Tuesday, October 1, 2019

बुलंदशहर कस्बा गुलावठी में स्कूली छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक संस्थाओं ने निकाली प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देनेवाली रैली लोगों को किया जागरूक

 



बुलंदशहर :  भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा प्लास्टिक का उपयोग छोड़ने की मुहीम में आज नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह ने नगर के स्कूली छात्र छात्राओं एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जन जागरण रैली निकलवाकर लोगों को संदेश दिया और चेताया कि वह प्लास्टिक के उपयोग का पूर्णतया बहिष्कार करें और स्वच्छ जीवन और स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ स्वच्छ भारत बनाने में अपना सहयोग दें।
इस कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह तथा नगर पालिका चेयरमैन काले पहलवान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।रैली में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
 पूरे नगर व क्षेत्र वासियों से अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह ने रैली में मौजूद रहकर लोगों से अपील की कि वह इस कार्यक्रम और भारत सरकार की मुहिम को अपना सहयोग दें तथा प्लास्टिक की बनी चीजों को जीवन में उपयोग ना करें साथ ही पिन्नी की जगह कपड़े या जूट आदि से तैयार किए हुए थैले का प्रयोग करें। गुलावठी से इकराम खान की रिपोर्ट