Friday, October 18, 2019

बेटियां फाउंडेशन ने आयोजित किया करवा चौथ कार्यक्रम संगीता गुप्ता बनी करवाचौथ क्वीन


हरदोई:बेटिया फाउंडेशन द्वारा जिला संयोजक निरमा देवी जी के आवास पर करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बेटियां फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई साथ ही साथ महिलाओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न तरह के खेलों का भी इंतजाम किया गया सभी महिलाओं ने सभी खेलों का भरपूर आनंद लिया विजेता महिलाओं को बेटियां फाउंडेशन द्वारा गिफ्ट भी दिए गए जिसमें संगीत गुप्ता को करवा क्वीन बनी महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना की कार्यक्रम का आयोजन जिला संयोजक निरमा देवी एवं जिला सचिव एकता बंसल जी के संयोजन में किया गया।


*यह लोग रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में श्रिया गुप्ता डॉ चित्रा मिश्रा अमिता मिश्रा निरमा देवी रेशमा गुप्ता गीता गुप्ता रेखा गुप्ता सुनीता गुप्ता एकता बंसल सुनीता गुप्ता शानू गुप्ता स्नेह लता गुप्ता मीनू सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।