बुलंदशहर स्वाट टीम व थाना डिबाई पुलिस की अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरो के गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश भूरा व नईमुदीन गोली लगने से घायल हो गये तथा बदमाशों के कुछ साथी फरार हो गये थे जिनकी पूरे जनपद में कॉम्बिंग/चैकिंग करायी जा रही थी कि थाना कोतवाली देहात पुलिस की उक्त गिरोह के फरार बदमाशों के मध्य सराय छबीला बम्बा पर मुठभेड हो गयी जिसमें एक इनामिया बदमाश नूरूदीन भी गोली लगने से घायल हो गया एवं दो बदमाश फरार हो गये। मौके से अवैध असलाह कारतूस व टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर साईकिल बरामद हुई। अभियुक्त नूरूदीन के विरूद्ध आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। नूरूदीन पुत्र हाशिम निवासी ग्राम शेरपुर बांगर थाना अनूपशहर बुलन्दशहर।बरामदगी1 तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 1 टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर साईकिल बिना नम्बर।