Friday, October 11, 2019

बुलंदशहर नगर पालिका के द्वारा भाड़े वाली गाड़ियों से शुल्क ने लेने के फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए फिर भी ठेकेदार के कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली संबंधित अधिकारी मौन

 



बुलंदशहर नगर पालिका परिषद की तरफ से भाड़े वाली गाड़ियों से शुल्क खत्म कर दिया गया है जिसकी वजह से नगर पालिका परिषद की तरफ से जगह जगह पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था ।लेकिन इसके विपरीत ठेकेदार व उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा भाड़ा ढोने वाले वाहनों से गुंडागर्दी के बेस पर खुलेआम तहबाजारी की पर्ची काटी जा रही है आखिर संबंधित अधिकारी क्यों मौन बैठे हैं ।कहीं ऐसा तो नहीं कि नगरपालिका के कुछ अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तो भाड़ा ढोने वाले वाहनों से अवैध वसूली तो नहीं हो रही ?एक बात सोचने की भी है जो नगरपालिका के अधिकारियों की मिलीभगत की तरफ इशारा कर रही है ?क्योंकि जब नगर पालिका परिषद की तरफ से जगह-जगह फ्लेक्स बोर्ड लगाकर भाड़े वाली गाड़ी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लिखकर मुनादी कराई गई तो आखिर रातों-रात फ्लेक्स बोर्ड को कौन उतार कर ले गया क्यों नगरपालिका की तरफ से उपरोक्त फ्लेक्स बोर्ड उतार कर ले जाना उड़नेेे वाले के विरुद्ध मुकदमा क्यों पंजीकृत नहींं कराया गया।?  क्या यूं ही भाड़े वाली गाड़ियों से अवैध वसूली होती रहेगी या अवैध वसूली नगर पालिका परिषद रुकवा पाती है या नहीं? बताएंगे अगली खबर में।


कुलदीप कुमार सक्सेना की कलम से