Tuesday, October 1, 2019

बुलंदशहर अधिवक्ता और वर्दीधारी की कलेक्ट्रेट गेट पर हुई मारपीट अधिवक्ताओं ने वर्दीधारी के खिलाफ एसएसपी को दी लिखित शिकायत

 बुलंदशहर :- बुलंदशहर में अधिवक्ताओं ने एक पुलिसकर्मी पर कार रोककर मारपीट कर अभद्रता करने और कार को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर  प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है।


आपको अवगत करा दें  बुलंदशहर के एसएसपी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओ ने  पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि कल एक अधिवक्ता की कार को एक वर्दीधारी ने रोक कर अभद्रता की थी । जिसके विरोध में सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का दावा है कि एक पीआरडी जवान पर अधिवक्ताओ ने अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा ।   इकराम खान की रिपोर्ट