Thursday, September 26, 2019

बिलग्राम में जिलाधिकारी ने किया अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण एवं स्वच्छता कार्यक्रम

बिलग्राम -हरदोई :- आज बिलग्राम में कोतवाली के सामने बने अस्थायी गौशाले का जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने निरीक्षण किया जिसमे सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली उसके बाद में जिलाधिकारी जी ने नगर स्वछता कार्यक्रम चलाया और उस दौरान बिलग्राम नगर के दुकानदारों से जिलाधिकारी  ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करे और अपनी दुकानों के सामने डस्ट बिन रखे कूड़ा डस्टबीन में ही डालें जिससे नगर स्वछ रहेगा और जब नगर स्वछ रहेगा तो सभी लोग स्वस्थ रहेंगे । बी जी आर इंटर कालेज के बच्चो के द्वारा निकली गयी स्वछता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नगर के भृमण के दौरान वहाँ के नालो में गन्दगी देखकर ईओ को फटकार भी लगाई और तत्काल नालों की सफाई करवाने के लिए निर्देशित भी किया इस मौके पर एसडीम बिलग्राम रामविलास यादव ईओ उमेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी बिलग्राम शिवराम कुशवाहा , थाना प्रभारी बिलग्राम अमरजीत सिंह मौजूद रहे ।/ निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट