गिरोह के 02 शातिर सदस्यो को चोरी के एक लैपटॉप, 2000 रूपये एवं अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तो द्वारा दिनांक 20.07.19 की रात्रि मे नगर क्षेत्र मण्डी गुरुसगंज से एक दुकान के अन्दर घुसकर लैपटॉप चोरी की घटना कारित की गयी थी तथा दिनांक 17.07.19 को डीएम कालौनी से एक घर में घुसकर 10,000 रूपये व जेवरात चोरी की घटना कारित की गयी थी। दोनो घटनाओ के संबंध मे थाना कोतवाली नगर पर क्रमशः मुअसं-735/19 धारा 380 भादवि एवं मुअसं-634/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा दिन में घूमकर चोरी करने वाले मकानों/दुकानो की रैकी कर चिन्हित किया जाता है तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
1- नारिस पुत्र अमीरूदीन निवासी मौ0 पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
2- मोबीन पुत्र इलियास निवासी उपरोक्त।बरामदगी का विवरण
1- चोरी का एक लैपटॉप Dell कम्पनी
2- 2000 रुपये नकद
3- 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस