*बीएलओ की बड़ी लापरवाही की वजह से ऐसे कई मोहल्ले आधार लिंक से रह गए अछूते*
*बिलग्राम - लापरवाह बीएलओ से क़स्बे वासी परेशान,*
बिलग्राम तहसील मुख्यालय के कस्बा वासी लापरवाह बीएलओ से बहुत परेशान हैं । क़स्बे वासियों का आरोप है कि वोटर लिस्टों में उन के नाम लोकसभा चुनाव के पहले से गलत और गायब हैं जिस के चलते शासन ने सभी छेत्र वासियों को अभियान के तहत पहचान के निर्देश दिए सभी जिलों से तहसील मुख्यालय तक बीएलओ को कार्य आला अधिकारियों ने कार्यों को सौंपा की पहचान सही कर अभियान को अन्जाम तक पहुँचाया जाय। लेकिन बीएलओ फिल्ड पर हैं या नहीँ यह जानना जरूरी नहीँ समझा लेकिन कार्यों की सूचना क़स्बे नगर वासियों को मिलती है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और नए वोट का कार्य बीएलओ कर रहें हैं
लेकिन बीएलओ अपने जिम्मेदारी भूलकर अपनी मनमानी में मस्त है । तहसील मुख्यालय में अधिकारियों को बीएलओ को अपने छेत्र में कार्य ना करने की जानकारियाँ भी मिली लेकिन उन पर क्या कानूनी कार्यवाही करते हैं यह नही अब आने वाले दिनों में पता चलेगा
*अवकाश का बहाना कर बीएलओ नहीँ कर रहे*
खबरें यह भी आई हैं कि महिला बीएलओ ने अपना कार्य पति को दे रखा है और पति भी सरकारी कर्मचारी है बीएलओ पति जब अपना कार्य को समाप्त कर वापसी करता है तो समय जब मिलता है तो कार्य करता है अन्यथा नही।
*बिलग्राम नगर के कुछ मोहल्लों में आधार अधिक लिंक का कार्य है छूटा हुवा है*
बिलग्राम नगर के मोहल्ला कासुपेट सुल्हाड़ा मलकंठ आदि मोहल्लों में बीएलओ के न पहुंचने से कार्यों का अम्बार लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएलओ अपना कार्य किसी दूसरे व्यकि से करवाते है खुद ड्यूटी करते नजर आते हैं ऐसे कई मोहल्ले है जिसमे अभी तक बीएलओ गए ही नही न ही मोहल्लेवासी अपने बीएलओ को जानते तक नही ऐसे ही मामला सैय्यदबड़ा निवासी साकिर हुसैन के पूरे परिवार के आधार लिंक नही किये गए ऐसे ही बिलग्राम नगर में बीएलओ की ड्यूटी निभाई जा रही है शासन प्रशासन की आंख में खुली धूल झोंकी जा रही है फिर भी उच्च अधिकारी मौन बने हुए हैं ऐसा ही मोहल्ला कासुपेट सैयदवाड़ा सुल्हाड़ा मलकंठ आदि मोहल्ले में काम नही किया गया जो अछूते ही रह गए ऐसी स्थिति में आम नगरवासी आधार लिंक कराने के चक्कर तहसील से लगाकर बीएलओ तक काट रहे हैं लेकिन बीएलओ का अता पता नहीं है।
हरदोई बिलग्राम से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट