Saturday, October 19, 2019

एसडीएम व तहसीलदार ने तहसील परिसर में लगाई झाड़ू


*स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत लोगों को किया जागरूक*



 बिलग्राम हरदोई ।। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी रामविलास यादव व तहसीलदार अवनेंद्र शुक्ला ने तहसील परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति संदेश देकर लोगों को जागरूक किया । स्वच्छता ही सेवा के तहत तहसील परिसर में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों ने गंदगी युक्त स्थानों पर झाड़ू लगाई । साथ ही मौजूद सभी लोगों को अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रेरित किया। उपजिलाधिकारी रामविलास यादव ने कहा कि परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को स्वयं में जागरूकता लानी पड़ेगी और अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना होगा। तभी हम अपने नगर व तहसील को स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है। इसके बाद भी कुछ लोग सब कुछ जानते हुए भी गंदगी हटाने की कोई पहल नहीं करते हैं। यहीं कारण है कि लोग आपसी द्वेषभाव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को खो रहे हैं।


हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट