प्रभारी मंत्री ने बंगला पूठरी में लगायी जन चैपाल
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान
बुलन्दशहर (सू0वि0), 25 सितम्बर 2019
एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य (एमओएस) उत्तर प्रदेश सरकार श्री अशोक कटारिया ने विकास खण्ड बुलन्दशहर के ग्राम बंगला पूठरी में उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने का सत्यापन ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्रामीणों से किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। खुली बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन किये जाने पर एक सुर में सभी ग्रामीणों द्वारा पुष्टि की गई। उन्होंने योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियांे को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये।
प्रभारी मंत्री द्वारा खुली बैठक में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत रूप से पात्रों को दिलाया जाये। योजनाओं में किसी भी प्रकार से अपात्रों को सम्मिलित कर लाभ न पहुंचाया जाये, यदि इस प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आते है तो संबंधित की जिम्मेदारी निहित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए उसे मुख्यधारा में लाया जाये इसके लिए ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम बंगला पूठरी में आयोजित खुली बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत रूप से अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में किसी भी योजना के पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रखा जाये और कैम्प का आयोजन करते हुए ऐसे व्यक्तियांे को चिन्हित किया जाये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हिमांशु मित्तल, विधायक स्याना श्री देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा, सीडीओ श्री सुधीर कुमार रूंगटा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।