Wednesday, October 30, 2019

शरारती व अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगा प्रशासन आईजी

हरदोई मे सांप्रदायिक,  शरारती व अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगा प्रशासन : आईजी जोन  हरदोई ! पुलिस महा निरीक्ष क लखनऊ जोन एस .के .भगत ने कहा है कि अमन चैन में खलल डालने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.   आईजी जोन लखनऊ ने हरदोई पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की प्रस्तावित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर शासन के कड़े निर्देश पर जोन के सभी जिलों को अलर्ट  पर रख दिया गया है । पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने की भरसक कोशिश की जा रही है । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस प्रशासन एक टीम वर्क की भावना के साथ मिलकर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बारीक निगाह रखेंगे और जरूरत पड़ने पर कड़े से कड़े कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है। आईजी जोन लखनऊ ने कहा की अपराधिक तत्वों समाज में गड़बड़ी फैलाने वालों सांप्रदायिक तत्वों के साथ बेहद सख्ती से निपटा जाएगा और उनको समाज में भ्रामक प्रचार करने की किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी । उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की तमाम टीमें फेसबुक, व्हाट्सएप ,सोशल मीडिया पर की जाने वाली मैसेजेस पर कड़ी निगरानीकर रहे हैं । जो भी मैसेज आपत्तिजनक पाया गया तो मैसेज भेजने वाले ,उसको शेयर करने वाले, या उसको लाइक करने वाले कड़े दंड के भागीदार प्रत्येक दशा में होंगे। आईजी जोन की प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी मौजूद थे।


Monday, October 28, 2019

जहांगीराबाद गौ माताओं के साथ एक अनोखे तरीके से मनाई दिवाली


जहांगीराबाद मे जहाँ लोग अपने घर को सजाने मे लगे वही  गौ सेवक नीरज शर्मा ने गौ शाला को दुल्हन की तरहा सजाया और गौ शाला मे बड़े ही धूम धाम से दीवाली मनाई 
जहाँ  सबसे बड़े त्यौहार पर लोग अपने घर को सजावट करतेे हैं वहीँ  कान्हा गौ शाला जहांगीराबाद को  दुल्हन की तरह सजाया गया गाय माता  को मिठाई भी खिलाई साथ ही नीरज शर्मा ने  बताया कि नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी , नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सूरज भान माहुर  व् पशु चिकित्सा  अधिकारी डॉ अंकुर चौहान की देख रेख मे गौ शाला का संचालन किया जा रहा है ।
डॉ अंकुर चौहान द्वारा प्रतिदिन गौ माताओ का चिकित्स्य परीक्षण भी किया जाता है । समय समय पर अधिशासी अधिकारी व् नगर चेयरमेन द्वारा गौ शाला का निरीक्षण किया जाता है। 
नीरज शर्मा ने बताया कि उनको गौ माता के बीच मे ही आराम मिलता है  और शांति का एहसास होता है यह ही उनका घर परिवार है।
वहाँ मौजूद नीरज शर्मा व गजेंद्र सिंह  गौरव लोधी रवि, प्रसांत, भूपेंद्र , कालू सिंह पप्पू सिंह आदि लोग  मौजूद रहे ।
पत्रकार वसीम सैफी


थाना नरौरा पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते8जुआरी पुलिस ने किए गिरफ्तार


बुुुलंंदशहर।थाना नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 08 जुआरियों को पैंठ बाजार कस्बा नरौरा से 5840 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1- रामबाबू पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी जयरामपुर खादर थाना नरौरा बुलन्दशहर।2- महावीर पुत्र चैखेलाल निवासी सुन्दर नगर थाना नरौरा बुलन्दशहर।3- संजय पुत्र राजकुमार निवासी मौ0 कर्मधर्म थाना नरौरा बुलन्दशहर।4- सोनू पुत्र निर्मल कुमार निवासी पैठ बाजार थाना नरौरा बुलन्दशहर।
5- ओमप्रकाश पुत्र रामचरण निवासी ग्राम हाईड्रिल काॅलोनी कस्बा व थाना नरौरा बुलन्दशहर।6- भगवान सिंह पुत्र दोजीराम सिंह निवासी सुन्दरनगरी कस्बा व थाना नरौरा बुलन्दशहर।7- सुनील पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त।
8- प्रेमपाल उर्फ पप्पू पुत्र धनीराम सिंह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण
1- 5840 रूपये नकद
2- 52 पत्ते ताश


  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नरौरा पर धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


औरंगाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की गई 4 भैंस सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


बुलंदशहर थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी लखावटी के पास से पिकअप गाडी में सवार 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जो पिकअप गाडी में क्रूरतापूर्वक संदिग्ध चोरी की 04 भैंसो को बांधकर ले जा रहे थे। अभियुक्तो से बरामद पशुओं के विषय में जानकारी की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता।आरिफ खां पुत्र इकराम खां निवासी मौ0 पट्टी हरनाम सिंह कस्बा व थाना स्याना बुलन्दशहर। बहादुर लोधी पुत्र डालचन्द लोधी निवासी ग्राम चांदपुर थाना स्याना बुलन्दशहर।बरामदगी
1- संदिग्ध चोरी की गयी 04 भैंस
2- एक महिन्द्रा पिकअप गाडी यूपी-13टी-8376
  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं-398/19 धारा 11/12 पशु क्रूरता अधि0 व मुअसं-399/19 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


Thursday, October 24, 2019

क्षत्रिय महासभा के द्वारा दीपावली मिलन वरिष्ठ वृद्धजन वह पत्रकारों को किया सम्मानित


मुरैना-: क्षत्रिय महासभा कैलारस के द्वारा आज कैलारस  राधिका पैलेस मैं दीपावली मिलन एवं वरिष्ठ वृद्धजनों व समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई क्षेत्रों से चल कर आये काफी  छत्रिय समाज के  वरिष्ठ  वृद्धजन व समाजसेवी लोगों का  क्षत्रिय महासभा कैलारस के द्वारा शाँल श्री फल स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया  वह काफी क्षत्रिय समाज  के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम   मैं पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार लोकेंद्र सिंह कोढेरा आदि ने मंच के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया और आपस में भाईचारा बनाकर सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने की बात कहीं वही इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह आर्य सहित कई पत्रकारों को पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार  के द्वारा साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मंच का सफल संचालन पूर्व बीआरसी दफेदार सिंह सिकरवार के द्वारा किया गया।


मुरैना से हाकिम सिंह आर्य रिपोर्ट


Saturday, October 19, 2019

खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी से नगर के मिलावट खोरो के छूटे पसीने


 


*पाली(हरदोई)*  उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के क्रम में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम के नगर में पहुंचते ही अधिकतर दुकानदार अपना शटर  गिरा कर भागते नजर आए वहीं जांच टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों से बादाम और खोया का सैंपल लिया



दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नगर के बाजार मिलावटी खाद्य सामग्री पट गए हैं लगातार मिलावट खोरी की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी पुलकित खरे ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को छापेमारी के निर्देश दिए थे शनिवार को खाद्य अधिकारी सतीश कुमार की अगुवाई में फूड इंस्पेक्टर अनिरुद्ध गंगवार अजय सिंह एवं घनश्याम वर्मा ने पाली नगर में छापेमारी कर नगर निवासी कमलेश गुप्ता के घर खोया स्टाक पर पहुंचकर सैंपल भरकर सतीश कुमार के मुताबिक यहां से टीम ने 20 से 30 किलो पड़ा हुआ खोया मौके पर ही नष्ट कर दिया वहीं जांच टीम चंद्रा ट्रेडर्स के यहां पहुंची जहां से बादाम का सैंपल लिया तब तक अन्य दुकानदारों को इसकी भनक लग गई और चंद मिनटों में ही सभी दुकानें बंद हो गई जिससे जांच टीम को वापस लौटना पड़ा मुख्य खाद्य अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा रूपापुर में नमस्ते इंडिया दूध का भी सैंपल भरा गया यहां मिला 120 लीटर से भी ज्यादा खराब दूध को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया हरपालपुर कश्मीर में जांच टीम ने आनंद फिलिंग सेंटर से दूध का सैंपल भरा खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट खोर में हड़कंप मच गया उधर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मिलावट घोड़ों के खिलाफ या अभियान लगातार चलता रहेगा उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएग।


हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


बीएलओ की बड़ी लापरवाही की वजह से कई मोहल्ले रह गए आधार लिंक से अछूते

*बीएलओ की बड़ी लापरवाही की वजह से ऐसे कई मोहल्ले आधार लिंक से रह गए अछूते*



*बिलग्राम - लापरवाह बीएलओ से क़स्बे वासी परेशान,*
बिलग्राम तहसील मुख्यालय के कस्बा वासी लापरवाह बीएलओ से बहुत परेशान हैं । क़स्बे वासियों का आरोप है कि वोटर लिस्टों में उन के नाम लोकसभा चुनाव के पहले से गलत और गायब हैं  जिस के चलते शासन ने सभी छेत्र वासियों को अभियान के तहत पहचान के निर्देश दिए  सभी जिलों से तहसील मुख्यालय तक बीएलओ को कार्य आला अधिकारियों ने कार्यों को सौंपा की पहचान सही कर अभियान को अन्जाम तक पहुँचाया जाय। लेकिन बीएलओ फिल्ड पर हैं या नहीँ यह जानना जरूरी नहीँ समझा लेकिन कार्यों की सूचना क़स्बे नगर वासियों को मिलती है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और नए वोट का कार्य बीएलओ कर रहें हैं 
लेकिन बीएलओ अपने जिम्मेदारी भूलकर अपनी मनमानी में मस्त है । तहसील मुख्यालय में अधिकारियों को  बीएलओ को अपने छेत्र में कार्य ना करने की जानकारियाँ भी मिली लेकिन उन पर क्या कानूनी कार्यवाही करते हैं यह नही अब आने वाले दिनों में पता चलेगा
*अवकाश का बहाना कर बीएलओ नहीँ कर रहे*
खबरें यह भी आई हैं कि महिला बीएलओ ने अपना कार्य पति को दे रखा है और पति भी सरकारी कर्मचारी है बीएलओ पति जब अपना कार्य को समाप्त कर वापसी करता है तो समय जब मिलता है तो कार्य करता है अन्यथा नही।
*बिलग्राम नगर के कुछ मोहल्लों में आधार अधिक लिंक का कार्य है छूटा हुवा है*
बिलग्राम नगर के मोहल्ला कासुपेट सुल्हाड़ा मलकंठ आदि मोहल्लों में बीएलओ के न पहुंचने से कार्यों का अम्बार लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएलओ अपना कार्य किसी दूसरे व्यकि से करवाते है खुद ड्यूटी करते नजर आते हैं ऐसे कई मोहल्ले है जिसमे अभी तक बीएलओ गए ही नही न ही मोहल्लेवासी अपने बीएलओ को जानते तक नही ऐसे ही मामला सैय्यदबड़ा निवासी साकिर हुसैन के पूरे परिवार के आधार लिंक नही किये गए ऐसे ही बिलग्राम नगर में  बीएलओ की ड्यूटी निभाई जा रही है शासन प्रशासन की आंख में खुली धूल झोंकी जा रही है फिर भी उच्च अधिकारी मौन बने हुए हैं ऐसा ही मोहल्ला कासुपेट  सैयदवाड़ा सुल्हाड़ा मलकंठ आदि मोहल्ले में काम नही किया गया जो अछूते ही रह गए ऐसी स्थिति में आम नगरवासी आधार लिंक कराने के चक्कर तहसील से लगाकर बीएलओ तक काट रहे हैं लेकिन बीएलओ का अता पता नहीं है।


हरदोई बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


एसडीएम व तहसीलदार ने तहसील परिसर में लगाई झाड़ू


*स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत लोगों को किया जागरूक*



 बिलग्राम हरदोई ।। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी रामविलास यादव व तहसीलदार अवनेंद्र शुक्ला ने तहसील परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति संदेश देकर लोगों को जागरूक किया । स्वच्छता ही सेवा के तहत तहसील परिसर में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों ने गंदगी युक्त स्थानों पर झाड़ू लगाई । साथ ही मौजूद सभी लोगों को अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रेरित किया। उपजिलाधिकारी रामविलास यादव ने कहा कि परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को स्वयं में जागरूकता लानी पड़ेगी और अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना होगा। तभी हम अपने नगर व तहसील को स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है। इसके बाद भी कुछ लोग सब कुछ जानते हुए भी गंदगी हटाने की कोई पहल नहीं करते हैं। यहीं कारण है कि लोग आपसी द्वेषभाव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को खो रहे हैं।


हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क

 त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क 
जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक कर अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
बुलंदशहर:-दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने एक आवश्यक बैठक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सतर्क दृष्टि रखते हुए पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाये। अभियान के दौरान निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। खराब छवि वाले दुकानदारों के विषय में जानकारी संकलित कर ली जाये और उनके विरुद्ध टीम बनाकर आकस्मिक रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये। दूध और मावे में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में कहीं भी मिलावटी दूध व मावे की आपूर्ति न होने पाये। विशेषकर खुर्जा और सिकंद्राबाद से दिल्ली तथा गाजियाबाद में आपूर्ति होने वाले दूध व मावे के संबंध में सतर्क दृष्टि रखते हुए अभियान चलाया जाये और सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दशा में मिलावटी दूध और मावा व अन्य खाद्य पदार्थों की जनपद से बाहर आपूर्ति न हो। लाइसेंस हेतु विक्रेताओं के प्राप्त आवेदनों का क्रमानुसार नियमतः निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।बैठक में एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश वर्मा, यशपालसिंह, कुंवरपाल सिंह, धनंजय सिंह, आरके सिंह, मनोज कुमार राजपूत, मनोज गौड़, आशा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Friday, October 18, 2019

सुहागिन स्त्रियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ व्रत


*मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे...*



बिलग्राम कस्बे सहित आसपास गांव में करवाचौथ का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर सुहागिनों में उत्साह देखा गया। सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर पति की लंबी आयु को करवाचौथ का व्रत रखा। शाम तक भूखी प्यासी रही। चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति का दीदार किया। सजना के हाथों से पानी पीकर सुहागिनों ने व्रत खोला
सुहाग का प्रतीक त्योहार करवाचौथ बुधवार को कस्बे भर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर सुहागिन उत्साहित रही दुल्हन की तरह सोलह शृंगार किया। हाथों पर सजना के नाम की मेहंदी रचाई। पांवों में महावर लगाया। चांदी की नई पाजेब और बिछुवे पहने सुबह स्नान कर महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा। दोपहर के समय विधिविधान के साथ करवाचौथ व्रत की कथा कही पूजा अर्चना आदि की गई। शाम के समय करवों का पूजन किया गया। कई जगहों पर सामूहिक करवाचौथ का पूजन किया गया। इसके बाद महिलाओं ने पति की पसंद का घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए घरों में चहल-पहल देखी गई 
वहीं बाजार में चहल पहल रही  खरीदारी को बाजार में भीड़ देखी गई  वहीं, महिलाओं ने चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार किया  शाम को छलनी में जलता हुआ दीपक रखकर चंद्रमा और पति का दीदार किया पति की लंबी आयु के लिए चंद्रमा को अर्घ्य देकर कामना की  इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर सजनी ने व्रत खोला पुरुषों ने महिलाओं को उपहार आदि भेंट किए बिलग्राम कस्बे में करवा चौथ पर्व पर बुधवार शाम को सुहागिनों ने निर्जल व्रत रख कर पति की दीर्घायु की कामना की चांद का दीदार कर पति का आशीर्वाद लिया इस पर्व पर अपने घरों में  महिलाओं ने तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बनाए माता करवा की पूजा अर्चना कर सदा सुहागिन रहने की प्रार्थना की पूरे दिन निर्जला उपवास रख कर बृहस्पतिवार की शाम को सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर माता करवा की पूजा की पकवान बनाए चांद का दीदार कर अर्घ्य दिया और पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया  जीवनसाथी ने पानी पिला कर उपवास खुलवाया साथ बैठ कर भोजन कर परंपरा को निभाया सुख दुख में साथ देने का वचन दिया बता दें कि चांद का दीदार होने के साथ ही आतिशबाजी छोड़ कर खुशी मनाई गई बिलग्राम कस्बे की महिलाओं ने शाम को सज धज कर आई सुुहागिनों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की इस अवसर पर नगर व आसपास की महिलाएं ने पूजा की कस्बे की छतों पर भारी संख्या में महिलाए नजर आई 
 


आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाएं 18,19 अक्टूबर को


 
स्वस्थ भारत-निरोग भारत की मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करें:- पुलकित खरे
लाभार्थी धनतेरस से पहले गोल्डन कार्ड बनाने के अन्तिम अवसर का लाभ उठायें:- डी0एम0



हरदोई, 17 अक्टूबर  आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में अनोखी पहल करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने चयनित लाभार्थियों के अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित एमओआईसी, एमओ, सीडीपीओ, ग्राम पंचायत अधिकारियों और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 व 19 अक्टूबर को जनपद के 160 ग्रामों में आयुष्मान भारत की चैपाल का आयोजन किया जायेगा तथा 18 से 24 अक्टूबर तक आयुष्मान सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को 80 तथा 19 अक्टूबर शनिवार 2019 को 80 गांवों के चयनित अधिकारी चैपाल में प्राथमिता पर अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगें और आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा संगिनी के माध्यम से आये लाभार्थियों के आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्व लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड चैपाल में ही जनसेवा केन्द्रों के आपरेटरों द्वारा निर्धारित 30 रू0 शुल्क लेकर बनाये जायेगें तथा 18 से 24 अक्टूबर 2019 तक आयुष्मान साप्ताह के अन्तर्गत समस्त सीएचसी/पीएचसी पर आने वाले आयुष्मान भारत के चयनित लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाये जायेगें।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि संबंधित गांवों के प्रधान एवं सिक्रेटरी को उक्त चैपाल के सम्बन्ध में आज ही अवगत कराते हुए गांव में डुग्गी आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आच्छादित लाभार्थियों को जानकारी दी करायें और उक्त चैपाल में प्रधान, सिके्रटरी, कोटेदार, लेखपाल एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के नामित अधिकारी उपस्थित रहेगें। चैपाल के सफल आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि शुक्रवार व शनिवार को अपने क्षेत्र के गांवों में लगने वाली चैपाल का स्वयं भ्रमण करेगें और जहां आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आपरेटर आदि के न पहुंचने पर तत्काल संबंधित को सूचित करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड पंजीकरण हेतु लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मा0 प्रधानमंत्री जी का पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य हैं और गोल्डन कार्ड का वितरण आशा के माध्यम से लाभार्थियों को पंजीकरण के कुछ दिनों बाद किया जायेगा। उन्होने लाभार्थियों से अपील की है कि आयुष्मान भारत के तहत ग्राम स्तर पर लगने वाली चैपाल एवं सीएचसी/पीएचसी पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में अपने गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने के साथ इस अन्तिम अवसर का लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए कहा कि ग्राम के प्रथम सम्मानित व्यक्ति होने के कारण आपका दायित्व है कि ग्राम के सभी व्यक्ति स्वस्थ निरोगी रहें और यह तभी संभव है जब आपके माध्यम से सभी पात्रों का पंजीकरण होकर गोल्डन कार्ड प्राप्त हो जाये और इस योजना में जितने परिवार लाभान्वित होगें उतने घरों में स्वस्थ दीवाली होगी, इसलिए स्वस्थ भारत-निरोग भारत की मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करें। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से सभी सुमंगला योजना एवं पोषण मिशन  आदि में टीम भावना से कार्य कर जनपद को अग्रणी स्थान प्राप्त कराया है उसी तरह आयुष्मान भारत योजना में टीम भावना से कार्य करते हुए धनतेरस से पहले गोल्डन कार्ड बनाने की सफलता को सुनिश्चित करें। श्री खरे ने अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशा दिये कि कन्ट्रोल रूम में बैठकर आयुष् मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में 18 व 19 अक्टूबर की प्रगति पर नजर रखेगें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश् ा दिये कि आयुष्मान चैपाल एवं साप्ताह के अन्तर्गत प्रतिदिन बनने वाले गोल्डन कार्ड की सूचना उपलब्ध करायेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित नोडल अधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी, एमओ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।


बेटियां फाउंडेशन ने आयोजित किया करवा चौथ कार्यक्रम संगीता गुप्ता बनी करवाचौथ क्वीन


हरदोई:बेटिया फाउंडेशन द्वारा जिला संयोजक निरमा देवी जी के आवास पर करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बेटियां फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई साथ ही साथ महिलाओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न तरह के खेलों का भी इंतजाम किया गया सभी महिलाओं ने सभी खेलों का भरपूर आनंद लिया विजेता महिलाओं को बेटियां फाउंडेशन द्वारा गिफ्ट भी दिए गए जिसमें संगीत गुप्ता को करवा क्वीन बनी महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना की कार्यक्रम का आयोजन जिला संयोजक निरमा देवी एवं जिला सचिव एकता बंसल जी के संयोजन में किया गया।


*यह लोग रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में श्रिया गुप्ता डॉ चित्रा मिश्रा अमिता मिश्रा निरमा देवी रेशमा गुप्ता गीता गुप्ता रेखा गुप्ता सुनीता गुप्ता एकता बंसल सुनीता गुप्ता शानू गुप्ता स्नेह लता गुप्ता मीनू सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Thursday, October 17, 2019

कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगा रहे चार जुआरी किए गिरफ्तार


बुुुलंंदशहर:-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 जुआरियों को ग्राम कुच्छेजा से 2470 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1- आरिफ पुत्र अजीज निवासी ग्राम अडौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
2- अशोक पुत्र विजयपाल सिंह निवासी कुच्छेजा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
3- सईद पुत्र अजीज निवासी उपरोक्त।
4- धर्मेन्द्र पुत्र इतवारी सिंह निवासी उपरोक्त।


अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-822/2019 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


छतारी पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 7 जुआरी किए गिरफ्तार

बुलन्दशहर:-थाना छतारी पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 07 जुआरियों को जंगल कस्बा छतारी स्थित सरफराज पुत्र अकबर के खेत से 3000 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1- मनीष पुत्र गोपाल निवासी छतारी थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर ।2- रिजवान पुत्र मजीद निवासी उपरोक्त।
3- अनवर पुत्र मेहरबान निवासी उपरोक्त।4- मनोज पुत्र हरप्रसाद निवासी उपरोक्त।5- सुनील पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त।6- गंगा सिंह पुत्र चुन्नी सिंह निवासी उपरोक्त।
7- सद्दाम पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त।


अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-277/2019 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


Wednesday, October 16, 2019

गौशाला भूमि चयन में शिथिलता पर सीबीओ तथा कार्यदाई संस्था को नोटिस

शहर में निराश्रित गौवंश घूमने के नियंत्रण न होने पर ईओ का स्पष्टीकरण
गौशाला भूमि चयन में शिथिलता पर सीवीओ तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस
विभागीय कार्यो में शिथिलता पर एआर कोपरेटिव का स्पष्टीकरण
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण के निर्देश
बुलन्दशहर :-जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की साप्ताहिक समीक्षा व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति तथा 50 लाख से बड़े निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप समयानुसार अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने शहर में निराश्रित गौवंशों के घूमने पर नियंत्रण न कर पाने पर ईओ नगर पालिका बुलन्दशहर डाॅ0 पंकज सिंह को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके अतिरिक्त निराश्रित गौवंशों के लिए गौशाला भूमि चयन में शिथिलता पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। 
विभागीय कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न लाने पर एआर कोपरेटिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बीएलओ के कार्य में रूचि न लिये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसी कार्यकात्रियों को चिन्हित करते हुए उनके मानदेय की कटौती कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए सत्यापन कार्य को इस माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित सह जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि डाटा फीडिंग के लिए प्रतिदिन 10 आॅपरेटर लगाकर कार्य को पूर्ण कराये।
बैठक में आईजीआरएस पर जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अन्तर्गत जनशिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा डिफाल्टर होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।  बैठक में अनुपस्थित उप कृषि निदेशक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, बीएसए का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, रवीन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक सर्वेश चन्द्र, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ अमरजीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, आरईएस, डीएसओ के0बी0 सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


औरंगाबाद क्षेत्र की गौशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


बुलन्दशहर :-जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज नगर पंचायत औरंगाबाद के अन्तर्गत गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए गौशाला में गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। गौशाला में 190 गौवंशों के सापेक्ष 177 गौवंश मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पंचायत को गलत रिपोर्टिंग करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग न होने पर तत्काल ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला में नर-मादा, बच्चें गौवंशों को अलग-अलग रखे जाने एवं बीमार गौवंशों के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला में भूसा, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 
जिलाधिकारी ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में विकास खण्ड जहांगीराबाद के अन्तर्गत कौंडा शम्शाबाद में गौशाला में निरीक्षण करते हुए गौशाला मंे सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीवीओ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गौशाला में गौवंशों को अलग-अलग न रखे जाने पर बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान को ग्राम सभा निधि से गौशाला की बाउण्ड्रीवाॅल की मरम्मत किये जाने एवं चारों और पौधारोपण किये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने गांव इलना में बनायी गयी नई गौशाला का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये और नर-मादा, बच्चें एवं बीमार गौवंशों को अलग रखा जाये। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


जहांगीराबाद मैं चार दिवसीय 65 वी प्रदेशीय कुश्ती का हुआ शुभारंभ


बुलन्दशहर:-जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने शिवकुमार अग्रवाल इन्टर काॅलेज, जहांगीराबाद में 04 दिवसीय 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालीय कुश्ती के प्रथम दिवस पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया। उन्होंने प्रदेश के समस्त मण्डलों से आये विभिन्न भार वर्ग के खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए ईमानदारी से खेलते हुए खेल में अपना भविष्य सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खेल को खेल भावना से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो प्रतिभागी विजयी होने के लिए अपना पूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन विजयी कोई एक ही होता है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी विजयी नहीं हो पाते हैं वह भविष्य में विजय प्राप्त करने के लिए और कड़ी मेहनत कर विजय प्राप्त कर सकते है। 
काॅलेज द्वारा तैयार किया गया विद्यावैल एप को लांच करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति, हाॅमवर्क, शिकायतें किया जाना एवं स्थिति के संबंध में जानकारी तथा अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हो सकेगी और यह एप एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित मन्दिर, पार्क एवं हरियाली की भी प्रशंसा करते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल एवं प्रबन्धक की विशेष सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल बच्चों के विकास के लिए अति आवश्यक है। खेलों के माध्यम से बच्चे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते है। प्रतियोगिता में उ0प्र0 के 18 मण्डलांे एवं दो स्पोट्र्स काॅलेज के 960 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई। 
जिलाधिकारी ने आगरा एवं प्रयागराज मण्डल की 50 किलोग्राम भार की बालिका खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का फाइटों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीआईओ आर0के0 तिवारी एवं जनपद के विभिन्न काॅलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


तीन तलाक देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश


          बुलंदशहर:- महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दूसरी शादी कर पहली पत्नी को तीन तलाक दिये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए।
एक प्रकरण में पति द्वारा शिकायत की गई कि उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित करती है, इस पर महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह पत्नी को बुलाकर पूरे मामले को लेकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पिछली जनसुनवाई के प्रकरणों में से अधिकतर मामलों का निस्तारण करा दिया है, लेकिन एक प्रकरण में सिकंद्राबाद पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही न करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी प्रकट की गई और मा0 सदस्य ने प्रकरण में पूरी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज की जनसुनवाई में कुल 10 पीड़ित महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, जिनको संबंधित थानाध्यक्ष, अधिकारियों को सौंपते हुए अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में क्षेत्राधिकारी दीक्षा सिंह,  शहर कोतवाल अरुण राय, महिला थानाध्यक्ष, प्रभारी सीएमओ, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्रपाल सिंह, महिला समाख्या की प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


करवा चौथ की खरीदारी से गुलजार हुए बाजार व्यापारियों के चेहरे पर खुशी


बिलग्राम:- नगर में करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए सुहागिनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुहागिनें खुद को संवारने की कवायद में जुट गई है। हाथों पर किस डिजाइन की मेंहदी रचानी है, सोलह श्रंगार में क्या-क्या पहनना है और वेशभूषा कैसी रखनी है, इसे लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है
करवा चौथ के लिए मेंहदी, कपड़े व पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। सोमवार को भीड़ उमड़ने से बाजार में खासी गहमा-गहमी रही पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का त्योहार 17 अक्तूबर को मनाया जाना है। करवा चौथ पर सुहागिनें दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं। शाम को सोलह श्रंगार करने के बाद सज-संवरकर सुहागिनें पूजा करती हैं।
चंद्रोदय होने पर छलनी में पति का चेहरा देखते हुए आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करती हैं। समय के साथ करवा चौथ भी आधुनिक होता जा रहा है। इसे देखते हुए बाजारों में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार की सामग्री, पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। इस बार के करवा चौथ को खास बनाने के लिए सुहागिनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है बुधवार को महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी तो कुछ मेंहदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन तलाश करती नजर आई। सराफ और साड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी। शहर के मुख्य सदर बाजार में बुधवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से कई बार जाम की स्थिति बन गई।
यातायात कर्मियों को हालात सामान्य करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी देर शाम तक महिलाएं खरीदारी करने में मशगूल रहीं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है।
ग्राहकों को भा रहे चांदी के करवे
ग्राहकों की पसंद और चलन को देखते हुए स्वर्णकारों ने भी फैशन को वरीयता दी है। बाजार में नई डिजाइन की पायल, बिछुए व मंगलसूत्र महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं।
स्वर्णकार बताते हैं कि चांदी के बने करवा भी ग्राहकों को खूब भा रहे हैं। चांदी के करवा 4 हजार से लेकर 10 हजार कीमत तक उपलब्ध हैं। उधर, चूड़ियों की खरीदारी के साथ सुहाग संबंधी व पूजा सामग्री की दुकानों पर भी महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही व काँस की तीली करवाचौथ कलैंडर चूड़े चूड़े शकर खिलौने गटिया व हलवाई की दुकान पर इमारती जलेबी व अनेक मिस्ठान की बिक्री तेजी से होती दिखाई दी व आदि सामग्री बिकती दिखी


निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


बेटियों को मजबूत बनाने के लिए बेटियां चला रही फाउंडेशन {मिशन ज्वाला}


*बेटिया फाउंडेशन बेटियो को सिखा रही आत्मरक्षा,गुड टच-बैड टच एवम दैनिक प्रक्रियाओं के गुण*


बेटिया फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे *मिशन ज्वाला* के तहत गुरु गोरखनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज में बेटियो को आत्मरक्षा हेतु बेटियो को प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा जी के द्वारा किया गया  जिसके बाद विद्यायल की बेटियो को शाहाबाद  ताईक्वांडो एकेडमी के डायरेक्टर तैयब सर एवम उनकी टीम शहनवाज़ अली एवम शाहरुख के द्वारा आत्मरक्षा के बारे में उन्हें बताया गया जिसके बाद बेटिया फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने बेटियो को गुड़ टच-बैड के बारे में सिखाया गया एवम डॉ. चित्रा मिश्रा जी ने बेटियो को दैनिक प्रक्रियाओं के विषय मे भी विस्तृत जानकारी दी प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने कहा कि बेटियो को इन सबकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि वो आने वाली सभी परिस्थितियों से लड़ सके और उनका डटकर सामना कर सके विद्यालय की प्रबंधक श्री मति अनुराधा मिश्रा जी ने बेटिया फाउंडेशन मिशन ज्वाला की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन बेटियो के लिए बहुत आवश्यक है सभी को इसके लिए आगे आकर बेटियो को आत्म निर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम का आयोजन बेटिया फाउंडेशन की जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा जी के संयोजन में किया गया।


