स्वस्थ भारत-निरोग भारत की मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करें:- पुलकित खरे
लाभार्थी धनतेरस से पहले गोल्डन कार्ड बनाने के अन्तिम अवसर का लाभ उठायें:- डी0एम0
हरदोई, 17 अक्टूबर आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में अनोखी पहल करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने चयनित लाभार्थियों के अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित एमओआईसी, एमओ, सीडीपीओ, ग्राम पंचायत अधिकारियों और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 व 19 अक्टूबर को जनपद के 160 ग्रामों में आयुष्मान भारत की चैपाल का आयोजन किया जायेगा तथा 18 से 24 अक्टूबर तक आयुष्मान सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को 80 तथा 19 अक्टूबर शनिवार 2019 को 80 गांवों के चयनित अधिकारी चैपाल में प्राथमिता पर अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगें और आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा संगिनी के माध्यम से आये लाभार्थियों के आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्व लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड चैपाल में ही जनसेवा केन्द्रों के आपरेटरों द्वारा निर्धारित 30 रू0 शुल्क लेकर बनाये जायेगें तथा 18 से 24 अक्टूबर 2019 तक आयुष्मान साप्ताह के अन्तर्गत समस्त सीएचसी/पीएचसी पर आने वाले आयुष्मान भारत के चयनित लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाये जायेगें।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि संबंधित गांवों के प्रधान एवं सिक्रेटरी को उक्त चैपाल के सम्बन्ध में आज ही अवगत कराते हुए गांव में डुग्गी आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आच्छादित लाभार्थियों को जानकारी दी करायें और उक्त चैपाल में प्रधान, सिके्रटरी, कोटेदार, लेखपाल एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के नामित अधिकारी उपस्थित रहेगें। चैपाल के सफल आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि शुक्रवार व शनिवार को अपने क्षेत्र के गांवों में लगने वाली चैपाल का स्वयं भ्रमण करेगें और जहां आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आपरेटर आदि के न पहुंचने पर तत्काल संबंधित को सूचित करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड पंजीकरण हेतु लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मा0 प्रधानमंत्री जी का पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य हैं और गोल्डन कार्ड का वितरण आशा के माध्यम से लाभार्थियों को पंजीकरण के कुछ दिनों बाद किया जायेगा। उन्होने लाभार्थियों से अपील की है कि आयुष्मान भारत के तहत ग्राम स्तर पर लगने वाली चैपाल एवं सीएचसी/पीएचसी पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में अपने गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने के साथ इस अन्तिम अवसर का लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए कहा कि ग्राम के प्रथम सम्मानित व्यक्ति होने के कारण आपका दायित्व है कि ग्राम के सभी व्यक्ति स्वस्थ निरोगी रहें और यह तभी संभव है जब आपके माध्यम से सभी पात्रों का पंजीकरण होकर गोल्डन कार्ड प्राप्त हो जाये और इस योजना में जितने परिवार लाभान्वित होगें उतने घरों में स्वस्थ दीवाली होगी, इसलिए स्वस्थ भारत-निरोग भारत की मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करें। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से सभी सुमंगला योजना एवं पोषण मिशन आदि में टीम भावना से कार्य कर जनपद को अग्रणी स्थान प्राप्त कराया है उसी तरह आयुष्मान भारत योजना में टीम भावना से कार्य करते हुए धनतेरस से पहले गोल्डन कार्ड बनाने की सफलता को सुनिश्चित करें। श्री खरे ने अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशा दिये कि कन्ट्रोल रूम में बैठकर आयुष् मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में 18 व 19 अक्टूबर की प्रगति पर नजर रखेगें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश् ा दिये कि आयुष्मान चैपाल एवं साप्ताह के अन्तर्गत प्रतिदिन बनने वाले गोल्डन कार्ड की सूचना उपलब्ध करायेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित नोडल अधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी, एमओ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।