बुुुलंंदशहर:-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 जुआरियों को ग्राम कुच्छेजा से 2470 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1- आरिफ पुत्र अजीज निवासी ग्राम अडौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
2- अशोक पुत्र विजयपाल सिंह निवासी कुच्छेजा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
3- सईद पुत्र अजीज निवासी उपरोक्त।
4- धर्मेन्द्र पुत्र इतवारी सिंह निवासी उपरोक्त।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-822/2019 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।