Thursday, October 10, 2019

बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस की तीन शातिर वाहन चोरों के साथ हुई मुठभेड़


बुलंदशहर बदमाशों द्वारा कल्याणपुरी दिल्ली से इको कार को चोरीकर लाने वाले तीनो बदमाशों को इको गाड़ी के साथ  पुलिस ने किया गिरफ्तार  जिसकी सूचना जरिए आरटी सैट द्वारा मिलने पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी कर मुठभेड के उपरान्त तीनो बदमाशों को ईको कार सहित किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त गुफरान शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरुद्ध लूट/चोरी आदि जघन्य अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1.काफिल पुत्र हमीद खां निवासी चंदेरु थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2.आस मौहम्मद पुत्र खुर्शीद निवासी उपरोक्त।
3.गुफरान पुत्र असगर निवासी बरमदपुर थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- ईको कार नं. DL-2CAX-1858
2- दो तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं 01 चाकू।