बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि में प्रभारी न्यूज़ औरंगाबाद अवधेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस टीम के क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधियों एवं गस्त संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे गस्त करते हुए पवसरा रोड मढका मन्दिर पहुंचे तू सामने से कुछ मोटरसाइकिल की आने की आवाज सुनाई दी जिन्हें पुलिस ने टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया पुलिस को देख कर बाइक सवार पीछे मुड़कर मोटरसाइकिल से भागने लगे हड़बड़ाहट में शातिर बाइक चोरों की बाइक आपस में भिड़ गई और उक्त चारों लोग वहीं पर गिर गए जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए उक्त चारों अभियुक्तों को समय करीब रात्रि 2:40 पर गिरफ्तार कर लिया उक्त चारों शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर बताए जा रहे हैं जिनके द्वारा अपने फरार साथियो कपिल, राजू, आसिफ, तरूण व विशू के साथ मिलकर दिल्ली, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदो से वाहन चोरी करना बताया। बरामद सभी वाहनो को ट्रेस किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1 बलराम सासी पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी पसौली थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर2शैलेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र हरवीर निवासी उपरोक्त।3जयप्रकाश उर्फ मिंटू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी सैदपुरा थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर।4शकील पुत्र जुम्मा निवासी लखावटी थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरण
1. बुलट नं0 डीएल-10एसएक्स-9279
2. बुलट नं0 डीएल-8एससीजी-5450
3. बुलट नं0 यूपी-14सीएक्स-3774
4. बुलट नं0 डीएल-4एससीवाई-3000
5. बुलट नं0 यूपी-13एडब्ल्यू-1448
6. बुलट नं0 यूपी-13एडब्ल्यू अधूरा नम्बर
7. बुलट नं0 यूपी-13एयू अधूरा नम्बर
8. बुलट बिना नम्बर
9. स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
10. स्कूटी जुपिटर बिना नम्बर
11. 03 तंमचे 315 बोर 06 जिन्दा व एक खोखा कारतूस