शहर में निराश्रित गौवंश घूमने के नियंत्रण न होने पर ईओ का स्पष्टीकरण
गौशाला भूमि चयन में शिथिलता पर सीवीओ तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस
विभागीय कार्यो में शिथिलता पर एआर कोपरेटिव का स्पष्टीकरण
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण के निर्देश
बुलन्दशहर :-जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की साप्ताहिक समीक्षा व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति तथा 50 लाख से बड़े निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप समयानुसार अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने शहर में निराश्रित गौवंशों के घूमने पर नियंत्रण न कर पाने पर ईओ नगर पालिका बुलन्दशहर डाॅ0 पंकज सिंह को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके अतिरिक्त निराश्रित गौवंशों के लिए गौशाला भूमि चयन में शिथिलता पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।
विभागीय कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न लाने पर एआर कोपरेटिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बीएलओ के कार्य में रूचि न लिये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसी कार्यकात्रियों को चिन्हित करते हुए उनके मानदेय की कटौती कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए सत्यापन कार्य को इस माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित सह जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि डाटा फीडिंग के लिए प्रतिदिन 10 आॅपरेटर लगाकर कार्य को पूर्ण कराये।
बैठक में आईजीआरएस पर जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अन्तर्गत जनशिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा डिफाल्टर होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित उप कृषि निदेशक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, बीएसए का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, रवीन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक सर्वेश चन्द्र, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ अमरजीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, आरईएस, डीएसओ के0बी0 सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।