*यह लोग रहे उपस्थित*


कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी,प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम जी,प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा जी ,जिला संयोजक निरमा देवी जी,जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा जी,जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता जी,जिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता जी जिला सचिव सुनीता गुप्ता जी जिलासचिव एकता बंसल जी,शानू गुप्ता जी इंदिरा अवस्थी जी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


समाजसेवियों ने मिसाइल मैन डॉ कलाम की जयंती मनाई



शाहाबाद।देश के मिसाइलमैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को समाजसेवियों ने मनाकर उन्हें याद किया।
  समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स द्वारा डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित आरोग्यमेव जयते अस्पताल पर आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर संस्थापक डॉ अमित कुमार पाठक ने कहा कि अत्याधुनिक रक्षा तकनीक की भारत की चाह के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डा़0कलाम को जाता है और देश के उपग्रह कार्यक्रम,निर्देशित और बैलेस्टिक मिसाइल परियोजना,परमाणु हथियार तथा हल्के लड़ाकू विमान परियोजना में उनके योगदान ने उनके नाम को हर भारतीय की जुबां पर ला दिया।डॉ पाठक ने कहा कि कलाम जी के भारत के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने भारत में कई तकनीकी पहलुओं को आगे बढ़ाया और उसी प्रकार वह खुद भी मेड इन इंडिया थे जिन्होंने कभी विदेशी प्रशिक्षण हासिल नहीं किया।संस्था के महामंत्री राजीब बाजपेई ने कहा कि हम सब अब्दुल कलाम के आदर्शों को अपनायें तो निश्चित ही जीवन में आगे बढ़ पाएंगे।वे एक महान पुरूष थे,जिन्होंने शिक्षा के स्तर को बुलंदियों तक पहुंचाया।व्यवस्थापक आलोक पाठक ने कहा कि उनके अंदर एक महामानव बसता था।वे गीता को पढ़ते ही नहीं,जीते भी थे।उनके मस्तिष्क में विज्ञान था तो हृदय में कला उनमें सदैव एक सच्चे मानव को गढ़ते रहती थी।राष्ट्रभक्ति उनकी रगों में रक्त बनकर बसी थी।इस अवसर पर संस्था के दिनेश मिश्रा,शिवू खा,देवेंद्र कुमार,अंकित कुमार,सुमित,रोहित आदि ने डॉ कलाम के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


हरदोई बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


चौकीदारों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


हरदोई। डॉ०भार्गव की अध्यछता में सैकड़ो चौकीदारों ने धरना प्रदर्शन कर एक 12 सूत्री ज्ञापन उ०प्र० के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से दिया।संघटन की मुख्य मुख्य मागे है।
बिहार की तरह उ०प्र०में थाना चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए।थाना कर्मचारियों को वर्दी ,जूता, टॉर्च, साफ सहित पूरी किथेर वर्ष दी जाय।थानों मे निजी कार्य न कराकर सरकारी कार्य कराया जाए।थानों में सुरक्षा हेतु बंदूक लाइसेंस सरकारी खर्च पर दिया जाए।चौकीदारों के निधन पर उनके आश्रितों को नौकरी पर दी जाए। डयूटी पर मृत्य होने पर 2500000मुआवजा दिया जाय।थाने में चौकीदारों के लिये अलग कैम्पस बनाया जाय।चौकीदारों दी सुचना चौकीदारो के नाम हो।चौकीदारों से 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए अधिक डयूटी लेने पर ओवर टाइम दिया जाए।पिछली सरकार में काम कर रहे चौकीदारों को पुनः डयूटी दे कर बकाया वेतन दिया जाए।थानों में चल रही मेस में चौकीदारों को खाना दिया जाए।ग्राम सभाओं मे भी नियुक्ति की जाए।धरने पर बैठे चौकीदारों को कई नेताओं ने संबोधित किया जिनमे राजकमल,काशीराम,अवधेश कुमार,महेंद्र,रामु,कन्हैया लाल,छोटे लालआदि नेता गढ़ मौजूद रहे।


निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट


Tuesday, October 15, 2019

खुर्जा देहात पुलिस द्वारा ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार


*थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा ट्रको से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ट्रक, तेल चोरी करने के उपकरण एवं अवैध असलहा बरामद।*
 थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा विगत रात्रि में खुर्जा रोड़ स्थित समर सोलंकी होटल के सामने सड़क पार पार्किंग से 03 शातिर अभियुक्तो को ट्रक से डीजल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ट्रक व चोरी किया गया डीजल, तेल चोरी करने के उपकरण एवं अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर 2. महताब पुत्र जमील निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ ।3. कुरबान पुत्र शराफत निवासी उपरोक्त 
बरामदगी का विवरण
1- एक ट्रक न0-UP-75AT-4569 
2- 55 लीटर डीजल 
3-  01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू
4- डीजल चोरी करने के उपकरण- ड्रम, कैन, पाइप, बाल्टी आदि
  अभियुक्तों का डीजल चोरी करने का गिरोह है जिनके द्वारा होटलों/ढाबों पर खड़े वाहनों/ट्रकों के बराबर में अपना ट्रक खड़ा कर पाइप द्वारा डीजल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण पूर्व में भी तेल चोरी करने के मामलों में जेल जा चुके है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


हरदोई बिलग्राम कवियों की कविताएं सुन सुनकर रात तक डटे रहे श्रोता


हरदोई। विकास क्षेत्र सुरसा में चल रहे पांच दिवसीय सुरसा महोत्सव में रविवार को विराट कवि सम्मेलन में आये हुए कवियों ने अपनी रचनाओं से ऐसा समां बांधा की श्रोता देर रात तक अपनी कुर्सियों पर डटे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक सुरसा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार बृजराज सिंह तोमर ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कवि सम्मेलन की शुरुआत गीतकार पवन कश्यप की वाणी वन्दना से हुई।ओज कवि आलोक पांडेय ने "गौरैया के नौनिहाल बाज खा गया, देखो देखो देखो रामराज आ गया।"पढ़ राजनीति पर तंज कसा।फतेहपुर से पधारे गीतकार नवीन शुक्ल ने "दुर्योधन घर श्याम रोज अब मेवा खाने जाते हैं।खुद माधव ही चीरहरण के दांव सिखाने जाते हैं " गीत पढ़ वाहवाही लूटी।
     
संयोजक हास्य कवि अजीत शुक्ल ने " गुंजाइश जहां पर वीडियो बनने की जरा हो,न भूलकर ऐसी जगह मालिश कराइये"कविता पर श्रोता लोटपोट हो गए।वरिष्ठ कवि बृजराज सिंह तोमर ने" चैन नजरों से नहीं मिल रहा नजारों से,और भला क्या हमको चाहिए बहारों से।"गीत पर तालियां बटोरी।


हरदोई बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई बिलग्राम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद कांड पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की



