Wednesday, October 16, 2019

तीन तलाक देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश


          बुलंदशहर:- महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दूसरी शादी कर पहली पत्नी को तीन तलाक दिये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए।
एक प्रकरण में पति द्वारा शिकायत की गई कि उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित करती है, इस पर महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह पत्नी को बुलाकर पूरे मामले को लेकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पिछली जनसुनवाई के प्रकरणों में से अधिकतर मामलों का निस्तारण करा दिया है, लेकिन एक प्रकरण में सिकंद्राबाद पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही न करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी प्रकट की गई और मा0 सदस्य ने प्रकरण में पूरी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज की जनसुनवाई में कुल 10 पीड़ित महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, जिनको संबंधित थानाध्यक्ष, अधिकारियों को सौंपते हुए अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में क्षेत्राधिकारी दीक्षा सिंह,  शहर कोतवाल अरुण राय, महिला थानाध्यक्ष, प्रभारी सीएमओ, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्रपाल सिंह, महिला समाख्या की प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।