Tuesday, October 1, 2019

बुलंदशहर अनाज मंडी और सब्जी मंडी आढ़तियों ने किया धरना प्रदर्शन और योगी सरकार को जमकर कोसा

बुलंदशहर मंडी आढ़तियों ने किया तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन ऑनलाइन खरीदारी के शासनादेश के विरोध में मंडी आढ़तियों ने कराई मंडी बंद मंडी आढ़तियों ने बताया कि किसान को करना परेगा ऑनलाइन लेन देन  उत्तर प्रदेश के ज्यादा जनपदों में किसान गरीब और अनपढ़ है तो वह ऑनलाइन पेमेंट कैसे कर पाएगा जिससेे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसके बाद अनाज मंडी और सब्जी मंडी आढ़तियों ने धरना प्रदर्शन कर योगी सरकार को जमकर कोसा और मंडी समिति के इंस्पेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।जिसमें गल्ला व्यापारी और सब्जी आढ़तियों ने खुली चेतावनी दी कि ऑनलाइन सेवा बंद नहीं की तो अब तो सिर्फ तीन दिवसीय धरना दिया है आगे अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी अनाज मंडी और सब्जी मंडी आढ़तियों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश के किसानों के बारे में जानते हुए भी सरकार ने इस तरह के कठोर नियम लागू कर दिए हैं ।जबकि गरीब और छोटे तबके का किसान उत्तर प्रदेश में रहता है।ऑनलाइन सेवा किस तरह से एक्सेप्ट कर पाएगा।
गल्ला व्यापारी और सब्जी मंडी आढ़ती हड़ताल पर होने के बाद मंडी में सन्नाटा छा गया है । जिससे सब्जियों के भाव  बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता जिसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ेगा । गल्ला व्यापारी व सब्जी मंडी आढ़तियों ने योगी सरकार होश में आओ 
मंडी समिति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। तीन दिवसीय हड़ताल पर मौजूद रहे हाजी अख्तर , खुशीराम
 प्रधान , सुभाष प्रधान , चुन्नू पहलवान , कमल किशोर ,इलियास अली ,  टोनी बाबू, नईम मुल्ला,कल्लू बाबू,मजीद गाजी , हाजी खलिक , बाबा काले, असलम , नौशाद पहलवान, आसिफ कुरेशी ,जाहिद अली, मुंशीजी नूर आदि मौजूद रहे