बिलग्राम: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल और उनके परिवार की हत्या पर कड़ा रोष व दुख जताया, कहा कि इस घटना से देश का हिंदू  धर्म आहत हुआ है बंगाल हिंदू धर्म के लिए आतंक का पर्याय बन गया है बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अधिक संख्या के कारण उनके वोटों के लालच में ममता सरकार उनके असंवैधानिक कृत्यों अनदेखी कर रही है और हिंदुओं पर अत्याचार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 
पश्चिम बंगाल में अनेक वर्षों से हिंदू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित और प्रचारित किया जा रहा है, वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं, बन्धु प्रकाश पाल हत्याकांड किस सीबीआई जांच करा कर हत्यारों को मृत्युदंड दिए जाने, पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किए जाने की मांग उठाई गई। बैठक के उपरांत एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  वा भगवा दल के दायित्व  वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे Vhp  जिला उपाध्यक्ष अजय भगवाधारी जिला गोरक्षा प्रमुख आराध्य मिश्रा, जिला संयोजक विनीत वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष कपिल हिन्दू, भगवा दल के जिला अध्यक्ष अनिल जी,vhp प्रखंड मंत्री अनिल मिश्रा, दिनेश राठौर,आकाश कुशवाहा, आत्माराम, कश्यप,श्यामू कश्यप शिवाकांत सक्सेना, गोविंद दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 बिलग्राम हरदोई से निशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट


थाना स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी में हुआ अवैध कटान अधिकारी मौन

आखिर क्यों नहीं रुक रहा स्याना क्षेत्र में हरे पेड़ों का अवैध कटान


आखिर किस की शह पर खुलेआम चल रहा हरे पेडों का अवैध कटान


बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव माकडीं मे हुआ हरे पेड़ों का अवैध कटान आपको बता दें कि गांव माकड़ी निवासी रूपचंद पुत्र मंटू के खेत में चली आरी हुआ हरे पेड़ों का अवैध कटान अधिकारियों को क्यों नहीं मिली जानकारी आखिर वन अधिकारी क्यों सोए कुंभकरण की नींद कहीं ऐसा तो नहीं वन विभाग की मिलीभगत से तो नहीं दिया जा रहा अवैध पेड़ों के कटान को अंजाम जबकि लगभग हर सप्ताह स्याना क्षेत्र में हरे पेड़ों के कटान की लग रही है खबर फिर भी अधिकारी क्यों बैठे हैं मौन अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी ठेकेदार खेत मालिक के खिलाफ क्या करते हैं कार्रवाई।


  जब इस संबंध में वन रैजंर तेजबहादुर से फोन पर जानकारी कि गई तो उन्होंने वहां पर वन विभाग की टीम भेजकर कार्यवाही कराने की बात कही देखना अब यह है कि अब हरे पेड़ों का कटान रुकता है या यूं ही चलता रहेगा हरे पेड़ों के अवैध कटान का खेल????????????


स्याना से मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट


Saturday, October 12, 2019

बुलंदशहर थाना छतारी पुलिस ने 3 वर्षीय बच्ची के अपहरणकर्ता भिकारी को किया गिरफतार


दिनांक 09.10.19 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बे से तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची उरवा का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिसको आज स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर सकुशल बरामद कर अपहकरणकर्ता धीरज  को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धीरज बहेलिया जाति का है जो अपनी कथित पत्नी को फर्जी नेत्रहीन का रूप धारण कराकर रिक्शे मे बैठाकर जगह-जगह भीख मांग कर गुजारा करता  है। अभियुक्त ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्ची के दादा ने उसके साथ मारपीट एवं उसको अनावश्यक डांट दिया था, इसी कारण अभियुक्त द्वारा बच्ची का अपहरण किया गया था। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. धीरज पुत्र हरकेश निवासी मौ0 पठान टोला थाना पहासू बुलन्दशहर।


Friday, October 11, 2019

बुलंदशहर नगर पालिका के द्वारा भाड़े वाली गाड़ियों से शुल्क ने लेने के फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए फिर भी ठेकेदार के कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली संबंधित अधिकारी मौन

 



बुलंदशहर नगर पालिका परिषद की तरफ से भाड़े वाली गाड़ियों से शुल्क खत्म कर दिया गया है जिसकी वजह से नगर पालिका परिषद की तरफ से जगह जगह पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था ।लेकिन इसके विपरीत ठेकेदार व उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा भाड़ा ढोने वाले वाहनों से गुंडागर्दी के बेस पर खुलेआम तहबाजारी की पर्ची काटी जा रही है आखिर संबंधित अधिकारी क्यों मौन बैठे हैं ।कहीं ऐसा तो नहीं कि नगरपालिका के कुछ अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तो भाड़ा ढोने वाले वाहनों से अवैध वसूली तो नहीं हो रही ?एक बात सोचने की भी है जो नगरपालिका के अधिकारियों की मिलीभगत की तरफ इशारा कर रही है ?क्योंकि जब नगर पालिका परिषद की तरफ से जगह-जगह फ्लेक्स बोर्ड लगाकर भाड़े वाली गाड़ी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लिखकर मुनादी कराई गई तो आखिर रातों-रात फ्लेक्स बोर्ड को कौन उतार कर ले गया क्यों नगरपालिका की तरफ से उपरोक्त फ्लेक्स बोर्ड उतार कर ले जाना उड़नेेे वाले के विरुद्ध मुकदमा क्यों पंजीकृत नहींं कराया गया।?  क्या यूं ही भाड़े वाली गाड़ियों से अवैध वसूली होती रहेगी या अवैध वसूली नगर पालिका परिषद रुकवा पाती है या नहीं? बताएंगे अगली खबर में।


कुलदीप कुमार सक्सेना की कलम से


नरौरा में हुआ दर्दनाक हादसा 7 की मौके पर मौत

बुलन्दशहर :- अवगत कराना है कि रात्रि में तीर्थ यात्रियों की एक बस नं0- UP-86P-5696 जिसमे करीब 30 यात्री सवार थे, अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी है, वैष्णो देवी से रात्रि समय करीब 02 बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर आयी जिसमे से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए व कुछ इधर-उधर चले गए तथा 07 लोग जिसमे 04 महिलाएं व 3 बच्चे फुटपाथ पर सो गए उसी समय दूसरी बस नं0- UP-81CT-0799 सम्भल की तरफ से आयी जिसमे भी तीर्थ यात्री सवार थे, के चालक ने ध्यान नही दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी जिससे सातों की मौके पर मृत्यु हो गया। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या परिलक्षित नही है।


*मृतकों के नाम-पता-* 
1- श्रीमती फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस   
2- श्रीमती माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी उपरोक्त  
3- शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
 4- योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी उपरोक्त  
5- कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस 
6- रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़ 
7- संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) निवासी उपरोक्त


Thursday, October 10, 2019

बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस की तीन शातिर वाहन चोरों के साथ हुई मुठभेड़


बुलंदशहर बदमाशों द्वारा कल्याणपुरी दिल्ली से इको कार को चोरीकर लाने वाले तीनो बदमाशों को इको गाड़ी के साथ  पुलिस ने किया गिरफ्तार  जिसकी सूचना जरिए आरटी सैट द्वारा मिलने पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी कर मुठभेड के उपरान्त तीनो बदमाशों को ईको कार सहित किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त गुफरान शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरुद्ध लूट/चोरी आदि जघन्य अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1.काफिल पुत्र हमीद खां निवासी चंदेरु थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2.आस मौहम्मद पुत्र खुर्शीद निवासी उपरोक्त।
3.गुफरान पुत्र असगर निवासी बरमदपुर थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- ईको कार नं. DL-2CAX-1858
2- दो तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं 01 चाकू।


Monday, October 7, 2019

स्वाट व थाना स्याना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत तीन अंतर्जनपदीय पशु लुटेरे किए गिरफ्तार


