बुलन्दशहर :-जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज नगर पंचायत औरंगाबाद के अन्तर्गत गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए गौशाला में गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। गौशाला में 190 गौवंशों के सापेक्ष 177 गौवंश मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पंचायत को गलत रिपोर्टिंग करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग न होने पर तत्काल ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला में नर-मादा, बच्चें गौवंशों को अलग-अलग रखे जाने एवं बीमार गौवंशों के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला में भूसा, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में विकास खण्ड जहांगीराबाद के अन्तर्गत कौंडा शम्शाबाद में गौशाला में निरीक्षण करते हुए गौशाला मंे सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीवीओ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गौशाला में गौवंशों को अलग-अलग न रखे जाने पर बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान को ग्राम सभा निधि से गौशाला की बाउण्ड्रीवाॅल की मरम्मत किये जाने एवं चारों और पौधारोपण किये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने गांव इलना में बनायी गयी नई गौशाला का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये और नर-मादा, बच्चें एवं बीमार गौवंशों को अलग रखा जाये। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।