Sunday, October 6, 2019

खुर्जा देवी मंदिर खुर्जा में अष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई

खुरजा, आज दिनांक 6 अक्टूबर 2019 को शरदीय नवरात्रि के आठवें दिन खुर्जा वाली मैया के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की उपासना पूर्ण विधि-विधान, लाल रंग के वस्त्र , तथा महागौरी को लालअनार, नारियल का भोग लगाकर किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता ने बताया कि आज 8 वर्ष की आयु की कन्या का पूजन किया गया। इनका ध्यान, स्मरण, पूजन भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है, इनकी कृपा मात्र से अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर जी ने बताया कि माता की भक्ति में ओत-प्रोत हो कर तथा अखंड दीप के साथ दर्शन- पूजन करने से धन- धान्य, पुत्र- पोत्र का सौभाग्य प्राप्त होता है।
मंदिर की व्यवस्थाओं में मंदिर के प्रबंधक श्री आनंद स्वरूप गोविंलजी, आजीवन सचिव डॉ मोहनलाल जी,  अध्यक्ष अजीत मित्तल जी, रोहित अग्रवाल, महाराजा अनिल अग्रवाल, सुशील मित्तल, महेश भार्गव, श्याम नारायण , समाजसेवी प्रेम प्रकाश अरोड़ा, डीसी गुप्ता, प्रमोद वर्मा, सुशील गोयनका, सुनील गुप्ता आड़ती,  पंडित राजकुमार कौशिक, एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा, कैलाश शर्मा, मोहित यादव उर्फ मूला, प्रदीप राणा, गिरधारी लाल सिंह, राधे, भुवनेश शर्मा आदि लगे रहे।


खुर्जा से कैलाश गुप्ता की खास रिपोर्ट