Thursday, October 24, 2019

क्षत्रिय महासभा के द्वारा दीपावली मिलन वरिष्ठ वृद्धजन वह पत्रकारों को किया सम्मानित


मुरैना-: क्षत्रिय महासभा कैलारस के द्वारा आज कैलारस  राधिका पैलेस मैं दीपावली मिलन एवं वरिष्ठ वृद्धजनों व समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई क्षेत्रों से चल कर आये काफी  छत्रिय समाज के  वरिष्ठ  वृद्धजन व समाजसेवी लोगों का  क्षत्रिय महासभा कैलारस के द्वारा शाँल श्री फल स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया  वह काफी क्षत्रिय समाज  के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम   मैं पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार लोकेंद्र सिंह कोढेरा आदि ने मंच के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया और आपस में भाईचारा बनाकर सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने की बात कहीं वही इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह आर्य सहित कई पत्रकारों को पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार  के द्वारा साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मंच का सफल संचालन पूर्व बीआरसी दफेदार सिंह सिकरवार के द्वारा किया गया।


मुरैना से हाकिम सिंह आर्य रिपोर्ट