डिवाई ब्लॉक के ग्राम जरगवा के व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार बुलंदशहर को ज्ञापन सौंप कर भारतीय स्टेट बैंक की समस्याएं बाजार में सफाई कर्मी की तैनाती बाजार में आवारा पशु घूमने आयुष्मान कार्ड बनाने आदि समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल की समस्याओं का निस्तारण कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है ज्ञापन सौंपने वाले अध्यक्ष विकास गुप्ता
मास्टर श्याम बाबू शर्मा मास्टर मास्टर गजराज सिंह आर्य भूप सिंह यादव देवव्रत वर्मा रॉकिंस वर्मा योगेश शर्मा मिठाई वाले दीपक सक्सेना बबलू शर्मा रिंकू शर्मा राहुल शर्मा भीमसेन पंडा जी मनजीत वर्मा प्रिंस अग्रवाल संजीव रतन अग्रवाल आदि।जे पी गौतम