Thursday, September 26, 2019

बुलंदशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पॉलिथीन को पूर्णतया बंद करने के लिए गांव जैनपुर में स्कूली बच्चों की रैली को दिखाई हरी झंडी


बुलन्दशहर (सू0वि0), 26 सितम्बर 2019
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पाॅलिथीन के प्रयोग को पूर्णतया बन्द किये जाने के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने विकास खण्ड गुलावठी के गांव जैनपुर में प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं किये जाने के लिए आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्कूली बच्चांेा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता एवं आस-पास के लोगों को पाॅलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक करें और पाॅलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें पाॅलिथीन के स्थान पर थैलों एवं पेपर बैग इत्यादि का प्रयोग करते हुए पाॅलिथीन को पूर्णतया बन्द करना चाहिए। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पाॅलिथीन के प्रयोग को पूर्णतया बन्द किये जाने के लिए अभियान के रूप में चलाकर लोगों को अन्य वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूली बच्चों से जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं मिड डे मील के संबंध में जानकारी हासिल की।
जिलाधिकारी द्वारा गांव का निरीक्षण करते हुए गन्दगी पाये जाने पर ग्राम प्रधान को गांव में सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। सड़क किनारे कच्चा नाले में गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नाला निर्माण एवं गांव में नालियों के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव के बाहर पाॅलिथीन एकत्रित किये जाने वाले स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि पाॅलिथीन को यहां पर डम्प किया जाये और किसी भी प्रकार से पाॅलिथीन को जलाया न जाये। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन एकत्रित कर उसे रिसाइकलिंग के लिए भेजा जाये। उन्होंने गांव की गलियों में खड़ंजा आदि के निर्माण कराये जाने के लिए भी ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। गांव में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान को नियमित सफाई कराये जाने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव आबादी में दर्ज न होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने ग्राम गिनौरा शेख में गौआश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गौवंशों की संख्या कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आवारा गौवंशों को पकड़कर यहां पर लाया जाये। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था कराते हुए गौवंशों की संख्या को बढ़ाया जाये। उन्होंने गौवंशों के लिए भूसा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सभा की भूमि पर गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था किये जाने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिये। इस अवसर पर डीपीआरओ श्री अमरजीत सिंह सहित एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।