Monday, October 28, 2019

औरंगाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की गई 4 भैंस सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


बुलंदशहर थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी लखावटी के पास से पिकअप गाडी में सवार 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जो पिकअप गाडी में क्रूरतापूर्वक संदिग्ध चोरी की 04 भैंसो को बांधकर ले जा रहे थे। अभियुक्तो से बरामद पशुओं के विषय में जानकारी की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता।आरिफ खां पुत्र इकराम खां निवासी मौ0 पट्टी हरनाम सिंह कस्बा व थाना स्याना बुलन्दशहर। बहादुर लोधी पुत्र डालचन्द लोधी निवासी ग्राम चांदपुर थाना स्याना बुलन्दशहर।बरामदगी
1- संदिग्ध चोरी की गयी 04 भैंस
2- एक महिन्द्रा पिकअप गाडी यूपी-13टी-8376
  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं-398/19 धारा 11/12 पशु क्रूरता अधि0 व मुअसं-399/19 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।