Wednesday, October 16, 2019

करवा चौथ की खरीदारी से गुलजार हुए बाजार व्यापारियों के चेहरे पर खुशी


बिलग्राम:- नगर में करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए सुहागिनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुहागिनें खुद को संवारने की कवायद में जुट गई है। हाथों पर किस डिजाइन की मेंहदी रचानी है, सोलह श्रंगार में क्या-क्या पहनना है और वेशभूषा कैसी रखनी है, इसे लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है
करवा चौथ के लिए मेंहदी, कपड़े व पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। सोमवार को भीड़ उमड़ने से बाजार में खासी गहमा-गहमी रही पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का त्योहार 17 अक्तूबर को मनाया जाना है। करवा चौथ पर सुहागिनें दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं। शाम को सोलह श्रंगार करने के बाद सज-संवरकर सुहागिनें पूजा करती हैं।
चंद्रोदय होने पर छलनी में पति का चेहरा देखते हुए आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करती हैं। समय के साथ करवा चौथ भी आधुनिक होता जा रहा है। इसे देखते हुए बाजारों में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार की सामग्री, पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। इस बार के करवा चौथ को खास बनाने के लिए सुहागिनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है बुधवार को महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी तो कुछ मेंहदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन तलाश करती नजर आई। सराफ और साड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी। शहर के मुख्य सदर बाजार में बुधवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से कई बार जाम की स्थिति बन गई।
यातायात कर्मियों को हालात सामान्य करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी देर शाम तक महिलाएं खरीदारी करने में मशगूल रहीं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है।
ग्राहकों को भा रहे चांदी के करवे
ग्राहकों की पसंद और चलन को देखते हुए स्वर्णकारों ने भी फैशन को वरीयता दी है। बाजार में नई डिजाइन की पायल, बिछुए व मंगलसूत्र महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं।
स्वर्णकार बताते हैं कि चांदी के बने करवा भी ग्राहकों को खूब भा रहे हैं। चांदी के करवा 4 हजार से लेकर 10 हजार कीमत तक उपलब्ध हैं। उधर, चूड़ियों की खरीदारी के साथ सुहाग संबंधी व पूजा सामग्री की दुकानों पर भी महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही व काँस की तीली करवाचौथ कलैंडर चूड़े चूड़े शकर खिलौने गटिया व हलवाई की दुकान पर इमारती जलेबी व अनेक मिस्ठान की बिक्री तेजी से होती दिखाई दी व आदि सामग्री बिकती दिखी


निशांत शुक्ला की रिपोर्ट