Thursday, September 26, 2019

रामबाबू यादव प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

डिवाई के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि


डिवाई ब्लॉक के ग्राम जरगवा के प्राइमरी पाठशाला नंबर दो पर तैनात प्रधानाध्यापक रामबाबू यादव को उपस्थिति रजिस्टर में हेराफेरी के आरोप में तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गर्वी पर तैनात सहायक अध्यापक अमरीश कुमार बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित  रहने  के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार यादव बुलंदशहर ने निलंबित कर दिया है इसी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक सौरव कुमार को  स्कूल में लेट आने  के आरोप में 1 दिन का वेतन काटा गया है जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर को सौंपी गई है/ जेपी गौतम की खास रिपोर्ट