बुलंदशहर बदमाशों द्वारा कल्याणपुरी दिल्ली से इको कार को चोरीकर लाने वाले तीनो बदमाशों को इको गाड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसकी सूचना जरिए आरटी सैट द्वारा मिलने पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी कर मुठभेड के उपरान्त तीनो बदमाशों को ईको कार सहित किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त गुफरान शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरुद्ध लूट/चोरी आदि जघन्य अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1.काफिल पुत्र हमीद खां निवासी चंदेरु थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2.आस मौहम्मद पुत्र खुर्शीद निवासी उपरोक्त।
3.गुफरान पुत्र असगर निवासी बरमदपुर थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- ईको कार नं. DL-2CAX-1858
2- दो तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं 01 चाकू।