Wednesday, October 16, 2019

बेटियों को मजबूत बनाने के लिए बेटियां चला रही फाउंडेशन {मिशन ज्वाला}


*बेटिया फाउंडेशन बेटियो को सिखा रही आत्मरक्षा,गुड टच-बैड टच एवम दैनिक प्रक्रियाओं के गुण*


बेटिया फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे *मिशन ज्वाला* के तहत गुरु गोरखनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज में बेटियो को आत्मरक्षा हेतु बेटियो को प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा जी के द्वारा किया गया  जिसके बाद विद्यायल की बेटियो को शाहाबाद  ताईक्वांडो एकेडमी के डायरेक्टर तैयब सर एवम उनकी टीम शहनवाज़ अली एवम शाहरुख के द्वारा आत्मरक्षा के बारे में उन्हें बताया गया जिसके बाद बेटिया फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने बेटियो को गुड़ टच-बैड के बारे में सिखाया गया एवम डॉ. चित्रा मिश्रा जी ने बेटियो को दैनिक प्रक्रियाओं के विषय मे भी विस्तृत जानकारी दी प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने कहा कि बेटियो को इन सबकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि वो आने वाली सभी परिस्थितियों से लड़ सके और उनका डटकर सामना कर सके विद्यालय की प्रबंधक श्री मति अनुराधा मिश्रा जी ने बेटिया फाउंडेशन मिशन ज्वाला की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन बेटियो के लिए बहुत आवश्यक है सभी को इसके लिए आगे आकर बेटियो को आत्म निर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम का आयोजन बेटिया फाउंडेशन की जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा जी के संयोजन में किया गया।


*यह लोग रहे उपस्थित*


कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी,प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम जी,प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा जी ,जिला संयोजक निरमा देवी जी,जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा जी,जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता जी,जिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता जी जिला सचिव सुनीता गुप्ता जी जिलासचिव एकता बंसल जी,शानू गुप्ता जी इंदिरा अवस्थी जी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।