Thursday, September 26, 2019

मिशन अंत्योदय सर्वे कार्य निर्धारित समय में करें----- जिला अधिकारी बुलंदशहर

बुलन्दशहर :- उ0प्र0 सरकार की ''सबकी योजना-सबका विकास'' योजना के अन्तर्गत मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण-2019 हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारीगण चयनित ग्रामों का सर्वे कर निर्धारित बिन्दुओं पर विभागीय बेसलाइन डाटा 01 अक्टूबर तक एकत्रित कर 02 अक्टूबर को विकास खण्ड स्तर पर जमा करेंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी सर्वे के दौरान अपने विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी जुटायेंगे। उन्होंने कहा कि डाटा एकत्रित करने में परिवार रजिस्टर के लिए ग्राम प्रधान से सम्पर्क अवश्य करें, जिससे सर्वे कार्य में दिक्कतें नहीं आयेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सर्वे में गलत रिर्पोटिंग स्वीकार नहीं की जायेगी। सर्वे के दौरान गलत रिपोर्टिंग की जायेगी तो उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, पीडी सर्वेश चन्द्र, डीएफओ श्री गंगाप्रसाद, सीएमओ डाॅ0 के0एन0 तिवारी, डीपीआरओ अमरजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।