बुलन्दशहर:-जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शिवकुमार अग्रवाल इन्टर काॅलेज, जहांगीराबाद में 04 दिवसीय 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालीय कुश्ती के प्रथम दिवस पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया। उन्होंने प्रदेश के समस्त मण्डलों से आये विभिन्न भार वर्ग के खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए ईमानदारी से खेलते हुए खेल में अपना भविष्य सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खेल को खेल भावना से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो प्रतिभागी विजयी होने के लिए अपना पूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन विजयी कोई एक ही होता है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी विजयी नहीं हो पाते हैं वह भविष्य में विजय प्राप्त करने के लिए और कड़ी मेहनत कर विजय प्राप्त कर सकते है।
काॅलेज द्वारा तैयार किया गया विद्यावैल एप को लांच करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति, हाॅमवर्क, शिकायतें किया जाना एवं स्थिति के संबंध में जानकारी तथा अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हो सकेगी और यह एप एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित मन्दिर, पार्क एवं हरियाली की भी प्रशंसा करते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल एवं प्रबन्धक की विशेष सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल बच्चों के विकास के लिए अति आवश्यक है। खेलों के माध्यम से बच्चे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते है। प्रतियोगिता में उ0प्र0 के 18 मण्डलांे एवं दो स्पोट्र्स काॅलेज के 960 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई।
जिलाधिकारी ने आगरा एवं प्रयागराज मण्डल की 50 किलोग्राम भार की बालिका खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का फाइटों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीआईओ आर0के0 तिवारी एवं जनपद के विभिन्न काॅलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।