Monday, September 30, 2019

बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग बुलंदशहर जिले में नहीं थम रहा सरकारी राशन का काला कारोबार जिला पूर्ति अधिकारी मौन आखिर क्यों

बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग
कुलदीप कुमार सक्सेना सब एडिटर


बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की नई मंडी चौकी क्षेत्र में नहीं थम रहा सरकारी राशन का काला कारोबार आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही एक राइस मिल के अंदर लगभग 622 कट्टे गेहूं चावल के मिले थे जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उक्त गोदाम को सील कर लगभग 4 व्यक्तियों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन उसके बाद भी मंडी चौकी क्षेत्र में खुलेआम सरकारी सस्ते गल्ले का कारोबार किया जा रहा है आखिर इतनी बड़ी तादाद में सरकारी राशन कहां से उपलब्ध होता है इसमें कितने राशन डीलर व जहां से राशन सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंचता है उक्त स्थान से भी कौन-कौन अधिकारी मिला हुआ है इसकी जांच भी होनी निहायत जरूरी है आखिर अंदर से लेकर बाहर तक कौन-कौन इसमें दोषी हैं इस सरकारी राशन खेल के कारोबार पर बुलंदशहर मैं कब लगेगी लगाम या यूं ही चलता रहेगा सरकारी राशन का काला कारोबार??????????