बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ ढाकर रोड सीकरी बम्बा पुलिया के पास मुठभेड़ । फायरिंग में बदमाश लोकेश गोली लगने से घायल। घायल बदमाश लोकेश अंतर्जनपदीय शातिर किस्म का पशु चोर/अपराधी है जो थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं-1213/18 धारा 380 भादवि, मुअसं-1240/18 धारा 380 भादवि
व मुअसं-1387/18 धारा 379,411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। बदमाश लोकेश सीकरी बम्ब पुलिया पर खड़ा होकर किसी घटना करने के उद्देश्य से अपने साथी अब्दुल्ला का इन्तजार कर रहा था। मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक मोटर साइकिल अपाची बरामद हुई।