जिला व शहर कांग्रेस कमेटी बुलन्दशहर द्वारा *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती *06 अक्तूबर019 को राजे बाबू पार्क बुलन्दशहर में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से पदयात्रा आरम्भ हो कर काला आम, अस्पताल रोड़, अम्बेडकर पार्क,अन्सारी रोड़, चौक बाजार, लाल कुआ, बूरा बाजार व मंज़र पार्क स्थित महात्मा गाँधी जी प्रतिमा पर संपूर्ण हुई।
*गांधी संदेश पदयात्रा का नेतृत्व शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने किया*
कांग्रेसजनों ने पदयात्रा के दौरान*रघुपति राघव राजा राम* व महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगा कर पदयात्रा संपूर्ण की । पदयात्रा के समाप्त होने पर कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने विचार रखे ।
इस मौके पर *जिला अध्यक्ष सुभाष गॉधी* ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने बिना किसी लाठी डंडे के बिना देश को आजाद कराया अनेकों यातना पीडाये उन्होंने सही सत्य अहिंसा व धर्म का पालन करते हुए आपने मार्ग पर अडिग रहे तथा दक्षिण अफ्रीका में इंसानो की लड़ाई लड़ते रहे और भारत आकर उन्होंने स्वतन्त्रता आन्दोलन में हिस्सा लेकर देश को आजाद करा कर दम लिया पूरा विश्व आज उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अपिर्त कर रहा है ।
*पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर* ने कहा कि महात्मा गाँधी जी के बताएं हुये रास्तों पर चलने के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि हम देश में फैली सामाजिक कुरीतियों जातिवाद व नक्सलवाद क्षेत्रवाद को समाप्त कर देश की एकता-अखंडता बनाये रखेंगे *गांधी जी की मृत्यु पर एक अंग्रेज़ अफसर ने कहा कि जिस गांधी को हमने इतने वर्षों तक कुछ नहीं होने दिया ,ताकि भारत में हमारे खिलाफ जो माहौल है वो और न बिगड़ जायें उस गांधी को स्वतंत्र भारत एक वर्ष भी जिन्दा नहीं रख सका*
*पुर्व विधायक बंशी सिंह पहाड़िया* ने कहा कि आज महात्मा गाँधी जी के सिध्दांतों पर चलने की जरूरत है वरना देश में लोकतंत्र खत्म हो जायेगा बापू जी का त्याग बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
पुर्व जिला अध्यक्ष *चौ श्यौपाल सिंह व सुशील चौ* ने कहा कि मोदी सरकार में भाईचारा संविधान लोकतंत्र की हत्या की जा रही है हमें बाबूजी ने प्रेम अंहिसा और भाईचारे का संदेश दिया है जिससे हम सभी आपस में मतभेद भूलकर भाईचारे के साथ रहे तभी देश मजबूत रहेगा
इस मौके पर डा बाल किशन, आरिफ कुरैशी, पदमा कुलक्षेष्ठ, वीरेन्द्र शर्मा एड,, राकेश चौधरी, हर्ष वर्धन बाल्मीकि, सुनील चरौरा, सुशील चौ, किशन जाटव, सुभाष शर्मा,देव दत्त शर्मा हाजी मुन्तज़िर, प्रशांत बाल्मीकि, सच्चिदानन्द गौड़, रवि दत्त शर्मा, पौरूष शर्मा, अबुजर अली, जाकिर कुरैशी, दवकी नन्दन शर्मा, आर पी गुप्ता, नाफे अन्सारी, जय प्रकाश शर्मा, आर्दश देव शर्मा, अनवर चौहान, आस मौ कुरैशी, सैय्यद आबिद, शकील अहमद, राजेश चौधरन, दुष्यंत गुप्ता,डॉ एस डी शर्मा हुकुम सिंह,आदि लोग मौजूद रहे ।
कुलदीप कुमार सक्सैना