स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिशासी अधिकारी व् स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
बिलग्राम-हरदोई
बिलग्राम नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने जिला अधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा के नाम से रैली का आयोजन अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा द्वारा नगर पालिका परिषद बिलग्राम के नेतृत्व में किया गया।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रैली का नाम स्वछता ही सेवा के नाम से निकली गयी जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।रैली नगर पालिका से चौराहा सदर बाजार पीपल चौराहे उसके बाद बस्ती में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता प्रति प्रेरित किया और उनसे अपील की गई कि स्वच्छता का खास ख्याल रखें क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है । ई.ओ. उमेश कुमार मिश्रा ने साथ ही सब दुकानदारों से पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने के लिए कहा गया व सड़क पर गंदगी न फैलाने के प्रति पालिका का सहयोग करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई।इस रैली में नगर के अलावा अन्य सम्मानित व्यक्तिओं ने रैली में भाग लिया साथ में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के अलावा लकी गुप्ता कादिर विनय आदि लोग मौजूद रहे। वही एक रैली आर एन एंटर कॉलेज के बच्चो के द्वारा भी निकली गयी जिसमे स्कूल के बच्चो के साथ साथ अद्यापको ने भी भाग लिया और झाड़ू लगाकर स्वछता सन्देश दिया स्कूली बच्चो के हाथ में स्वछता संबंधी एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बंनाने जैसे छोटे छोटे बैनर दिखे ।सभी बच्चे मास्क लगाकर हाथो में बैनर लेकर एक कतार में निकल रहे थे ।