Thursday, September 26, 2019

हिरनोट गांव की महिला ने प्रधान पर पैसे लेकर मकान न बनाने का लगाया आरोप

शिकारपुर : थाना क्षेत्र के गांव के हिरनोट का मामला एक महिला ने रुपए बसूल कर आवास न बनवाने का लगाया आरोप शिकारपुर क्षेत्र के गांव हिरनोट में ग्राम प्रधान का एक मामला ऐसा प्रकाश में आया है जिसमें आवास बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने एक पीड़ित महिला से हजारों रुपए ले लिये उसके बावजूद भी आज तक महिला का आवास नहीं बन सका है हिरनोट निवासी पीड़ित महिला गोमा देवी ने बताया कि उसके बेटे बहू की मृत्यु हो चुकी है उसके तीन पुत्रियां जिनका लालन-पालन वह बमुश्किल मेहनत मजदूरी करके कर रही है रहने के लिए आवास भी नहीं है ग्राम प्रधान द्वारा उसका आवास बनवाने के लिए हजारों रुपए ले लिए गए उसके बावजूद भी उसका मकान आज तक नहीं बना तथा उसके बच्चे खुले में छप्पर डालकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्रामीणों ने भी इस महिला की समस्या से ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया है उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान ने पीड़ित महिला का आवास आज तक नहीं बनवाया है हिरनोट ग्राम प्रधान के नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं अब से पहले शौचालय में घोटाला जैसे बिना दीवारों के शौचालय बनवाना शौचालयों के लिए लोगों को कम पैसे देना गांव के विकास कार्यों में घोटाला करना पात्रों की जगह अपात्रों को जमीन के पट्टे काटना आदि अन्य कार्य हैं जिनमें ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी से सांठगांठ करके गांव के विकास कार्यों में पलीता लगाया है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से भी की जा चुकी है इसके बावजूद भी इस मामले विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेने को तैयार नहीं है /रिशु कुमार की रिपोर्ट.........।।।।