट में  शातिर बाइक चोरों की बाइक आपस में भिड़ गई और उक्त चारों लोग वहीं पर गिर गए जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए उक्त चारों अभियुक्तों को समय करीब रात्रि 2:40 पर गिरफ्तार कर लिया उक्त चारों शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर बताए जा रहे हैं जिनके द्वारा अपने फरार साथियो कपिल, राजू, आसिफ, तरूण व विशू के साथ मिलकर दिल्ली, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदो से वाहन चोरी करना बताया। बरामद सभी वाहनो को ट्रेस किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1 बलराम सासी पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी पसौली थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर2शैलेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र हरवीर निवासी उपरोक्त।3जयप्रकाश उर्फ मिंटू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी सैदपुरा थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर।4शकील पुत्र जुम्मा निवासी लखावटी थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरण
1. बुलट नं0 डीएल-10एसएक्स-9279
2. बुलट नं0 डीएल-8एससीजी-5450
3. बुलट नं0 यूपी-14सीएक्स-3774
4. बुलट नं0 डीएल-4एससीवाई-3000
5. बुलट नं0 यूपी-13एडब्ल्यू-1448
6. बुलट नं0 यूपी-13एडब्ल्यू अधूरा नम्बर
7. बुलट नं0 यूपी-13एयू अधूरा नम्बर
8. बुलट बिना नम्बर
9. स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
10. स्कूटी जुपिटर बिना नम्बर
11. 03 तंमचे 315 बोर 06 जिन्दा व एक खोखा कारतूस


बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर पुलिस कि बदमाशों के साथ हुई फिर मुठभेड़

 बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ ढाकर रोड सीकरी बम्बा पुलिया के पास मुठभेड़ । फायरिंग में बदमाश लोकेश गोली लगने से घायल। घायल बदमाश लोकेश अंतर्जनपदीय शातिर किस्म का पशु चोर/अपराधी है जो थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं-1213/18 धारा 380 भादवि, मुअसं-1240/18 धारा 380 भादवि
व मुअसं-1387/18 धारा 379,411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। बदमाश लोकेश सीकरी बम्ब पुलिया पर खड़ा होकर किसी घटना करने के उद्देश्य से अपने साथी अब्दुल्ला का इन्तजार कर रहा था। मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक मोटर साइकिल अपाची बरामद हुई।


बुलंदशहर थाना सिकंदराबाद पुलिस कि बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ भटपुरा कट के पास  हुई मुठभेड़। फायरिंग में बदमाश सुलेमान उर्फ बल्लू उर्फ रोहित गोली लगने से घायल । घायल बदमाश सुलेमान अंतर्राज्यीय शातिर किस्म का अपराधी है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद हुई। अभियुक्त सुलेमान के विरुद्ध दिल्ली, बुलन्दशहर में हत्या/लूट/डकैती आदि संगीन अपराधों के करीब 40 अभियोग पंजीकृत हैं।


Sunday, September 29, 2019

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रधानों के संग एक मीटिंग का आयोजन किया

 बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात मनीष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन  में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए जिनसे एसएसपी ने व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया गया। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा (विजयादशमी) व दीपवली आदि त्योहारो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। ग्रामप्रधानों से गांव के सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। बैठक मे उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रो मे पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों के संबंध मे कोई सूचना/जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करे तथा गांव के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। साथ ही सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किए गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित/जागरूक किया गया।


Saturday, September 28, 2019

बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़

बुलंदशहर स्वाट टीम व थाना डिबाई पुलिस की अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरो के गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश भूरा व नईमुदीन गोली लगने से घायल हो गये तथा बदमाशों के कुछ साथी फरार हो गये थे जिनकी पूरे जनपद में कॉम्बिंग/चैकिंग करायी जा रही थी कि थाना कोतवाली देहात पुलिस की उक्त गिरोह के फरार बदमाशों के मध्य सराय छबीला बम्बा पर मुठभेड हो गयी जिसमें एक इनामिया बदमाश नूरूदीन भी गोली लगने से घायल हो गया एवं दो बदमाश फरार हो गये। मौके से अवैध असलाह कारतूस व टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर साईकिल बरामद हुई। अभियुक्त नूरूदीन के विरूद्ध आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। नूरूदीन पुत्र हाशिम निवासी ग्राम शेरपुर बांगर थाना अनूपशहर बुलन्दशहर।बरामदगी1 तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 1 टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर साईकिल बिना नम्बर।


Friday, September 27, 2019

बुलंदशहर स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरकिए गिरफ्तार

 गिरोह के 02 शातिर सदस्यो को चोरी के एक लैपटॉप, 2000 रूपये एवं अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।


अभियुक्तो द्वारा दिनांक 20.07.19 की रात्रि मे नगर क्षेत्र मण्डी गुरुसगंज से एक दुकान के अन्दर घुसकर लैपटॉप चोरी की घटना कारित की गयी थी तथा दिनांक 17.07.19 को डीएम कालौनी से एक घर में घुसकर 10,000 रूपये व जेवरात चोरी की घटना कारित की गयी थी। दोनो घटनाओ के संबंध मे थाना कोतवाली नगर पर क्रमशः मुअसं-735/19 धारा 380 भादवि एवं मुअसं-634/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।


अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा दिन में घूमकर चोरी करने वाले मकानों/दुकानो की रैकी कर चिन्हित किया जाता है तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
1- नारिस पुत्र अमीरूदीन निवासी मौ0 पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
2- मोबीन पुत्र इलियास निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण
1- चोरी का एक लैपटॉप Dell कम्पनी
2- 2000 रुपये नकद
3- 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस


शनिवार को निकलेगी रामचंद्र भगवान की भव्य बारात

डिबाई/रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू व संचालक महेश गुप्ता ने बताया कि कल दिन शनिवार को बड़े ही धूम धाम से नगर में रामचंद्र भगवान की भव्य बारात निकलेगी । बारात में 15 झांकिया , मशहूर बेंड , घोड़े , ठोल आदि के साथ राम बारात बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली जाएगी । क्षेत्र की जनता से पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि इस खुबशुरत रामचंद्र भगवान की बारात को देखने ज्यादा से ज्यादा डिबाई नगर में जनता आये । महामंत्री नवीन ठाकुर ने बताया कि राम बारात का उद्धघाटन नोयडा के शोलेंद्र शर्मा के द्वारा फिता काट कर किया जाएगा । राम बारात शाम 5 बजे से मंडी गेट से प्रारम्भ होगी ।     नीरज सुदामा की खास रिपोर्ट


कन्नौज में लेखपालों के ऊपर हुए हमले के विरोध में तीसरे दिन लेखपालों का धरना जारी



डिवाई तहसील के प्रांगण में जनपद कन्नौज के कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों के ऊपर किए  गए जानलेवा हमला के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ  की उपशाखा के तहसील डिवाई के अध्यक्ष जानकी प्रसाद के नेतृत्व में तीसरे दिन धरना जारी है लेखपाल संघ के अध्यक्ष जानकी प्रसाद ने दोषी अधिवक्ताओं की तुरंत गिरफ्तारी अधिवक्ताओं के लाइसेंस निरस्त कराने लेखपालों के खिलाफ की गई एफ आई आर निरस्त कराए जाने के संबंध में प्रदेश के इच्छुक लेखपालों के शास्त्र लाइसेंस उप जिलाधिकारी की संतुति सीधे जारी किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कन्नौज का स्थानान्तरण कराने के संबंध में तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है इस मौके पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष जानकी प्रसाद रजिस्टार कानूनगो नजमुल हसन राजस्व निरीक्षक प्रेमप्रकाश ओमप्रकाश अमरपाल सिंह महेंद्र सिंह अख्तर खां सतीश चंद्र राजेश कुमार यादव मोहम्मद खालिद अंकित कुमार मनोज कुमार शर्मा पुनीत पाठक विपिन कुमार शर्मा सतीश कुमार यादव सत्येंद्र कुमार दयाशंकर वर्मा कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।


