मुरैना -: कैलारस से करीब 30 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में स्थित जंगल मै टिकटोली दूमदार पंचायत मे थाना निरार के अंतर्गत आने वाले जैन मंदिर को आस्था एवं विश्वास का प्रतीक कहा जाता है ऐसा यहां माना जाता है कोई भी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर भगवान महावीर जैन की दुर्लभ मूर्ति के दर्शन कर जो भी यहां मनोकामना मांगता है भगवान महावीर जैन उसकी मनोकामना को एक माह के अंदर पूरा कर देते हैं जब वहां के लोगों से हमारी टीम ने पूछताछ की तो वहां के निवासियों ने बताया सन 11 वीं सदी के समय की बात है यहां पहाड़ों में भगवान महावीर जी की एक दुर्लभ आकृति अपने आप पत्थर में दिखाई दी उसके बाद यहां जो भी भक्त उस मूर्ति के दर्शन कर जो भी मनोकामना मांगता है भगवान महावीर जी उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं और यहां एक प्राकृतिक झरना है जो 12 महीना लगातार पहाड़ों से धरती की तरफ जाता है मगर आज तक उस झरने का कोई यह पता नहीं लगा पाया यह जल कहाँ से आता हैं यह पहेली सबके मन में है हमारी टीम ने वहां जाकर देखा तो चारों तरफ पहाड़ी पहाड़ जंगल था पानी का कोई भी स्त्रोत नहीं है फिर भी वहां करीब 50 फीट ऊंचाई से पानी झरने के रूप में बह रहा है वहां का यह नजारा देखना सबसे अचंभित है मुरैना से हाकिम सिंह आर्य की खास रिपोर्ट