बुलंदशहर :- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक चौकी प्रभारी और सिपाही की शह से गोतस्करों ने कई गोवंशीय पशुओं का कटान कर दिया। बीते दिनों पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ में इसका खुलासा किया तो अधिकारी सन्न रह गए। मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।कोतवाली देहात पुलिस ने तीन दिन पहले करीब दो हजार नशीली गोलियों के साथ दो लोगों को पकड़ा था। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि क्षेत्र में कई दिनों से कोतवाली देहात के एक दरोगा और सिपाही की शह पर गोवंशीय पशुओं का कटान हो रहा है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस द्वारा एसएसपी को दी गई। प्रारंभिक तौर पर एसएसपी भी इस पर विश्वास नहीं कर पाए और उनके द्वारा एसपी देहात को जांच के लिए भेजा गया। एसपी देहात ने कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की तो उन्होंने चौकी प्रभारी और सिपाही की शह पर कटान किया जाना स्वीकार कर लिया। इससे पुलिस अधिकारी भी अचंभित हो गए। चूंकि मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। इस पर एसएसपी द्वारा भूड चौकी प्रभारी पवन कुमार और सिपाही पवन को लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी प्रारंभ करा दी गई है, जिसमें आरोप की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आरोपी को क्लीन चिट देने पहुंच गया सिपाहीगोतस्करों को शह देने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया सिपाही पवन मंगलवार को एसएसपी के समक्ष पेश हुआ। एसएसपी के सामने ही आरोपी सिपाही द्वारा गोतस्कर को क्लीन चिट देने का प्रयास किया गया। इसके बाद एसएसपी और एसपी सिटी ने उसे जमकर फटकार लगाई। एसएसपी बोले कि आरोपी सिपाही के दूरस्थ जिले में स्थानान्तरण के लिए पत्र भेजा जाएगा।कोट---दरोगा और सिपाही की कार्यशैली संदिग्ध मिली है। हालांकि अभी मामले में कोई सबूत नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। मामले में प्रारंभिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी