Thursday, September 26, 2019

हरदोई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहन कर महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन

हरदोई।। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मंहगाई रोक पाने में असफल रही है। बिचौलिये सरकार की कमियों का फायदा उठा कर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे है। दोनों सरकारें बिचौलियों पर लगाम कसने मे नाकाम रही है।तत्काल प्रभाव से देश की सभी सब्जी मंडियों और प्याज के आढतियों के यहां छापेमारी होनी चाहिये ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके ।दोषी व्यापारियों और बिचौलियों की FIR दर्ज हो।प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारणो और उसके नियंत्रण के लिए जांच कमेटी केंद्रीय स्तर और राज्य स्तरों पर बनाई जाये और मूल्य नियंत्रण के लिए और उपलब्धता के लिए त्वरित कार्यवाही के दिशा निर्देश मोदी सरकार निर्गत करें और सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध हो।महामहिम राष्ट्रपति जी आपसे करबद्ध अनुरोध है कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार द्वारा आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तु प्याज की बेतहाशा वृद्धि पर स्वतः संज्ञान लेकर समीक्षा बैठक करें और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत करें।ज्ञापन और प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर राजीव कुमार सिंह लोध, निवर्तमान शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला, ओमेंद्र वर्मा पूर्व प्रत्याशी, महिला नेत्री सुनीता मित्रा,देवेंद्र विक्रम सिंह प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,अमलेन्द्र त्रिपाठी अध्यक्ष,एन एस यू आई ,प्रेम प्रकाश वर्मा चेयरमैन एस सी /एस टी ,गोविंद सिंह सोमवंशी महासचिव,पवन गुप्ता महासचिव, आशुतोष गुप्ता महासचिव, शिवा पाल जिला प्रभारी पिछडा वर्ग, उमेश कुमार सिंह मुख्य संगठक सेवा दल,अरुण सिंह एडवोकेट, शिव कुमार गुप्ता महासचिव, अमीर अहमद महासचिव, रियाज अहमद जिला सचिव, देवेंद्र कुमार वर्मा, लज्जा राम,अरुण बाजपेयी, इंदर पाल,एव सैकड़ो की तादात में  कार्यकर्ता मौजूद रहे।--/ निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट की