Monday, October 28, 2019

जहांगीराबाद गौ माताओं के साथ एक अनोखे तरीके से मनाई दिवाली


जहांगीराबाद मे जहाँ लोग अपने घर को सजाने मे लगे वही  गौ सेवक नीरज शर्मा ने गौ शाला को दुल्हन की तरहा सजाया और गौ शाला मे बड़े ही धूम धाम से दीवाली मनाई 
जहाँ  सबसे बड़े त्यौहार पर लोग अपने घर को सजावट करतेे हैं वहीँ  कान्हा गौ शाला जहांगीराबाद को  दुल्हन की तरह सजाया गया गाय माता  को मिठाई भी खिलाई साथ ही नीरज शर्मा ने  बताया कि नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी , नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सूरज भान माहुर  व् पशु चिकित्सा  अधिकारी डॉ अंकुर चौहान की देख रेख मे गौ शाला का संचालन किया जा रहा है ।
डॉ अंकुर चौहान द्वारा प्रतिदिन गौ माताओ का चिकित्स्य परीक्षण भी किया जाता है । समय समय पर अधिशासी अधिकारी व् नगर चेयरमेन द्वारा गौ शाला का निरीक्षण किया जाता है। 
नीरज शर्मा ने बताया कि उनको गौ माता के बीच मे ही आराम मिलता है  और शांति का एहसास होता है यह ही उनका घर परिवार है।
वहाँ मौजूद नीरज शर्मा व गजेंद्र सिंह  गौरव लोधी रवि, प्रसांत, भूपेंद्र , कालू सिंह पप्पू सिंह आदि लोग  मौजूद रहे ।
पत्रकार वसीम सैफी