Saturday, October 19, 2019

खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी से नगर के मिलावट खोरो के छूटे पसीने


 


*पाली(हरदोई)*  उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के क्रम में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम के नगर में पहुंचते ही अधिकतर दुकानदार अपना शटर  गिरा कर भागते नजर आए वहीं जांच टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों से बादाम और खोया का सैंपल लिया



दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नगर के बाजार मिलावटी खाद्य सामग्री पट गए हैं लगातार मिलावट खोरी की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी पुलकित खरे ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को छापेमारी के निर्देश दिए थे शनिवार को खाद्य अधिकारी सतीश कुमार की अगुवाई में फूड इंस्पेक्टर अनिरुद्ध गंगवार अजय सिंह एवं घनश्याम वर्मा ने पाली नगर में छापेमारी कर नगर निवासी कमलेश गुप्ता के घर खोया स्टाक पर पहुंचकर सैंपल भरकर सतीश कुमार के मुताबिक यहां से टीम ने 20 से 30 किलो पड़ा हुआ खोया मौके पर ही नष्ट कर दिया वहीं जांच टीम चंद्रा ट्रेडर्स के यहां पहुंची जहां से बादाम का सैंपल लिया तब तक अन्य दुकानदारों को इसकी भनक लग गई और चंद मिनटों में ही सभी दुकानें बंद हो गई जिससे जांच टीम को वापस लौटना पड़ा मुख्य खाद्य अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा रूपापुर में नमस्ते इंडिया दूध का भी सैंपल भरा गया यहां मिला 120 लीटर से भी ज्यादा खराब दूध को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया हरपालपुर कश्मीर में जांच टीम ने आनंद फिलिंग सेंटर से दूध का सैंपल भरा खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट खोर में हड़कंप मच गया उधर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मिलावट घोड़ों के खिलाफ या अभियान लगातार चलता रहेगा उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएग।


हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट