बुलन्दशहर :- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय एन्टी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक करते हुए शिथिल पर्यवेक्षण पर गंभीरता प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्य में जो अधिकारी रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित इस योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रारूप पर संबंधित जानकारी भरकर प्रमाण पत्र देना जरूरी है, जिसमें संबंधित विभाग की जमीन का पूर्ण विवरण होगा, जिसमें कितनी जमीन अतिक्रमण हुयी है और उसके हटवानें में अब तक की गई कार्यवाही भी देनी होगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही का परिणाम जल्द ही दिखेगा। ऐसे अधिकारियों की सत्यनिष्ठा संदिग्ध करते हुए शासन को पत्र भेजकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी, जिसमें उन्हें बाद में अहसास होगा कि उन्हांेने बहुत बड़ी भूल की है।
उन्होंने कहा कि एन्टी भूमाफिया पोर्टल पर प्रतिमाह हटाये गये अतिक्रमण संबंधी जानकारी अपलोड करनी होगी। एक स्थान से जब अतिक्रमण हटाया जाता है तो उस पर यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी की मिलीभगत मानी जायेगी। बार-बार अतिक्रमण करने वालों को भूमाफिया घोषित कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार ने अब तक विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार रूंगटा, डीएफओ श्री गंगाप्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।