Friday, September 27, 2019

थाना पहासू पुलिस स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का खुलासा

 लूटी गयी धनराशि में से 20,000 रूपये व लैपटॉप सहित 01 अर्न्तजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार*
सर, सादर अवगत कराना है कि थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लूट की घटना मे संलिप्त एक शातिर लुटेरे को लूटी गयी धनराधि में से 20000 रूपये व लूटे गए लैपटॉप सहित गिरफ्तार किया गया। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
नदीम पुत्र चमन निवासी मौ0 काजीखेल कस्बा व थाना पहासू बुलन्दशहर।


अभियुक्त नदीम द्वारा अपने मौहल्ले के साथी फुरकान व चमन कुरैशी के साथ मिलकर दिनांक 09.09.19 को इलाहाबाद बैंक मित्र सौरभ शर्मा के साथ मारपीट कर 1.02 लाख रूपये, लैपटॉप व एक मोबाईल लूट लिया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना पहासू पर अभियोग पंजीकृत है। शेष फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है