स्वाट व थाना स्याना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत 03 अंतर्जनपदीय पशु लुटेरों को मैजिक गाड़ी, 04 भैंस, 02 बछड़े व 03 तमंचे, 08 कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया।दिनांक 20/21/08/19 की रात्रि में थाना रामघाट क्षेत्र में भैंस लूट की घटना घटित हुई थी जिसके संबंध में मुअसं-113/19 धारा 395/397 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 28/8/19 को 03 अभियुक्त भूरा, नुरुद्दीन व नईमुद्दीन को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया था। विगत रात्रि मे स्वाट व थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर अभियुक्तो को अवैध असलाह आदि सहित सिम्भावली-अनूपशहर पटरी से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। दिनांक 06-10-19 की रात्रि में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशादेही पर थानाक्षेत्र रामघाट से लूटी गई 04 भैंस व 02 बछड़ों को मेरठ से बरामद किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*अभियुक्तों का नाम पता-*
(1) शहनवाज पुत्र हनीफ निवासी नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़ हाल निवासी हरोडा रोड सिम्भावली।
(2) सोनू कुरैशी पुत्र मेहरबान निवासी उपरोक्त
(3) अंकुर जातव पुत्र सतीश सिंह मोहल्ला आदर्श नगर तहसील के पीछे क़स्बा व थाना कोतवाली नगर हापुड़
*बरामदगी-*
(1) थाना रामघाट से लूटी 4 भैंस क़ीमत करीब चार लाख रुपए रुपये
(2) टाटा मैजिक ACE न0- यूपी-15डीटी-7809
(3) 3 तमंचा 315 बोर व 08 कारतूस