                                                          जे पी गौतम


बुलंदशहर जिलाधिकारी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं


बुलंदशहर :- जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने जिला पंचायत सभागार में शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा का पर्व दिनांक 29 सितम्बर से आरम्भ होने तथा जनपद के विभिन्न नगरों/कस्बों/ग्रामों में श्रीरामलीलाआंे का मंचन और विजयदशमी/दशहरा का पर्व दिनांक 8 अक्टूबर को मनाया जाने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आरम्भ होने से लेकर विजयदशमी/दशहरा पर्व तक दिन एवं रात्रि में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने, मां दुर्गा सहित अन्य अनेक शोभायात्रायें निकाले जाने के साथ ही मेलों का आयोजन के दृष्टिगत इन कार्यक्रमों में काफी जनसमूह एक ही स्थान पर एकत्र होता हैं इसलिये दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। 
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि गत वर्षो की भांति जिन स्थलों पर रामलीला का मंचन और जिन मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाती है उन्हीं स्थानों का प्रयोग किया जाये, कोई नई परम्परा नहीं डाली जायेगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई सुव्यवस्थित होनी चाहिए। शराब पीकर तथा नशा करके आने वालांे पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आयोजन के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने विद्युत, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा नगर पालिका/पंचायतीराज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्मिकों की ड्यूटी लगायें जिससे किसी भी अफवाह की घटना की तत्काल सत्यता पता चल सके। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा के अवसर पर आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो के परिवहन, भण्डारण व बिक्री के संबंध में आवश्यक प्रतिबन्ध इस प्रकार लगाये जायें कि इनके लाइसेंसियों द्वारा किसी प्रकार की कोई शरारत किये जाने की गुंजाईश न रहे और असामाजिक तत्त्वों द्वारा की गयी शरारतों से भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आूपर्ति, उत्सव स्थलों के समीप सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य होगा। 
पुलिस अधीक्षक नगर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गठित सुरक्षा समितियों/राष्ट्रीय एकीकरण समितियों की बैठक कर ली जायें। इन बैठकों में सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जनता से अपील की जाये तथा आवश्यक/उपयुक्त सुझावों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला संबंधित क्षेत्राधिकारी (पुलिस) सहित अपने-अपने क्षेत्रांे में श्रीरामलीलाओं के मंचन/नवरात्रि/दुर्गा पूजा/विजयदशमी के पर्वो पर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन के पश्चात भीड़ पूरी तरह जाने के पश्चात ही थानाध्यक्ष उस स्थान से हटेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में आयोजित सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करायेंगे। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 134 शोभायात्रायें निकाली जाती हैं और 37 स्थानों पर रामलीला का मंचन कार्यक्रम किये जाते है। इसके अतिरिक्त नए स्थलों पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने आयोजकगणों से कहा कि जो शोभायात्रा पूरी रात निकाली जाती है उनका समय घटाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि तेज आवाज मंे ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती की जायेगी। उन्हांेने कहा कि शोभायात्रा एवं रामलीला मंचन के आयोजकगण यह सुनिश्चित करायेंगे कि आयोजन के दौरान उनका कोई पदाधिकारी शराब पीकर तथा नशा करके न आये, यदि ऐसा मिलता है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्त्वों द्वारा अक्सर महिलाओं से छेड़खानी की शिकायतें मिलती हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि पर्वो को सद्भावपूर्ण वातावरण में शान्ति एवं हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न कराने के लिय सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए पूरी तरह प्रत्यनशील रहेंगे तथा कोई महत्त्वपूर्ण प्रकरण संज्ञान में आने पर उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायेंगे।  
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री विवेक कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात सहित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थानाध्यक्ष, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, विद्युत, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील एवं जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 


जरगवां की समस्याओं का ज्ञापन व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी बुलंदशहर को सौंपा

डिवाई ब्लॉक के ग्राम जरगवा के व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार बुलंदशहर को ज्ञापन सौंप कर भारतीय स्टेट बैंक की समस्याएं बाजार में सफाई कर्मी की तैनाती  बाजार में आवारा पशु घूमने आयुष्मान कार्ड बनाने आदि समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल की समस्याओं का निस्तारण कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है ज्ञापन सौंपने वाले अध्यक्ष विकास गुप्ता
मास्टर श्याम बाबू शर्मा मास्टर  मास्टर गजराज सिंह आर्य भूप सिंह यादव देवव्रत वर्मा  रॉकिंस वर्मा योगेश शर्मा मिठाई वाले दीपक सक्सेना बबलू शर्मा रिंकू शर्मा राहुल शर्मा भीमसेन पंडा जी मनजीत वर्मा प्रिंस अग्रवाल संजीव रतन अग्रवाल आदि।जे पी गौतम


डिवाई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

डिबाई/क्षेत्र के न्याय पंचायत पला कसेर क्षेत्र डिबाई में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण प्रसाद  द्वारा फीता काट कर किया गया । न्याय पंचायत के छः पूर्व माध्यमिक एवं 13 प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । खेलों का आयोजन पला कसेर न्याय पंचायत नगेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया । ब्लाक डिबाई खेल प्रबन्धक सोमेन्द्र कुमार की उपस्थिति में  ब्लाक डिबाई के धीरेंद्र कुमार , जयवीर सिंह , तनुज कुमार के निर्देशन में खेलो का आयोजन किया गया विजेताओं छात्र छात्राओं को पुरुष्कार देकर सम्मति किया गया ।


थाना पहासू पुलिस स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का खुलासा

 लूटी गयी धनराशि में से 20,000 रूपये व लैपटॉप सहित 01 अर्न्तजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार*
सर, सादर अवगत कराना है कि थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लूट की घटना मे संलिप्त एक शातिर लुटेरे को लूटी गयी धनराधि में से 20000 रूपये व लूटे गए लैपटॉप सहित गिरफ्तार किया गया। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
नदीम पुत्र चमन निवासी मौ0 काजीखेल कस्बा व थाना पहासू बुलन्दशहर।