स्वाट व थाना स्याना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत 03 अंतर्जनपदीय पशु लुटेरों को मैजिक गाड़ी, 04 भैंस, 02 बछड़े व 03 तमंचे, 08 कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया।
दिनांक 20/21/08/19 की रात्रि में थाना रामघाट क्षेत्र में भैंस लूट की घटना घटित हुई थी जिसके संबंध में मुअसं-113/19 धारा 395/397 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 28/8/19 को 03 अभियुक्त भूरा, नुरुद्दीन व नईमुद्दीन को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया था। विगत रात्रि मे स्वाट व थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर अभियुक्तो को अवैध असलाह आदि सहित सिम्भावली-अनूपशहर पटरी से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। दिनांक 06-10-19 की रात्रि में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशादेही पर थानाक्षेत्र रामघाट से लूटी गई 04 भैंस व 02 बछड़ों को मेरठ से बरामद किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*अभियुक्तों का नाम पता-*
(1) शहनवाज पुत्र हनीफ निवासी नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़ हाल निवासी हरोडा रोड सिम्भावली।
(2) सोनू कुरैशी पुत्र मेहरबान निवासी उपरोक्त 
(3) अंकुर जातव पुत्र सतीश सिंह मोहल्ला आदर्श नगर तहसील के पीछे क़स्बा व थाना कोतवाली नगर हापुड़ 
*बरामदगी-*
(1) थाना रामघाट से लूटी  4 भैंस क़ीमत करीब चार लाख रुपए रुपये
(2) टाटा मैजिक ACE न0- यूपी-15डीटी-7809
(3) 3 तमंचा 315 बोर व 08 कारतूस


औरंगाबाद पुलिस ने 27 साइकिल सहित साइकिल चोर किये गिरफ्तार

थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा विगत रात्रि मे लखावटी स्कूल के पास से 01 साइकिल चोरी कर ले जाते हुए 02 साइकिल चोरो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशादेही पर लखावटी नहर से पहले आम के बाग के पास खाली पड़े कमरे से व जहाँगीराबाद रोड स्थित एक मकान आदि स्थानो से 26 चोरी की अन्य साइकिलों को भी बरामद किया गया है। 
*अभियुक्तों का नाम पता-*
(1) वीरेन्द्र पुत्र भगवत प्रसाद निवासी हैदरपुर थाना गढ़ जनपद हापुड़।
(2) ओमवीर पुत्र भिकारी निवासी बेरा फिरोजपुर थाना स्याना बुलंदशहर।


अभियुक्तगण शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय वाहन चोर है जिनके द्वारा विगत दिनों थाना औरंगाबाद क्षेत्र से 03 साइकिल चोरी की गई थी जिनके संबंध में थाना औरंगाबाद पर क्रमशः मुअसं-371/373/374/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा शेष साइकिलों को जनपद हापुड़, गाजियाबाद व बुलंदशहर के विभिन्न थानाक्षेत्र से चोरी करना बताया जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है। 


Sunday, October 6, 2019

बुलंदशहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में पदयात्रा निकाली

 जिला व शहर कांग्रेस कमेटी बुलन्दशहर द्वारा *राष्ट्रपिता   महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती *06 अक्तूबर019 को राजे बाबू पार्क बुलन्दशहर में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से  पदयात्रा आरम्भ हो कर काला आम, अस्पताल  रोड़, अम्बेडकर पार्क,अन्सारी रोड़, चौक बाजार, लाल कुआ, बूरा बाजार व मंज़र पार्क स्थित महात्मा गाँधी जी प्रतिमा पर संपूर्ण हुई।
*गांधी संदेश पदयात्रा का नेतृत्व शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने किया* 
  कांग्रेसजनों ने पदयात्रा के दौरान*रघुपति राघव राजा राम* व महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगा कर पदयात्रा संपूर्ण की । पदयात्रा के समाप्त होने पर कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने विचार रखे ।
इस मौके पर *जिला अध्यक्ष सुभाष गॉधी* ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने बिना किसी लाठी डंडे के बिना देश को आजाद कराया अनेकों यातना पीडाये उन्होंने सही सत्य अहिंसा व धर्म का पालन करते हुए आपने मार्ग पर अडिग रहे तथा दक्षिण अफ्रीका में इंसानो की लड़ाई लड़ते रहे और भारत आकर उन्होंने स्वतन्त्रता आन्दोलन में हिस्सा लेकर देश को आजाद करा कर दम लिया पूरा विश्व आज उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अपिर्त कर रहा है ।
*पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर* ने कहा कि महात्मा गाँधी जी के बताएं हुये रास्तों पर चलने के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेना चाहिए  कि हम देश में फैली सामाजिक कुरीतियों जातिवाद व नक्सलवाद क्षेत्रवाद को समाप्त कर देश की एकता-अखंडता बनाये रखेंगे *गांधी जी की मृत्यु  पर एक अंग्रेज़ अफसर ने कहा कि जिस गांधी को हमने इतने वर्षों तक कुछ नहीं होने दिया ,ताकि भारत में हमारे खिलाफ जो माहौल है वो और न बिगड़ जायें उस गांधी को स्वतंत्र भारत एक वर्ष भी जिन्दा नहीं रख सका*
   *पुर्व विधायक बंशी सिंह पहाड़िया* ने कहा कि आज महात्मा गाँधी जी के सिध्दांतों पर चलने की जरूरत है वरना देश में लोकतंत्र खत्म हो जायेगा बापू जी  का त्याग बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
  पुर्व जिला अध्यक्ष *चौ श्यौपाल सिंह व सुशील चौ*  ने कहा कि मोदी सरकार में भाईचारा संविधान लोकतंत्र की हत्या की जा रही है हमें बाबूजी ने प्रेम अंहिसा और भाईचारे  का संदेश दिया है जिससे हम सभी आपस में मतभेद भूलकर भाईचारे के साथ रहे तभी देश मजबूत रहेगा 
इस मौके पर डा बाल किशन, आरिफ कुरैशी, पदमा कुलक्षेष्ठ, वीरेन्द्र शर्मा एड,, राकेश चौधरी, हर्ष वर्धन बाल्मीकि,  सुनील चरौरा, सुशील चौ, किशन जाटव, सुभाष शर्मा,देव दत्त शर्मा  हाजी मुन्तज़िर, प्रशांत बाल्मीकि, सच्चिदानन्द गौड़,  रवि दत्त शर्मा, पौरूष शर्मा, अबुजर अली, जाकिर कुरैशी, दवकी नन्दन शर्मा, आर पी गुप्ता, नाफे अन्सारी, जय प्रकाश शर्मा, आर्दश देव शर्मा, अनवर चौहान, आस मौ कुरैशी, सैय्यद आबिद, शकील अहमद, राजेश चौधरन,  दुष्यंत गुप्ता,डॉ एस डी शर्मा  हुकुम सिंह,आदि लोग  मौजूद रहे ।


कुलदीप कुमार सक्सैना


बुलंदशहर :-नरेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा दो हत्यारोपी गिरफ्तार

 


 दिनांक 05.10.19 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के मौ0 राधानगर निवासी नरेन्द्र पुत्र चन्द्रवीर की अभियुक्त 1-नरेश, आदेश, नितिन पुत्रगण वीरेन्द्र व सुनीता पत्नी वीरेन्द्र एवं वीरेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी मौ0 राधानगर थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर द्वारा घर मे घुसकर लाठी, डण्डो आदि से मारपीट कर नरेंद्र को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसकी  उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-942/19 धारा 147,302 भादवि पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 06.10.19 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तो को डीएवी फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1- नितिन पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौ0 राधानगर थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर।
2- सुनीता पत्नी वीरेन्द्र निवासी उपरोक्त।
अभियुक्तो ने पूछताछ एवं जांच मैं बताया कि मृतक नरेन्द्र अभियुक्तो के ताऊ का लडका था लगभग 5-6 माह पूर्व अभियुक्तो के भाई विपिन की आकस्मिक परिस्थिति में मृत्यु हो गयी थी और अभियुक्तो को संदेह था कि नरेन्द्र द्वारा विपिन की हत्या की गयी है। इसलिए भाई की मौत का बदला लेने के लिए अभियुक्तो द्वारा नरेन्द्र की हत्या की गयी है। घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तो की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है।


खुर्जा देवी मंदिर खुर्जा में अष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई

खुरजा, आज दिनांक 6 अक्टूबर 2019 को शरदीय नवरात्रि के आठवें दिन खुर्जा वाली मैया के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की उपासना पूर्ण विधि-विधान, लाल रंग के वस्त्र , तथा महागौरी को लालअनार, नारियल का भोग लगाकर किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता ने बताया कि आज 8 वर्ष की आयु की कन्या का पूजन किया गया। इनका ध्यान, स्मरण, पूजन भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है, इनकी कृपा मात्र से अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर जी ने बताया कि माता की भक्ति में ओत-प्रोत हो कर तथा अखंड दीप के साथ दर्शन- पूजन करने से धन- धान्य, पुत्र- पोत्र का सौभाग्य प्राप्त होता है।
मंदिर की व्यवस्थाओं में मंदिर के प्रबंधक श्री आनंद स्वरूप गोविंलजी, आजीवन सचिव डॉ मोहनलाल जी,  अध्यक्ष अजीत मित्तल जी, रोहित अग्रवाल, महाराजा अनिल अग्रवाल, सुशील मित्तल, महेश भार्गव, श्याम नारायण , समाजसेवी प्रेम प्रकाश अरोड़ा, डीसी गुप्ता, प्रमोद वर्मा, सुशील गोयनका, सुनील गुप्ता आड़ती,  पंडित राजकुमार कौशिक, एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा, कैलाश शर्मा, मोहित यादव उर्फ मूला, प्रदीप राणा, गिरधारी लाल सिंह, राधे, भुवनेश शर्मा आदि लगे रहे।


खुर्जा से कैलाश गुप्ता की खास रिपोर्ट


कोतवाली देहात क्षेत्र की मंडी चौकी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़


थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर अभियुक्तो को अवैध असलाह सहित कियागिरफ्त्तार


थाना कोतवाली देहात मंडी चौकी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर अपराधियों को ग्राम सराय छबीला के बम्बे के पास से अवैध असलाह, कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1-  मुल्ला नवाब पुत्र सलीम निवासी मौ0 कोट ताहीर की बेकरी के सामने थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
2-  शाकिर उर्फ भोला पुत्र सूका निवासी मौहल्ला पाठक कस्बा व थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर।
3-  आजाद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम पूठा थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरण 
1-  02 पिस्टल .32 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 
2-  01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा  व 01 खोका कारतूस


अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी भिन्न-भिन्न मामलो में जेल जा चुके है। तीनों अभियुक्त कोई वारदात करने के उद्देश्य से घूम रहे थे। अभियुक्त मुल्ला नवाब के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। 
अभियुक्त नवाब मुल्ला का आपराधिक इतिहास
1. मुअसं-834/13 धारा 364 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर। 
2. मुअसं-829/14 धारा 147/148/149/307/323/380/452/504/506 भादवि थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर।
3. मुअसं-830/14 धारा 307/384/504/506 भादवि थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर ।
4. मुअसं-263/15 धारा 323/352/452/506 थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर।
5. मुअसं-453/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
6.मुअसं-727/18 धारा 307/386/504 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
7. मुअसं-1212/18 धारा 386 थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर।
8. मुअसं-83/19 धारा 13जी जुआ अधि0 थाना खुर्जादेहात बुलन्दशहर।
9. मुअसं-247/19 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर ।
10. मुअसं-789/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
11. मुअसं-790/19 धारा 3/25 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।


Thursday, October 3, 2019

बुलंदशहर :-कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण


बुलन्दशहर मण्डलायुक्त श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने अपराहन में औचक रूप से जिला महिला एवं जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं को परखते हुये प्रत्येक गरीब को समय पर उपचार प्रदान किये जाने के निर्देष संबंधित अस्पताल के अधिकारियों को दिये। महिला चिकित्सालय की नवीन मैटरनिटी विंग में स्थापित आयुश्मान भारत योजना के अन्तर्गत कार्ड धारकों का किये गये उपचार के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल की। इस योजना के अन्तर्गत 4960 कार्ड निर्गत किये जाने की जानकारी सी0एम0ओ0 द्वारा उपलब्ध करायी गयी।आयुक्त द्वारा एस0एन0सी0यू0 वार्ड में भर्ती बच्चों का किये जा रहे उपचार का भी मौके पर निरीक्षण किया इस वार्ड में ऐसे नवजात शिषुओं को भर्ती किया जाता है जिनका वजन मानक से कम पाया जाता है और वह दूध भी नहीं पी पाते है। वार्ड में 8 बच्चे भर्ती पाये गये उन्होंने पी0एन0सी0 वार्ड का निरीक्षण करते हुये प्रसूताओं से वार्ता करते हुये अस्पताल द्वारा उन्हें दिये जा रहे उपचार एवं खान-पान तथा दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी हासिल की। उन्होंने नवजात बच्चो को जारी स्वास्थ्य कार्ड में अंकित उपचार एवं टीकाकरण की जानकारी हासिल की। सर्जीकल वार्ड का निरीक्षण करते हुये भर्ती प्रसूताओं से अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले खाने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। महिला चिकित्सालय में सफाई तथा अन्य व्यवस्थाये सही पायी गयी। जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुये वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता भी की आयुक्त श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने बीमारी के संबंध मरीजों से जानकारी हासिल की और अस्पताल द्वारा किये जा रहे उपचार के अन्तर्गत समय पर दवा एवं मीनू के अनुसार खाने की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जिला अस्पताल में पोशण पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) का निरीक्षण करते हुये भर्ती बच्चों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल करते हुये उनके उपचार में हुई प्रगति का अवलोकन किया उन्होंने भर्ती बच्चों की माताओं से भी बच्चो को दिये जाने वाले पोशण खाद्य सामग्री के संबंध में जानकारी हासिल करते हुये सी0एम0ओ0 को निर्देषित करते हुये जनपद के अस्पतालों से ऐसे बच्चों को उपचार किये जाने के लिये भर्ती कर सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। केन्द्र में 6 बच्चे भर्ती पाये गये। पुराने सी0एम0ओ0 कार्यालय भवन में स्थापित वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधी कोल्ड चैन की व्यवस्थाओं को गहनता से निरीक्षण करते हुये मानक के अनुसार तापमान सही पाया गया। निरीक्षण के समय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, सी0एम0ओ0 डाॅ0 के0एन0 तिवारी, दोनो सी0एम0एस0 डाॅ0 बीना रानी एवं डाॅ0 रामवीरसिंह सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


कुलदीप कुमार सक्सेना


योगी जी की गायों को खुद संभाले जिलाधिकारी प्रधान संगठन

 


बुलंदशहर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन
प्रधानों की मांग गौशाला मामले में और शौचालय निर्माण मामले में या तो जिला अधिकारी प्रधानों के अधिकार बहाल करें वरना योगी जी की गौशाला भी खुद जिला अधिकारी संभाले प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप प्रधान संगठन के पदाधिकारी नेबताया कि जिला अधिकारी ने दो बार हमें धोखा दिया जिसमें पहले 26 तारीख को हमें कलेक्ट्रेट बुलाकर  खुद  कहीं और चले गए ऐसे ही आज फिर धोखा  दिया हमें यहां बुलाकर खुद ही  कहीं और चले गए
प्रधान संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया प्रधानों को कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्रित होते देख जिले की लगभग सभी थानों से पुलिस बल
भारी मात्रा में मौजूदा रहा। कुलदीप सक्सेना की विशेष रिपोर्ट


बुलंदशहर:-बुलंदशहर नगरपालिका अब जगमगायेगा7500एल ई डी लाईटों से जिलाधिकारी

 बुलंदशहर डीएम ने पूजा करके फीता काटकर शुभारंभ किया।नगर पालिका क्षेत्र में 7500 लाइट लगेगी
प्रथम चरण में 2000 लाइट लगाने का कार्य शुरू
प्रदेश सरकार द्वारा नामित संस्था ने शुरू किया।
बुलंदशहर, 3 अक्टूबर। जिलाधिकारी  श्री रविन्द्र कुमार ने आज भूड़ चौराहे पर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एलईडी लाइटे लगाने के कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान चेयरमेन श्री मनोज गर्ग , अधिशासी अधिकारी डॉ पंकज सिंह, नामित संस्था के प्रतिनिधि व अन्य नागरिक उपस्थित थे।


कुलदीप कुमार