Saturday, October 12, 2019

बुलंदशहर थाना छतारी पुलिस ने 3 वर्षीय बच्ची के अपहरणकर्ता भिकारी को किया गिरफतार


दिनांक 09.10.19 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बे से तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची उरवा का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिसको आज स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर सकुशल बरामद कर अपहकरणकर्ता धीरज  को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धीरज बहेलिया जाति का है जो अपनी कथित पत्नी को फर्जी नेत्रहीन का रूप धारण कराकर रिक्शे मे बैठाकर जगह-जगह भीख मांग कर गुजारा करता  है। अभियुक्त ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्ची के दादा ने उसके साथ मारपीट एवं उसको अनावश्यक डांट दिया था, इसी कारण अभियुक्त द्वारा बच्ची का अपहरण किया गया था। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. धीरज पुत्र हरकेश निवासी मौ0 पठान टोला थाना पहासू बुलन्दशहर।