अभियुक्त नदीम द्वारा अपने मौहल्ले के साथी फुरकान व चमन कुरैशी के साथ मिलकर दिनांक 09.09.19 को इलाहाबाद बैंक मित्र सौरभ शर्मा के साथ मारपीट कर 1.02 लाख रूपये, लैपटॉप व एक मोबाईल लूट लिया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना पहासू पर अभियोग पंजीकृत है। शेष फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है


Thursday, September 26, 2019

धर्म और विश्वास का प्रतीक है टिकटोली दूमदार में जैन मंदिर


  मुरैना -: कैलारस से करीब 30 किलोमीटर दूर  उत्तर दिशा में स्थित जंगल मै टिकटोली दूमदार पंचायत मे थाना निरार के अंतर्गत आने वाले जैन मंदिर को आस्था एवं विश्वास का प्रतीक कहा जाता है ऐसा यहां माना जाता है कोई भी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर भगवान महावीर जैन की दुर्लभ मूर्ति के दर्शन कर जो भी यहां मनोकामना मांगता है भगवान महावीर जैन उसकी मनोकामना को एक माह के अंदर पूरा कर देते हैं जब वहां के लोगों से हमारी टीम ने पूछताछ की तो वहां के निवासियों ने बताया सन 11 वीं सदी के समय की बात है यहां पहाड़ों में भगवान महावीर जी की एक दुर्लभ आकृति अपने आप पत्थर में दिखाई दी उसके बाद यहां जो भी भक्त उस मूर्ति के दर्शन कर जो भी मनोकामना मांगता है भगवान महावीर जी उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं और यहां एक प्राकृतिक झरना है जो 12 महीना लगातार पहाड़ों से धरती की तरफ जाता है मगर आज तक उस झरने का कोई यह पता नहीं लगा पाया यह जल कहाँ से  आता हैं  यह पहेली सबके मन में है हमारी टीम ने वहां जाकर देखा तो चारों तरफ पहाड़ी पहाड़ जंगल था पानी का कोई भी   स्त्रोत नहीं है फिर भी वहां  करीब 50 फीट ऊंचाई से पानी झरने  के रूप में  बह रहा है  वहां का यह नजारा  देखना सबसे अचंभित है मुरैना से हाकिम सिंह आर्य की खास रिपोर्ट


बिलग्राम में जिलाधिकारी ने किया अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण एवं स्वच्छता कार्यक्रम

बिलग्राम -हरदोई :- आज बिलग्राम में कोतवाली के सामने बने अस्थायी गौशाले का जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने निरीक्षण किया जिसमे सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली उसके बाद में जिलाधिकारी जी ने नगर स्वछता कार्यक्रम चलाया और उस दौरान बिलग्राम नगर के दुकानदारों से जिलाधिकारी  ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करे और अपनी दुकानों के सामने डस्ट बिन रखे कूड़ा डस्टबीन में ही डालें जिससे नगर स्वछ रहेगा और जब नगर स्वछ रहेगा तो सभी लोग स्वस्थ रहेंगे । बी जी आर इंटर कालेज के बच्चो के द्वारा निकली गयी स्वछता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नगर के भृमण के दौरान वहाँ के नालो में गन्दगी देखकर ईओ को फटकार भी लगाई और तत्काल नालों की सफाई करवाने के लिए निर्देशित भी किया इस मौके पर एसडीम बिलग्राम रामविलास यादव ईओ उमेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी बिलग्राम शिवराम कुशवाहा , थाना प्रभारी बिलग्राम अमरजीत सिंह मौजूद रहे ।/ निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट


हरदोई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहन कर महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन

हरदोई।। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मंहगाई रोक पाने में असफल रही है। बिचौलिये सरकार की कमियों का फायदा उठा कर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे है। दोनों सरकारें बिचौलियों पर लगाम कसने मे नाकाम रही है।तत्काल प्रभाव से देश की सभी सब्जी मंडियों और प्याज के आढतियों के यहां छापेमारी होनी चाहिये ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके ।दोषी व्यापारियों और बिचौलियों की FIR दर्ज हो।प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारणो और उसके नियंत्रण के लिए जांच कमेटी केंद्रीय स्तर और राज्य स्तरों पर बनाई जाये और मूल्य नियंत्रण के लिए और उपलब्धता के लिए त्वरित कार्यवाही के दिशा निर्देश मोदी सरकार निर्गत करें और सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध हो।महामहिम राष्ट्रपति जी आपसे करबद्ध अनुरोध है कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार द्वारा आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तु प्याज की बेतहाशा वृद्धि पर स्वतः संज्ञान लेकर समीक्षा बैठक करें और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत करें।ज्ञापन और प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर राजीव कुमार सिंह लोध, निवर्तमान शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला, ओमेंद्र वर्मा पूर्व प्रत्याशी, महिला नेत्री सुनीता मित्रा,देवेंद्र विक्रम सिंह प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,अमलेन्द्र त्रिपाठी अध्यक्ष,एन एस यू आई ,प्रेम प्रकाश वर्मा चेयरमैन एस सी /एस टी ,गोविंद सिंह सोमवंशी महासचिव,पवन गुप्ता महासचिव, आशुतोष गुप्ता महासचिव, शिवा पाल जिला प्रभारी पिछडा वर्ग, उमेश कुमार सिंह मुख्य संगठक सेवा दल,अरुण सिंह एडवोकेट, शिव कुमार गुप्ता महासचिव, अमीर अहमद महासचिव, रियाज अहमद जिला सचिव, देवेंद्र कुमार वर्मा, लज्जा राम,अरुण बाजपेयी, इंदर पाल,एव सैकड़ो की तादात में  कार्यकर्ता मौजूद रहे।--/ निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट की


रामबाबू यादव प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

डिवाई के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि


डिवाई ब्लॉक के ग्राम जरगवा के प्राइमरी पाठशाला नंबर दो पर तैनात प्रधानाध्यापक रामबाबू यादव को उपस्थिति रजिस्टर में हेराफेरी के आरोप में तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गर्वी पर तैनात सहायक अध्यापक अमरीश कुमार बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित  रहने  के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार यादव बुलंदशहर ने निलंबित कर दिया है इसी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक सौरव कुमार को  स्कूल में लेट आने  के आरोप में 1 दिन का वेतन काटा गया है जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर को सौंपी गई है/ जेपी गौतम की खास रिपोर्ट


मिशन अंत्योदय सर्वे कार्य निर्धारित समय में करें----- जिला अधिकारी बुलंदशहर

बुलन्दशहर :- उ0प्र0 सरकार की ''सबकी योजना-सबका विकास'' योजना के अन्तर्गत मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण-2019 हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारीगण चयनित ग्रामों का सर्वे कर निर्धारित बिन्दुओं पर विभागीय बेसलाइन डाटा 01 अक्टूबर तक एकत्रित कर 02 अक्टूबर को विकास खण्ड स्तर पर जमा करेंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी सर्वे के दौरान अपने विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी जुटायेंगे। उन्होंने कहा कि डाटा एकत्रित करने में परिवार रजिस्टर के लिए ग्राम प्रधान से सम्पर्क अवश्य करें, जिससे सर्वे कार्य में दिक्कतें नहीं आयेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सर्वे में गलत रिर्पोटिंग स्वीकार नहीं की जायेगी। सर्वे के दौरान गलत रिपोर्टिंग की जायेगी तो उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, पीडी सर्वेश चन्द्र, डीएफओ श्री गंगाप्रसाद, सीएमओ डाॅ0 के0एन0 तिवारी, डीपीआरओ अमरजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एंटी भू-माफिया मैं शिथिल कार्यवाही पर गंभीर जिलाधिकारी रुचि न लेने वाले अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई

बुलन्दशहर :- जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय एन्टी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक करते हुए शिथिल पर्यवेक्षण पर गंभीरता प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्य में जो अधिकारी रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित इस योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रारूप पर संबंधित जानकारी भरकर प्रमाण पत्र देना जरूरी है, जिसमें संबंधित विभाग की जमीन का पूर्ण विवरण होगा, जिसमें कितनी जमीन अतिक्रमण हुयी है और उसके हटवानें में अब तक की गई कार्यवाही भी देनी होगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही का परिणाम जल्द ही दिखेगा। ऐसे अधिकारियों की सत्यनिष्ठा संदिग्ध करते हुए शासन को पत्र भेजकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी, जिसमें उन्हें बाद में अहसास होगा कि उन्हांेने बहुत बड़ी भूल की है। 
उन्होंने कहा कि एन्टी भूमाफिया पोर्टल पर प्रतिमाह हटाये गये अतिक्रमण संबंधी जानकारी अपलोड करनी होगी। एक स्थान से जब अतिक्रमण हटाया जाता है तो उस पर यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी की मिलीभगत मानी जायेगी। बार-बार अतिक्रमण करने वालों को भूमाफिया घोषित कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार ने अब तक विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार रूंगटा, डीएफओ श्री गंगाप्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


