थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा विगत रात्रि मे लखावटी स्कूल के पास से 01 साइकिल चोरी कर ले जाते हुए 02 साइकिल चोरो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशादेही पर लखावटी नहर से पहले आम के बाग के पास खाली पड़े कमरे से व जहाँगीराबाद रोड स्थित एक मकान आदि स्थानो से 26 चोरी की अन्य साइकिलों को भी बरामद किया गया है।
*अभियुक्तों का नाम पता-*
(1) वीरेन्द्र पुत्र भगवत प्रसाद निवासी हैदरपुर थाना गढ़ जनपद हापुड़।
(2) ओमवीर पुत्र भिकारी निवासी बेरा फिरोजपुर थाना स्याना बुलंदशहर।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय वाहन चोर है जिनके द्वारा विगत दिनों थाना औरंगाबाद क्षेत्र से 03 साइकिल चोरी की गई थी जिनके संबंध में थाना औरंगाबाद पर क्रमशः मुअसं-371/373/374/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा शेष साइकिलों को जनपद हापुड़, गाजियाबाद व बुलंदशहर के विभिन्न थानाक्षेत्र से चोरी करना बताया जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।