बुलंदशहर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ भटपुरा कट के पास हुई मुठभेड़। फायरिंग में बदमाश सुलेमान उर्फ बल्लू उर्फ रोहित गोली लगने से घायल । घायल बदमाश सुलेमान अंतर्राज्यीय शातिर किस्म का अपराधी है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद हुई। अभियुक्त सुलेमान के विरुद्ध दिल्ली, बुलन्दशहर में हत्या/लूट/डकैती आदि संगीन अपराधों के करीब 40 अभियोग पंजीकृत हैं।