वयोवृद्ध सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन 28 तक जमा करें/ जिला समाज कल्याण अधिकारी

बुलन्दशहर :- जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली द्वारा वयोश्रेष्ठ सम्मान 2019 में पुरूस्कार दिये जाने हेतु 02 कैटेगरी में संस्था एवं अलग-अलग एकल रूप से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9410435777 पर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 28 सितम्बर तक सम्पर्क कर सकते हैं।


नगरपालिका की जगह पर दबंगों का कब्जा :- प्रशाशन मौन

बुलंदशहर :- भाजपा सरकार के भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर को देखते हुए भू-माफिया लोग भागते नज़र आ रहे है। वहीं बुलंदशहर नगर पालिका प्रशाशन इस मामले में फेल होता नजर आ रहा है जिससे समाज मे सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का मज़ाक बनकर रह गया है और भू-माफियाओं के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे हैं। ऐसा एक मामला बुलंदशहर के अनूपशहर अड्डे के सामने आनंद विहार वार्ड न० 6 अल्फतः मस्जिद के पास पार्क की जगह पर दबंग स्क्रेप कारोबारियों ने अस्थायी कब्जा कर रखा है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका ने इसके लिए ई- टेंडर निकाला है। ऐसे में किस प्रकार वहाँ के निवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल पायेगा। ऐसा देखते हुए लग रहा है कि नगर पालिका भाजपा सरकार के आदेशों व उपलब्धियों को जमीनी स्तर पर लाने में फेल होती नजर आ रही है।


जब इस सम्बंध में नगर पालिका वार्ड 6 के सभासद पप्पन से जानकारी की गयी तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया व सरकारी भूमि को प्राइवेट भूमि बताया गया ।


इस सम्बंध में नगर पालिका ई०ओ से जानकारी लेने वहाँ पहुँचे तो पता चला कि ई०ओ महोदय अवकाश पर हैं।


आखिर नगर पालिका की जगह भाजपा सरकार के भू-माफियाओं पर सख्त होते हुए भी क्यों नही करा सकी अपनी ही भूमि खाली सोचने का विषय ?


क्या अब भी पार्क की जगह पर रहेगा दबंगो का कब्जा ?


प्रभारी मंत्री ने बंगला पूठरी में लगाई जन चौपाल जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान

प्रभारी मंत्री ने बंगला पूठरी में लगायी जन चैपाल
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान
बुलन्दशहर (सू0वि0), 25 सितम्बर 2019
एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य (एमओएस) उत्तर प्रदेश सरकार श्री अशोक कटारिया ने विकास खण्ड बुलन्दशहर के ग्राम बंगला पूठरी में उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने का सत्यापन ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्रामीणों से किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। खुली बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन किये जाने पर एक सुर में सभी ग्रामीणों द्वारा पुष्टि की गई। उन्होंने योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियांे को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये। 
प्रभारी मंत्री द्वारा खुली बैठक में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत रूप से पात्रों को दिलाया जाये। योजनाओं में किसी भी प्रकार से अपात्रों को सम्मिलित कर लाभ न पहुंचाया जाये, यदि इस प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आते है तो संबंधित की जिम्मेदारी निहित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए उसे मुख्यधारा में लाया जाये इसके लिए ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम बंगला पूठरी में आयोजित खुली बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत रूप से अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में किसी भी योजना के पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रखा जाये और कैम्प का आयोजन करते हुए ऐसे व्यक्तियांे को चिन्हित किया जाये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हिमांशु मित्तल, विधायक स्याना श्री देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा, सीडीओ श्री सुधीर कुमार रूंगटा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


बुलंदशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पॉलिथीन को पूर्णतया बंद करने के लिए गांव जैनपुर में स्कूली बच्चों की रैली को दिखाई हरी झंडी


बुलन्दशहर (सू0वि0), 26 सितम्बर 2019
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पाॅलिथीन के प्रयोग को पूर्णतया बन्द किये जाने के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने विकास खण्ड गुलावठी के गांव जैनपुर में प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं किये जाने के लिए आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्कूली बच्चांेा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता एवं आस-पास के लोगों को पाॅलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक करें और पाॅलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें पाॅलिथीन के स्थान पर थैलों एवं पेपर बैग इत्यादि का प्रयोग करते हुए पाॅलिथीन को पूर्णतया बन्द करना चाहिए। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पाॅलिथीन के प्रयोग को पूर्णतया बन्द किये जाने के लिए अभियान के रूप में चलाकर लोगों को अन्य वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूली बच्चों से जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं मिड डे मील के संबंध में जानकारी हासिल की।
जिलाधिकारी द्वारा गांव का निरीक्षण करते हुए गन्दगी पाये जाने पर ग्राम प्रधान को गांव में सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। सड़क किनारे कच्चा नाले में गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नाला निर्माण एवं गांव में नालियों के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव के बाहर पाॅलिथीन एकत्रित किये जाने वाले स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि पाॅलिथीन को यहां पर डम्प किया जाये और किसी भी प्रकार से पाॅलिथीन को जलाया न जाये। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन एकत्रित कर उसे रिसाइकलिंग के लिए भेजा जाये। उन्होंने गांव की गलियों में खड़ंजा आदि के निर्माण कराये जाने के लिए भी ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। गांव में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान को नियमित सफाई कराये जाने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव आबादी में दर्ज न होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने ग्राम गिनौरा शेख में गौआश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गौवंशों की संख्या कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आवारा गौवंशों को पकड़कर यहां पर लाया जाये। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था कराते हुए गौवंशों की संख्या को बढ़ाया जाये। उन्होंने गौवंशों के लिए भूसा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सभा की भूमि पर गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था किये जाने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिये। इस अवसर पर डीपीआरओ श्री अमरजीत सिंह सहित एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


हिरनोट गांव की महिला ने प्रधान पर पैसे लेकर मकान न बनाने का लगाया आरोप

शिकारपुर : थाना क्षेत्र के गांव के हिरनोट का मामला एक महिला ने रुपए बसूल कर आवास न बनवाने का लगाया आरोप शिकारपुर क्षेत्र के गांव हिरनोट में ग्राम प्रधान का एक मामला ऐसा प्रकाश में आया है जिसमें आवास बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने एक पीड़ित महिला से हजारों रुपए ले लिये उसके बावजूद भी आज तक महिला का आवास नहीं बन सका है हिरनोट निवासी पीड़ित महिला गोमा देवी ने बताया कि उसके बेटे बहू की मृत्यु हो चुकी है उसके तीन पुत्रियां जिनका लालन-पालन वह बमुश्किल मेहनत मजदूरी करके कर रही है रहने के लिए आवास भी नहीं है ग्राम प्रधान द्वारा उसका आवास बनवाने के लिए हजारों रुपए ले लिए गए उसके बावजूद भी उसका मकान आज तक नहीं बना तथा उसके बच्चे खुले में छप्पर डालकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्रामीणों ने भी इस महिला की समस्या से ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया है उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान ने पीड़ित महिला का आवास आज तक नहीं बनवाया है हिरनोट ग्राम प्रधान के नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं अब से पहले शौचालय में घोटाला जैसे बिना दीवारों के शौचालय बनवाना शौचालयों के लिए लोगों को कम पैसे देना गांव के विकास कार्यों में घोटाला करना पात्रों की जगह अपात्रों को जमीन के पट्टे काटना आदि अन्य कार्य हैं जिनमें ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी से सांठगांठ करके गांव के विकास कार्यों में पलीता लगाया है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से भी की जा चुकी है इसके बावजूद भी इस मामले विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेने को तैयार नहीं है /रिशु कुमार की रिपोर्ट.........।।।।



कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार पांच मोटरसाइकिल बरामद

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार के निकट परीक्षण में विगत रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधियों एवं गस्त वह संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग मेंलगे थे की गस्त करते हुए बुलंदशहर हाईवे तिराहे पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मामन रोड पर पुरानी डेरी वाली कोटरी पर कुछ वाहन चोर मौजूद है जो वहां ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए डेरी वाली कोठरी की घेराबंदी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिनसे मौके पर 5 मोटरसाइकिलें बरामद की अभियुक्तों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी की तलाश जारी


पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी को लगी गोली, एक फरार

बुलंदशहर :- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक चौकी प्रभारी और सिपाही की शह से गोतस्करों ने कई गोवंशीय पशुओं का कटान कर दिया। बीते दिनों पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ में इसका खुलासा किया तो अधिकारी सन्न रह गए। मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।कोतवाली देहात पुलिस ने तीन दिन पहले करीब दो हजार नशीली गोलियों के साथ दो लोगों को पकड़ा था। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि क्षेत्र में कई दिनों से कोतवाली देहात के एक दरोगा और सिपाही की शह पर गोवंशीय पशुओं का कटान हो रहा है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस द्वारा एसएसपी को दी गई। प्रारंभिक तौर पर एसएसपी भी इस पर विश्वास नहीं कर पाए और उनके द्वारा एसपी देहात को जांच के लिए भेजा गया। एसपी देहात ने कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की तो उन्होंने चौकी प्रभारी और सिपाही की शह पर कटान किया जाना स्वीकार कर लिया। इससे पुलिस अधिकारी भी अचंभित हो गए। चूंकि मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। इस पर एसएसपी द्वारा भूड चौकी प्रभारी पवन कुमार और सिपाही पवन को लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी प्रारंभ करा दी गई है, जिसमें आरोप की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आरोपी को क्लीन चिट देने पहुंच गया सिपाहीगोतस्करों को शह देने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया सिपाही पवन मंगलवार को एसएसपी के समक्ष पेश हुआ। एसएसपी के सामने ही आरोपी सिपाही द्वारा गोतस्कर को क्लीन चिट देने का प्रयास किया गया। इसके बाद एसएसपी और एसपी सिटी ने उसे जमकर फटकार लगाई। एसएसपी बोले कि आरोपी सिपाही के दूरस्थ जिले में स्थानान्तरण के लिए पत्र भेजा जाएगा।कोट---दरोगा और सिपाही की कार्यशैली संदिग्ध मिली है। हालांकि अभी मामले में कोई सबूत नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। मामले में प्रारंभिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी


अयोध्या पर बोले CJI, चार हफ्ते में फैसला दे दिया तो ये एक तरह का चमत्कार होगा

नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज 32वां दिन है। सुनवाई के दौरान वकील अपनी-अपनी दलीलें जजों की बेंच के सामने रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। आज की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि अयोध्या केस में सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म होनी जरूरी है। अगर सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी नहीं हुई तो फैसला देने का चांस खत्म हो जाएगा। 


आज जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई तो सबसे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस मामले पर अपनी राय आगे रखी। चीफ जस्टिस ने एक बार फिर इस बात का जिक्र किया कि इस केस की सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म होना जरूरी है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बोले कि आज के दिन (गुरुवार) को मिलाकर हमारे पास सिर्फ सुनवाई खत्म करने के लिए साढ़े 10 दिन शेष हैं। ऐसे में अगर हमने चार हफ्ते में फैसला दे दिया तो ये एक तरह का चमत्कार होगा।


तीन तलाक पीड़िताओं से योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार आपके साथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ है। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद कर रहे थे। पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं की नि:शुल्क पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पीड़िताओं के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा तथा पात्रता के अनुसार उनको केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं योग्यता के अनुसार उनको सरकार समायोजित भी करेगी। 


योगी ने कहा कि इन बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से कहा,  बंदिशों और चुनौतियों के बावजूद सदियों से जारी एक कुरीति के खात्मे और अपने हक के लिए संघर्ष का जो जज्बा आप सबने दिखाया, वह काबिले तारीफ है। आपके सफल संघर्ष से आप जैसी पीड़िताओं को जीने की राह मिली है। उनके संघर्ष का माद्दा बढ़ा है। आपकी लड़ाई जोड़ने और निर्माण की है, लिहाजा इसे हम कमजोर नहीं होने देंगे। इंसाफ नहीं मिलने तक सरकार हर पीड़िता को साल में छह हजार रुपये देगी। पात्रता के अनुसार, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सारी योजनाओं का भी लाभ उन्हें मिलेगा। योगी ने निर्देश दिया कि पीड़ित महिलाओं को चिन्हित करने के लिए सभी मंडलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और मिलने वाले आवेदनों की समीक्षा अपर मुख्य सचिव (गृह) स्वयं करें।  उन्होंने कहा कि जांच करने वाले पुलिस अधिकारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर दंड भी सुनिश्चित किया जाए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण और संबंधित विभाग मिलकर तीन तलाक पीड़िताओं के समग्र विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से अमल में लाएं तथा वक्फ की संपत्ति में भी पीड़िताओं को हक दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े वर्ग की महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठाए हैं ''उसके लिए मैं उनकी भी सराहना करता हूं। यह काम आजादी के तुरंत बाद हो सकता था। पाकिस्तान सहित दुनिया के 22 देशों में तीन तलाक की कुप्रथा नहीं है । शरीयत में भी इसका जिक्र नहीं है लेकिन धर्मनिरपेक्षता का लबादा पहनकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने यह काम अपने राजनीतिक हित के चलते नहीं किया। यह स्थिति तब थी जब उच्चतम न्यायालय पांच बार ऐसा करने का‍ निर्देश दे चुका था। शाहबानों केस के बाद इनका असली चेहरा बेनकाब हो गया।  कार्यक्रम में जौनपुर की रेशमा बानो, अमरोहा की सुमैला जावेद, सिद्धार्थनगर की हसीना, सीतापुर की हिना फातिमा और अलीगढ़ की रूही फातिमा ने आप बीती सुनाई।