बुलन्दशहर 02अक्टूबर 2019 को शहर कांग्रेस कमेटी बुलन्दशहर द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती राजे बाबू पार्क में मनाई गई जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर समस्त कांग्रेसजनों ने माला अर्पित की ।
महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर 2अक्टूबर से 9 अक्तूबर तक कांग्रेसी कार्यकर्ता एक कार्यक्रम चलाएंगे। आज कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने की व संचालन आस मौ कुरैशी ने किया
*अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर* ने कहा कि महात्मा गाँधी जी जयन्ती पर शपथ लेते हैं कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की नाकामियों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर घर वह जन- जन तक पहुँचाने का काम करेंगे केन्द्र सरकार ने जनता पर विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाकर जीना दुश्वार कर दिया है । देश गांधी जी की विचारधारा से चलेगा या फिर गोडसे की। वर्तमान की केन्द्र सरकार गांधी जी की बात करती हैं लेकिन एजेंडा गोडसे का लागू करती हैं कांग्रेसजनो ने कहा कि हम गांधीअहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे ।
इस मौके पर चौ श्यौपाल सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी जी के विचारों को पूरे विश्व में मान्यता मिली हुई है आज गांधी जी के सिध्दांतों पर चलने की जरूरत है वरना देश में लोकतंत्र खत्म हो जायेगा बापू का त्याग बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
*इसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने देश के महान नेता महान विचारक जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस* स्थानीय शास्त्री पार्क में स्थापित शास्त्री जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पित कर सादगी के साथ मनाया ।
इसे मौके पर राकेश भाटी, डा बाल किशन, प्रशांत बाल्मीकि, आस मौ कुरैशी, रविदत्त कौशिक, आरिफ कुरैशी, चौ नरेन्द्र सिंह, मनीष चतुर्वेदी, सच्चिदानन्द गौड़, राजेश चौधरन, नाफे अन्सारी, देव दत्त शर्मा, हाजी मुन्तज़िर, धर्म सिंह,देश दिपक, दुष्यंत गुप्ता, वीरेन्द्र शर्मा, पप्पेन्द्र सिंह, आदेश मुद्दगल, देवेन्द्र शर्मा, आर पी गुप्ता,इरशाद, देवकी नन्दन शर्मा, मदन बाल्मीकि, प्रेम कुमार, मोहन लाल शर्मा,डा एस डी शर्मा,आर्दश देव शर्मा, भानू, रिहान खान, मौ समीर, जय प्रकाश शर्मा, मौ अनवर, डा इमरान खान, कश्मीरी आलम, जे पी गौतम आदि लोग मौजूद रहे। बुलंदशहर सिह कुलदीप कुमार सक्सेेना की रिपोर्ट