Friday, September 27, 2019

बुलंदशहर जिलाधिकारी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं


बुलंदशहर :- जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने जिला पंचायत सभागार में शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा का पर्व दिनांक 29 सितम्बर से आरम्भ होने तथा जनपद के विभिन्न नगरों/कस्बों/ग्रामों में श्रीरामलीलाआंे का मंचन और विजयदशमी/दशहरा का पर्व दिनांक 8 अक्टूबर को मनाया जाने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आरम्भ होने से लेकर विजयदशमी/दशहरा पर्व तक दिन एवं रात्रि में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने, मां दुर्गा सहित अन्य अनेक शोभायात्रायें निकाले जाने के साथ ही मेलों का आयोजन के दृष्टिगत इन कार्यक्रमों में काफी जनसमूह एक ही स्थान पर एकत्र होता हैं इसलिये दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। 
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि गत वर्षो की भांति जिन स्थलों पर रामलीला का मंचन और जिन मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाती है उन्हीं स्थानों का प्रयोग किया जाये, कोई नई परम्परा नहीं डाली जायेगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई सुव्यवस्थित होनी चाहिए। शराब पीकर तथा नशा करके आने वालांे पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आयोजन के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने विद्युत, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा नगर पालिका/पंचायतीराज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्मिकों की ड्यूटी लगायें जिससे किसी भी अफवाह की घटना की तत्काल सत्यता पता चल सके। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा के अवसर पर आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो के परिवहन, भण्डारण व बिक्री के संबंध में आवश्यक प्रतिबन्ध इस प्रकार लगाये जायें कि इनके लाइसेंसियों द्वारा किसी प्रकार की कोई शरारत किये जाने की गुंजाईश न रहे और असामाजिक तत्त्वों द्वारा की गयी शरारतों से भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आूपर्ति, उत्सव स्थलों के समीप सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य होगा। 
पुलिस अधीक्षक नगर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गठित सुरक्षा समितियों/राष्ट्रीय एकीकरण समितियों की बैठक कर ली जायें। इन बैठकों में सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जनता से अपील की जाये तथा आवश्यक/उपयुक्त सुझावों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला संबंधित क्षेत्राधिकारी (पुलिस) सहित अपने-अपने क्षेत्रांे में श्रीरामलीलाओं के मंचन/नवरात्रि/दुर्गा पूजा/विजयदशमी के पर्वो पर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन के पश्चात भीड़ पूरी तरह जाने के पश्चात ही थानाध्यक्ष उस स्थान से हटेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में आयोजित सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करायेंगे। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 134 शोभायात्रायें निकाली जाती हैं और 37 स्थानों पर रामलीला का मंचन कार्यक्रम किये जाते है। इसके अतिरिक्त नए स्थलों पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने आयोजकगणों से कहा कि जो शोभायात्रा पूरी रात निकाली जाती है उनका समय घटाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि तेज आवाज मंे ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती की जायेगी। उन्हांेने कहा कि शोभायात्रा एवं रामलीला मंचन के आयोजकगण यह सुनिश्चित करायेंगे कि आयोजन के दौरान उनका कोई पदाधिकारी शराब पीकर तथा नशा करके न आये, यदि ऐसा मिलता है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्त्वों द्वारा अक्सर महिलाओं से छेड़खानी की शिकायतें मिलती हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि पर्वो को सद्भावपूर्ण वातावरण में शान्ति एवं हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न कराने के लिय सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए पूरी तरह प्रत्यनशील रहेंगे तथा कोई महत्त्वपूर्ण प्रकरण संज्ञान में आने पर उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायेंगे।  
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री विवेक कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात सहित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थानाध्यक्ष, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, विद्युत, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील एवं जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।