डिबाई/रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू व संचालक महेश गुप्ता ने बताया कि कल दिन शनिवार को बड़े ही धूम धाम से नगर में रामचंद्र भगवान की भव्य बारात निकलेगी । बारात में 15 झांकिया , मशहूर बेंड , घोड़े , ठोल आदि के साथ राम बारात बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली जाएगी । क्षेत्र की जनता से पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि इस खुबशुरत रामचंद्र भगवान की बारात को देखने ज्यादा से ज्यादा डिबाई नगर में जनता आये । महामंत्री नवीन ठाकुर ने बताया कि राम बारात का उद्धघाटन नोयडा के शोलेंद्र शर्मा के द्वारा फिता काट कर किया जाएगा । राम बारात शाम 5 बजे से मंडी गेट से प्रारम्भ होगी । नीरज सुदामा की खास रिपोर्ट